रांची: बाल सुधार गृह में सर्च के दौरान मिले आपत्तिजनक सामान, बंदियों की शराब, गांजा और सिगरेट पीते वीडियो वायरल 

राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बंद बाल बंदियों की शराब, गांजा और सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। वीडियो सामने आते ही मंगलवार को पुलिस और डालसा की टीम ने रिमांड होम में रेड की। रेड में यहां से आपत्तिजनक सामान मिले हैं। 

रांची: बाल सुधार गृह में सर्च के दौरान मिले आपत्तिजनक सामान, बंदियों की शराब, गांजा और सिगरेट पीते वीडियो वायरल 

रांची। राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बंद बाल बंदियों की शराब, गांजा और सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हुई है। वीडियो सामने आते ही मंगलवार को पुलिस और डालसा की टीम ने रिमांड होम में रेड की। रेड में यहां से आपत्तिजनक सामान मिले हैं। 

सिटी एसपी सौरभ, नोडल अफसर कर्नल जेके सिंह और एसडीएम के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया। पूरे कैंपस की तलाशी ली गई। इस दौरान वहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हुई कि वायरल वीडियो रिमांड होम में मनाया गया बर्थ डे पार्टी का ही है। टीम ने उन बाल कैदियों से भी पूछताछ की, जिनका शराब व सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

टीम ने बाल बंदियों से पूछा कि वे मोबाइल व शराब और सिगरेट आदि कहां से लाते हैं। उन्हें कौन लाकर देता है। उनके पास कैसे पहुंचता है। निरीक्षण टीम ने रिमांड होम के अफसरों से भी पूछताछ की। बाल कैदियों से मिलने वाले आते हैं तो वे क्या लेकर आते हैं। उन्हें क्या देते हैं, इसकी जांच होती है कि नहीं। निरीक्षण टीम ने रिमांड होम में तैनात पुलिसकर्मियों से लिखित जवाब भी मांगा है।

रिमांड होम में हुई थी बर्थडे पार्टी, वीडियो हुई वायरल

डुमरदगा स्थित रिमांड होम की वायरल वीडियो वहीं मनाई गई एक बर्थडे पार्टी की है। इस वीडियो को बाल कैदियों ने तीन मई को रिमांड होम कैंपस में ही बनाया था। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। सिटी एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में जिन बंदियों की फोटो आई है, उन सब से पूछताछ की गई है। इस दौरान पता चला कि तीन मई को एक बाल कैदी का बर्थ डे था।उसने वार्ड में बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था। इसमें शराब, गांजा समेत अन्य चीजें मंगवाई गई थी। इसमें सभी कैदियों को आमंत्रित किया गया था। पार्टी रातभर चली थी। सबने शराब का सेवन किया था। इसी जून माह में बेल पर वह रिमांड होम से बाहर निकला। पांच जून को उसी ने इस वीडियो को वायरल किया। रांची पुलिस को आठ जून को वीडियो मिला। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई।