ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक की कोर कैंपेन टीम का सदस्य प्रज्ज्वल ऋषि का है सिंदरी से नाता

ब्रिटेन ने नये पीएम भारतीय मूल के ऋषि सुनक के कोर टीम का मेंबर है 19 वर्षीय प्रज्ज्वल पांडेय का झारखंड के धनबाद सिंदरी से नाता रहा है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत प्रज्ज्वल ऋषि सुनक की कोर कैंपेन टीम का सदस्य चुना गया। चुनाव में सुनक की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक की कोर कैंपेन टीम का सदस्य प्रज्ज्वल ऋषि का है सिंदरी से नाता
  •  दूसरा भारतीय बना कंजरवेटिव पार्टी का खेवनहार
  • ब्रिटिश संसद में प्रज्ज्वल ने यूथ पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में भी दिया है भाषण

धनबाद। ब्रिटेन ने नये पीएम भारतीय मूल के ऋषि सुनक के कोर टीम का मेंबर है 19 वर्षीय प्रज्ज्वल पांडेय का झारखंड के धनबाद सिंदरी से नाता रहा है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत प्रज्ज्वल ऋषि सुनक की कोर कैंपेन टीम का सदस्य चुना गया। चुनाव में सुनक की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने ननिहाल में मनाया सोहराय पर्व,  कहा- बंद लिफाफे को बंद ही रहने दें

प्रज्ज्वल के दादा बागीश दत्त पांडेय पीडीआइएल सिंदरी से रिटायर हैं। बागीश दत्त पांडेय के बड़े पुत्र राजेश पांडेय का पुत्र है 19 वर्षीय प्रज्ज्वल पांडेय। प्रज्ज्वल ने चुनाव में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के 30 सदस्यीय कोर कैंपेन टीम का हिस्सा बनकर टैक्स, आय, शिक्षा, विदेश, डिफेंस नीतियों पर सुनक के विचार ग्रेट ब्रिटेन की जनता के बीच रखे और उन्हें खूब प्रभावित किया। प्रज्ज्वल पांडेय के पिता राजेश पांडेय ब्रिटेन में डिफेंस सेक्टर में कार्यरत हैं। माता मनीषा पांडेय ब्रिटेन में ही शिक्षिका हैं। प्रज्ज्वल की बडी बहन प्रांजल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं।

राजेश पांडेय ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि प्रज्ज्वल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के लिए रिकॉर्ड वोटों से निर्वाचित हुआ था। ब्रिटिश संसद में उसने यूथ पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में भाषण भी दिया है। उन्होंने बताया कि प्रज्ज्वल 2019 में चेम्सफोर्ड यूथ स्ट्रेटेजी ग्रुप का वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुआ। 2020 में वह एसेक्स क्लाइमेट एक्शन कमिशन का को चेयरमैन चुना गया। इस बीच ब्रिटेन के पीएम के चुनावके पहले कंजरवेटिव पार्टी ने कोर कैंपेन टीम के लिए आवेदन पत्र मांगा था। प्रज्ज्वल ने ऑनलाइन आवेदन किया और इस टीम के लिए उसका चयन हो गया। इसके साथ ही प्रज्ज्वल ऋषि सुनक की 30 सदस्यीय कोर कैंपेन टीम का सदस्य बन गया।

ब्रिटेन के प्रतिष्ठित नीति सलाहकारों के साथ किया काम

राजेश पांडेय ने बताया कि चुनाव में कैंपेनिंग के दौरान प्रज्ज्वल ने ऋषि सुनक के लिए देश के प्रतिष्ठित नीति सलाहकारों के साथ काम किया। बताया कि कैंपेन के दौरान प्रज्ज्वल को स्वयं ऋषि सुनक, ब्रिटेन संसद के सदस्य और मंत्रिमंडल के सदस्य दिशा-निर्देश देते थे। फिलहाल प्रज्ज्वल प्लस टू की पढ़ाई कर रहा है।  प्रज्ज्वल के कारण केवल ब्रिटेन, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीयों का झंडा बुलंद हो गया। सिंदरी में रह रहे दादा और अन्य स्वजन भी पोते की उपलब्धि से उत्साहित हैं।