पलामू : मनातू में माओवादियों ने की पोस्टरिंग, PLGA में भर्ती होने की अपील

पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन नक्सल प्रभावित पलामू जिले में मनातू पुलिस स्टेशन एरियाके चक्के बाजार में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है। पोस्टर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को माओवादियों अपना भर्ती केंद्र बताया है।

पलामू : मनातू में माओवादियों ने की पोस्टरिंग, PLGA में भर्ती होने की अपील

पलामू। पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन नक्सल प्रभावित मनातू पुलिस स्टेशन एरियाके चक्के बाजार में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है। पोस्टर के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को माओवादियों अपना भर्ती केंद्र बताया है।

झारखंड: छत्तीसगढ़ से चोरी के ज्वेलरी हेराफेरी के मामला, डीजीपी ने दिया सिमडेगा एसपी पर कार्रवाई का आदेश
उक्त पोस्टर भाकपा माओवादी जनमुक्ति छापेमारी सेना पीएलजीए के द्वारा फेंका गया है। माओवादियों पोस्टर चक्के बाजार इलाके में चिपकाया गया है। कई जगहों पर फेंका भी गया है। पोस्टर में माओवादियों ने लोगों से पीएलजीए में भर्ती होने की अपील की है।
माओवादियों ने लिखा है कि पीएलजीए में भर्ती होने के लिए लोग स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना आवेदन जमा करें। पोस्टरिंग की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। माओवादियों ने  जिस जगह पोस्टर चिपकाया है, उस जगह से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर ही पुलिस कैंप है।