पलामू: ED ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अभिजीत यादव एक करोड़ 30 लाख की जमीन जब्त की

ED ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव 23 डिसमिल जमीन (अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 30 लाख से अधिक) जब्त कर ली है। फरार चल रहे पांच लाख का इनामी माओवादी द्वारा संगठन के माध्यम से रंगदारी के रूप में पलामू जिले के छत्तरपुर पुलिस स्टेशन एरिया मेदिनीनगर अंचल नौडीहा बाजार में यह जमीन अर्जित की गयी थी। 

पलामू: ED ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अभिजीत यादव एक करोड़ 30 लाख की जमीन जब्त की

रांची। ED ने भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव 23 डिसमिल जमीन (अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 30 लाख से अधिक) जब्त कर ली है। फरार चल रहे पांच लाख का इनामी माओवादी द्वारा संगठन के माध्यम से रंगदारी के रूप में पलामू जिले के छत्तरपुर पुलिस स्टेशन एरिया मेदिनीनगर अंचल नौडीहा बाजार में यह जमीन अर्जित की गयी थी। 

ईडी ने मेदिनीनगर, छतरपुर और हरिहरगंज में एक साथ कार्रवाई की है। माओवादी की सारी संपत्ति पलामू जिले में ही है।मेदिनीनगर के शहर के वीआईपी इलाके में इसके दो प्लॉट हैं। छतरपुर में भी तीन प्लॉट जब्त किया गया है।बताया जाता है कि साल 2018 में पलामू पुलिस ने अभिजीत यादव के पास 1 करोड से अधिक संपत्ति का आकलन किया था. बाद में यूएपीए के तहत कई जगह की जमीन को जब्त किया गया था. फिर पूरे मामले को प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया गया।

जमीन को सरकारी संपति घोषित कर ईडी इसे नीलाम करेगी. मेदिनीनगर के अलावा छतरपुर, नौडीहा बाजार और हरिहरगंज में ईडी की टीम ने एक साथ कार्रवाई की. टीम में ईडी डायरेक्ट्रेट पटना के कई डिप्टी डायरेक्टर के अफसर शामिल थे।ईडी ने नौडीहा बाजार अंचल क्षेत्र के मौजा नावाटांड़ में आठ डिसमिल (अनुमानित बाजार मूल्य 48 लाख रूपये), छत्तरपुर के बारा में चार डिसमलि (अनुमानित बाजार मूल्य आठ लाख रूपये) और रामगढ़ में 3.75 डिसमिल (अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपये) में जब्त की है। मेदिनीनगर के निमियां में चार डिसमिल (20 लाख रूपये अनुमानित बाजार मूल्य) मेदिनीनगर के बैरिया तीन डिसमिल (अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रूपये) की जमीन जब्त की गयी है।

जोनल कमांडर की पत्नी के नाम है जमीन
सभी जमीन वर्ष 2015 में छत्तरपुर के बंधुडीह निवासी महावीर यादव की पत्नी गीता देवी के नाम से खरीद की गई थी।गीता देवी पलामू में सक्रिय भाकपा माओवादी उग्रवादी अभिजीत यादव उर्फ महावीर यादव की पत्नी है। उक्त भूमि का नामान्तरण दाखिल खारिज अभी तक नहीं हुआ है। बताया जाता है कि उग्रवादी की पत्नी के नाम निबंधित उक्त भूमि को हरिहरगंज थाना कांड संख्या 75/2017 एवं डीजीपी के आदेश के आलोक में यूएपीए की धारा 24 (ए) एवं 25 के प्रावधान के तहत अगले आदेश तक जब्त की गई है।उक्त जमीन की खरीद-बिक्री एवं दाखिल खारिज पर भी रोक लगाते हुए जिले के उपायुक्त ने नौडीहा बाजार, छत्तरपुर और मेदिनीनगर के सीओ को रिसीवर के रूप में प्रतिनियुक्त किया है जो उक्त भूमि के संरक्षक हैं। भूमि जब्ती के आदेश से संबंधित एक साइन बोर्ड भी वर्ष 2018 से उक्त भूमि पर लगी हुई है। इस पर जमीन का पूरा ब्योरा अंकित है.

55 से ज्यादा नक्सली कांड का आरोपी है अभिजीत
अभिजीत यादव झारखंड बिहार के बोर्डर एरिया में एक्टिव है।अभिजीत पर बिहार और झारखंड में 55 नक्सल हमले में संलिप्तता का आरोप है। उस पर झारखंड गवर्नमेंट ने पांच लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। अभिजीत ने वर्ष 2013 में 15 टीपीसी नक्सलियों की मर्डर कर दी थी। वर्ष 2016 में काला पहाड़ में लैंड माइंस विस्फोट कर सात जवानों की मर्डर कर दी थी। वर्ष 2017 में बिहार के औरंगाबाद और गया बोर्डर पर कोबरा की टीम पर हमला करने का भी उस पर आरोप है। इस हमले में 10 जवान शहीद हुए थे। हाल में पिपरा प्रमुख के पति मोहन गुप्ता की मर्डर करने का मुख्य आरोपी भी है।