धनबाद: अमन सिंह गैंग ने गोविदपुर की महिला व जमीन कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी,FIR

कोयला राजधानी धनबाद के इंडस्ट्रलिस्ट व बिजनसमैन को  रंगदारी के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। इससे कारोबारी दहशत में हैं। जेल में बंद अमन सिंह व सुजीत सिन्हा गैंग के नाम रंगदारी के लिए कॉल किेये जा रहे हैं।

धनबाद: अमन सिंह गैंग ने गोविदपुर की महिला व जमीन कारोबारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी,FIR
  • होटवार जेल से अमन ने फिंस्टम ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर से मांगे 50 लाख
  • धनबाद के 14 बिजनसमैन को अमन व सुजीत सिन्हा गैंग के नाम आये हैं कॉल

धनबाद। एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में आरोपित शूटर अमन सिंह व  सुजीत सिन्हा गैंग की ओर से कोयला राजधानी धनबाद के इंडस्ट्रलिस्ट व बिजनसमैन को  रंगदारी के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं।शूटर अमन सिंह व सुजीत सिन्हा गैंग के नाम पर गोविदपुर की एक महिला विमला देवी को और जमीन कारोबारी मंजीत सिंह को भी धमकी मिली है। विमला देवी और मंजीत सिंह से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले में अमन सिंह और उसके गुर्गों के खिलाफ गोविदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गयी है। 

बताया जाता है कि महिला की एक जमीन को मंजीत सिंह खरीद रहे थे। इसका एग्रीमेंट भी हो गया था। बाद में महिला ने जमीन बेचने से मना कर दिया था।  इसके पहले भी अमन गैंग ने गोविदपुर के पेट्रोल पंप संचालक कादिर अंसारी से भी रंगदारी की मांग की थी।  डराने के लिए  अमरपुर स्थित सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की थी। पुलिस इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजी है। हलांकि पुलिस गैंग के मास्टरमाइंड तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।

फिंस्टम ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को मिली बॉडीगार्ड

अमन सिंह के नाम पर फिंस्टम ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमेय विक्रमा से भी 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है। रंगदारी नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी है। मामले में अमेय विक्रमा ने धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को कंपलेन की है। विक्रमा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विक्रमा को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दी है।जेल से धमकी भरे कॉल व रंगदारी की सूचना पर पुलिस गंभीर है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की जांच अब तक जो एवीडेंस मिले हैं उसके अनुसार क्रिमिनलों ने टेकेनीक का यूज करते हुए रंगदारी मांगने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग किया है जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है वह इराक का निकला है। विदेशी नंबर मिलने के बाद पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। 

हवा में तीर मार रही है एसआइटी, रिजल्ट जीरो

जेल में बंद अमन सिंह व सुजीत सिन्हा गैंग के नाम कोयलांचल में रंगदारी के लिए लगातार कॉल किेये जा रहे हैं। बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार रांची से अमन सिंह के नाम पर लगभग 16 लोगों से रंगदारी की मांग की गई है। लगभग एक माह से पुलिस अमन सिंह गैंग को ढूंढ रही है। इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि यूपी निवासी अमन सिंह धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में आरोपित है। वह धनबाद जेल में बंद था। जेल के अंदर से ही रंगदारी का धंधा शुरू किया तो उसे रांची के होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया गया। होटवार जेल में शिफ्ट होने के बाद अमन ने सुजीत सिन्हा गैंग से गठजोड़ रंगदारी की दुकान चला रहा है। कभी मोबाइल फोन, तो कभी मैसेज और वाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांग रहा है। गैंग की ओर से लगातार मांगी जा रही रंगदारी व धमकी से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है। कारोबारी के साथ-साथ पुलिस भी अनहोनी की आशंका से भयभीत नजर आ रही है।