सिद्धू को पंजाब का CM बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार, प्रियंका व राहुल अनुभवहीन:अमरिंदर

पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को नवजोत सिंह सिंह सिद्धू के साथ-साथ राहुल व प्रियंका गांधी पर निशाना साधा हैउन्होंेने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि सलाहकार उनको गलत सलाह देकर भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवजाेत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकेंगे। उनका सीएम बनना पंजाब के लिए खतरा होगा।

 सिद्धू को पंजाब का CM बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार, प्रियंका व राहुल अनुभवहीन:अमरिंदर

चंडीगढ़। पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को नवजोत सिंह सिंह सिद्धू के साथ-साथ राहुल व प्रियंका गांधी पर निशाना साधा हैउन्होंेने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि सलाहकार उनको गलत सलाह देकर भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवजाेत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकेंगे। उनका सीएम बनना पंजाब के लिए खतरा होगा।

प्रोफेसर योगेश सिंह बने दिल्ली यूनिवर्सिटी वीसी, नीलिमा गुप्तात बनी सागर यूनिवर्सिटी की vc
सोनिया गांधी को तीन सप्तांह पहले ही दी थी इस्तीोफे की पेशकश
उन्होंरन साधते हुए और उनको किसी हालत में पंजाब का सीएम न बनने देने की बात कही। कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए हर तरह का प्रयास करेंगे। इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।कैप्टन ने कहा कि उन्होंथने सानिया गांधी से तीन सप्तानह पहले भी इस्तीाफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंंने पद पर बने रहने को कहा था। 
उन्होंने राहुल और प्रियंका को अनुभवहीन बताते हुए आगे कहा कि प्रियंका और राहुल (गांधी भाई-बहन) मेरे बच्चों की तरह हैं ... यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। मैं आहत हूं। उन्होंने कहा कि वे दोनों बच्चे काफी अनुभवहीन हैं और उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि  पिछले दिनों कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिय़ा था। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया है।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हुए हैं और भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा,'आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा।' सिंह ने साफ किया कि वह अपनी उम्र को बाधा नहीं मानते हैं। 
कैप्टन पर एक्शन लेगी कांग्रेस?
कैप्टन अमरिंदर ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को अनुभवहीन बताया और कहा कि उन्हें उनके सलाहकार गुमराह कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर नवजोत सिंह सिद्धू को न तो जीतने देंगे और न ही उन्हें सीएम बनने देंगे। कैप्टन ने आज सिद्धू पर अटैक कर और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी का जिक्र कर कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर दिखा दिए।
अमरिंदर सिंह ने कहा, 'प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं। इसका पटाक्षेप ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं व्यथित हूं।' उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं तीखे तेवर दिखाते एमएलए को विमान से गोवा या अन्य स्थान पर नहीं ले गया। इस तरह से मैं काम नहीं करता। मैं तिकड़मबाजी नहीं करता। सब  जानते हैं कि यह मेरा तरीका नहीं है।उन्होंने कहा कि वह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद पर पहुंचने से रोकने के लिए पूरी ताकत से कोशिश करेंगे।  वह ऐसे 'खतरनाक व्यक्ति' से देश को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) अध्यक्ष (सिद्धू) की हार सुनिश्चित करने के लिए वह मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां तक कहा था कि वह पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और शानदार जीत के बाद किसी दूसरे के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा,'लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए मैं लड़ूंगा।पूर्व मुख्यमंत्री ने गुप्त रूप से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर उन्हें 'अपमानित' करने पर कड़ा विरोध जताने की बात कही।'
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हुए हैं और भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा।'' सिंह ने साफ किया कि वह अपनी उम्र को बाधा नहीं मानते हैं।' बता दें कि बीते दिनों भी अमरिंदर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मगर अब सवाल यह है कि कांग्रेस करेगी क्या। अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर अगर कांग्रेस कैप्टन के खिलाफ कुछ एक्शन लेती है तो कहीं बैकफायर न कर जाए। ऐस में देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस कैसे कैप्टन के तेवर की धार को कम करती है।