पाकिस्तान: कराची के प्राइवेट बैंक में विस्फोट, 12 की मौत, नाले में बनी गैस ने उड़ाई बिल्डिंग!

पाकिस्तान के कराची टाउन के परचा चौक के नजदीक एक प्राइवेट बैंक के नीचे हुए ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट घायल 12 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इनमें चार लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है।

पाकिस्तान: कराची के प्राइवेट बैंक में विस्फोट, 12 की मौत, नाले में बनी गैस ने उड़ाई बिल्डिंग!

कराची। पाकिस्तान के कराची टाउन के परचा चौक के नजदीक एक प्राइवेट बैंक के नीचे हुए ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है। इस विस्फोट घायल 12 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इनमें चार लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है।

Gangs Of Wassepur: फहीम के साला के बेटे को धमकी, मैं प्रिंस खान..मरेगा रे तु जरूर मरेगा,जैसे नन्हे को मारे वैसे तुम्हें भी मारेंगे
नाले में धमाका, मलबे में दबे हैं कई लोग
पारचा चौक इलाके में सीवेज सिस्टम में हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोगों के मलबे में दबे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और बचाए दल के अफसर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने कहा कि विस्फोट कराची के बंदरगाह शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की बिल्डिंग के नीचे नाले में हुआ। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट नाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस किस कारण लीक हुआ, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया था।

कई घायल लोग आइसीयू में एडमिट

ट्रामा सेंटर कराची में डां साबिर मेमन ने कहा कि 10 लोग मारे गये हैं।  13 अन्य घायल हो गये, कम से कम तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि कई घायलों को ICU में भेजा गया है। जोखियो ने कहा कि ब्लास्ट की वजह से पास की बिल्डिंग की खिड़कियां टूट गईं। पास में खड़ा एक वाहन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। शहर में कई सीवेज चैनलों को ठक दिया गया है। इनमें ज्यादातर अवैध रूप से बनाये गये हैं। 
नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट?
पुलिस अधिकारी जफर अली शाह ने जानकारी दी है कि विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के नीचे एक नाली में हुआ। जिसे कैंपस खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले को साफ किया जा सके। शाह ने कहा कि विस्फोट में बैंक की बिल्डिंग और पास का एक पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसा संदेह है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ।पुलिस प्रवक्ता ने बाद में बताया है कि विस्फोट स्थल की जांच के लिए एक बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया था। स्क्वाड द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ब्लास्ट के पीछे का कारण निर्धारित किया जा सकता है।