Narendra Modi: YouTube पर PM नरेन्द्र मोदी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले लीडर बने, हासिल की 20 मिलियन सब्सक्राइबर

पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता वर्ल्ड में डंका बज रहा है। नरेद्र मोदीनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर यानी दो करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। ऐसा होने से मोदी ने यूट्यूब पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

Narendra Modi: YouTube पर PM नरेन्द्र मोदी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले लीडर बने, हासिल की 20 मिलियन सब्सक्राइबर
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।
  •  दो करोड़ का आकंड़ा पार करने वाले बने वर्ल्ड के पहले लीडर बने

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता वर्ल्ड में डंका बज रहा है। नरेद्र मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर यानी दो करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand के IPS प्रिया दुबे के हसबैंड संतोष कुमार को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, प्री मिच्योर रिटायरमेंट के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक हाई कोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट से मांगा जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर यानी दो करोड़ का आकंड़ा पार करने वाले वर्ल्ड के पहले लीडर बन गये हैं। वे वर्ल्ड के पहले ऐसे नेता बन गये हैं, जिनके पास ये कीर्तिमान है। पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 20 लाख से भी ज्यादा लोग जुड़े हैं। इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के संबोधनों की वीडियोज अपलोड की जाती हैं।  ही लाइव प्रसारण भी इस चैनल पर देखने को मिल जाता है। पीएम मोदी देश-दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं वहां का संबोधन इस चैनल पर देखा और सुना जा सकता है।

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 23 हजार वीडियो शेयर किये गये हैं। सबसे पहले चैनल पर 12 साल पहले वीडियो अपलोड किया गया था।यूट्यूब चैनल के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की अच्छी मौजूदगी है। पीएम मोदी के X (Twitter) पर 94 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं  इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन फॉलोअर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर हैं।
पीएम मोदी वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। हाल ही में आई विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने टॉप स्थान प्राप्त किया है। दिसंबर महीने की शुरुआत में मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।