Ranchi Land Scam Case : IAS अफसर छवि रंजन को Jharkhand गवर्नमेंट ने किया सस्पेंड

झारखंड गवर्नमेंट ने 2011 बैच के IAS अफसर व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन को सस्पेंड कर कर दिया है। छवि रंजन को दो दिन पहले ईडी ने अरेस्ट किया था। वह अबी ज्यूडिशियल कस्टडी में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में बंद हैं। 

Ranchi Land Scam Case : IAS अफसर छवि रंजन को Jharkhand गवर्नमेंट ने किया सस्पेंड
IAS अफसर छवि रंजन (फाइल फोटो)।
  • दो दिन पहले ED ने अरेस्ट कर भेजा है जेल

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 2011 बैच के IAS अफसर व व समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन को सस्पेंड कर कर दिया है। छवि रंजन को दो दिन पहले ईडी ने अरेस्ट किया था। वह अबी ज्यूडिशियल कस्टडी में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में बंद हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar : नालंदा में भीषण रोड एक्सीडेंट, शादी के सात घंटे बाद दुल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, फैमिली में मचा कोहराम


सोमवार से छह दिनों के ईडी रिमांड पर छवि रंजन
जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिं ग के तहत जांच कर रही ईडी अगले छह दिनों तक छवि रंजन पूछताछ भी करेगी। कोर्ट ने उन्हें छह दिनों की ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। IAS छवि रंजन की शनिवार की रात भी जेल में ही गुजरी। उन्हें ईडी छह दिनों की रिमांड पर रविवार को जेल से ले जायेगी। ईडी उनसे आगामी 12 मई तक ही पूछताछ करेगी। 
ईडी छह दिनों की रिमांड अवधि में उनसे उनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी लेगी।छवि रंजन को शुक्रवार को ही ईडी के जज दिनेश राय की स्पेशल कोर्ट के आदेश पर ज्यूडिशियल कस्टडी में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया था। शनिवार की रात भी उनकी जेल में ही गुजरी है। 
कई बिंदुओं पर अब होगी छवि रंजन से ईडी की पूछताछ
छवि रंजन ने जमीन घोटाले में और किसका-किसका सहयोग लिया, उन्हें यह जालसाजी करने के लिए और किसने प्रेरित किया, किसके आदेश पर उन्होंने आर्मी के कब्जे वाली जमीन जगतबंधु टी इस्टेट के संचालकों को रजिस्ट्री करवाई। इसके लिए पद का दुरुपयोग किया, कौन-कौन से बड़े पॉलिटिकल  उनके इस कुकृत्य में सहायोगी रहे, इन सभी बिंदुओं पर अब ईडी डिटेल जानकारी लेगी।
विष्णु अग्रवाल आठ मई को होंगे छवि रंजन के सामने
रांची के रियल इस्टेट कारोबारी विष्णु अग्रवाल से भी ईडी आठ मई को पूछताछ करेगी। विष्णु अग्रवाल को ईडी ने समन किया था। ईडी ऑफिस में अब आठ मई को छवि रंजन के सामने विष्णु अग्रवाल भी होंगे। ईडी आमने-सामने सभी बिंदुओं पर एक-दूसरे के बयान का सत्यापन करायेगी।
छवि रंजन को कराया था गोवा का लग्जरी टूर
विष्णु अग्रवाल को छवि रंजन ने विवादित जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री में कैसे सहयोग किया, इसके बदले में उन्हें क्या-क्या लाभ मिला, इन सभी बिंदुओं पर आमने-सामने पूछताछ होगी। विष्णु अग्रवाल ने छवि रंजन का गोवा टूर करवाया था और उनके रहने-खाने की व्यवस्था गोवा के एक महंगे रिसार्ट में कराया था। इसका सबूत पहले ही ईडी को मिल चुका है। अब इसका आमने-सामने सत्यापन भी कराया जायेगा।

राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद पर FIR की अनुशंसा
जमीन घोटाले में ईडी ने बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के विरुद्ध FIR दर्ज करने की भी अनुशंसा राज्य सरकार से कर दी है। भानु प्रताप प्रसाद को पूर्व में ही ईडी ने अरेस्ट किया था। छानबीन में उनके आवास से भारी संख्या में सरकारी दस्तावेज, फर्जी डीड आदि मिले थे। जांच के दौरान 17 सरकारी रजिस्टर व नकदी भी मिले थे। आधा दर्जन से अधिक बक्सों में हजारों सरकारी कागजात मिले थे। इन सभी कागजातों की जांच चल रही है।