रांची: मोरहाबादी गैंगवार मामले में पांच क्रिमिनल्स अरेस्ट, कई आर्म्स बरामद

झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास गैंगवार में हुई फायरिंग में एक की मौत व दो लोगों की जख्मी होने के मामले में सोमवार को पुलिस ने पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से कई आर्म्स भी बरामद हुए हैं। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेस में दी।

रांची: मोरहाबादी गैंगवार मामले में पांच क्रिमिनल्स अरेस्ट, कई आर्म्स बरामद

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास गैंगवार में हुई फायरिंग में एक की मौत व दो लोगों की जख्मी होने के मामले में सोमवार को पुलिस ने पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से कई आर्म्स भी बरामद हुए हैं। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेस में दी।

झारखंड: प्रदीप बालमुचू और सुखदेव भगत की कांग्रेस में घर वापसी, प्रदेश प्रभारी बोले- पार्टी होगी और मजबूत

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। चार अलग-अलग टीम बनाकर रांची समेत अन्य स्टेट व टाउन में रेड की गयी। एसआईटी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया। इन क्रिमिनलों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के गया के खीजसराय से ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश, कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के इकबाल नगर निवासी सोनू कुरैशी और अंतरी पुलिस स्टेशन एरिया के टेटुआ निवासी रविश भारद्वाज उर्फ रविनंद भारद्वाज को अरेस्ट किया गया है। रविश कुमार वर्तमान में रांची के खेलगांव स्थित गाढ़गांव में दीपक वर्णवाल के घर में किरायेदार के रूप में रह रहा था। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के सुजानपुर पुलिस स्टेशन एरिया के संदीप कुमार और रांची जिला के बरियातु पुलिस स्टेशन एरिया एदलाहतु निवासी बिट्टू खान को अरेस्ट किया गया है। एसआईटी ने अरेस्ट किये गये पांचों क्रिमिनल के पास से एक कट्टा, दो पिस्टल, 6 गोली और बाइक को बरामद किया है।

मोरहाबादी स्थित गुटखा चौक के बाहर  27 जनवरी, 2022 को गैंगवार में फायरिंग हुई थी। इसमें दो बाइक सवार पांच क्रिमिनलों ने कार पर सवार तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।इसमें कुख्यात कालू लामा की मौत हो गयी थी, जबकि उसका भाई राजू लामा और सहयोगी शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में लालपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज हुआ था।

एसआईटी के मेंबर
एसआईटी में रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार, साइबर डीएसपी यशोधरा, लालापुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार, डेली मार्केट थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, बरियातु थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद आदि शामिल थे।