धनबाद में एक जून को 44 नये कोरोना संक्रमित मिले, 67 स्वस्थ हुए, एक की मौत

धनबाद जिले में मंगलावर एक जून को 44 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 67 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज एक की मौत हो गयी है। 

धनबाद में एक जून को 44 नये कोरोना संक्रमित मिले, 67 स्वस्थ हुए, एक की मौत
  • तीन जून से 18+ के लाभार्थी ले सकेंगे कोरोना वैक्सीन,दो जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद करा सकते हैं स्लॉट बुक
  • धनबाद और झरिया में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन सेवा हुई शुरू 
  • एमपीएल ने प्रदान किए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर

धनबाद। जिले में मंगलावर एक जून को 44 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। हॉस्पीटल में इलाजरत 67 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज एक की मौत हो गयी है। 

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15,880 हो गयी है। इनमें से 15,219 ठीक हो चुके हैं। अब तक 373 की मौत हो चुकी है। अभी 290 एक्टिव केस हैं।  
1235 रेल यात्रियों के टेस्ट में छह पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1235 यात्रियों की जांच में छह पॉजिटिव मिले।
कोरोना को मात देकर 67 डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 67 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 67 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। सभी को होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
तीन जून से 18+ के लाभार्थी ले सकेंगे कोरोना वैक्सीन,दो जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद करा सकते हैं स्लॉट बुक

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग बुधवार दो जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद कोरोना प्रतिरोधी टीका के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं।इसकी जानकारी देते हुए डीडीसी दशरथ चंद्र दास ने बताया कि 18+ के वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। दो जून को दोपहर 12:00 बजे के बाद 18+ के छूटे हुए लाभार्थी कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं। तीन जून को बुक किये गये जगह पर जाकर वे टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं।उन्होंने बताया कि तीन जून से 27 सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू किया जायेगा। टीकाकरण के लिए धनबाद सदर में 11, झरिया में चार, बलियापुर में तीन, तोपचांची, बाघमारा एवं गोविंदपुर में दो-दो, निरसा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में एक-एक सेशन साइट पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।
धनबाद और झरिया में घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन सेवा हुई शुरू ,एमपी-एमएलए ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया 


वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए दो ‘मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन शुरू किया है। एमपी पीएन सिंह और एमएलए राज सिन्हा ने मंगलवार को सिविल सर्जन ऑफिस से मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके एमपी ने बताया कि यह सरकार की एक अच्छी पहल है। जिन क्षेत्रों में 45+ उम्र वाले व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर नहीं जा सकते हैं।वहां यह मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन पहुंच कर लोगों के बीच वैक्सीनेशन का कार्य करेगा।एमएलए राज सिन्हा ने बताया कि विपक्षी पार्टियों द्वारा शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाई गई थी। इससे लोगों के बीच में भ्रम फैल गया। इससे निजात दिलाने के लिए लोगों में जागरूकता की जरूरत है। जागरुकता से लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में वैक्सीनेशन करायेंगे और कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत हासिल होगी।सिविल सर्जन गोपाल दास ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वैन का नंबर सार्वजनिक किया गया है। जहां भी 20 लोग इकट्ठा होंगे वहां मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंच जायेगी। वैन शहर के किसी मोहल्ले, अपार्टमेंट और गांवों में भी जायेगी। मोबाइल वैन में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना जांच की भी सुविधा होगी। इसमें डॉक्टर भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आगे और भी मोबाइल वैक्सीनेशन वैन चालू की जायेंगी।

एमपीएल ने प्रदान किए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर

वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) ने आज 40 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को प्रदान किये। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि मैथन पावर लिमिटेड ने आज कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को 40 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए। इसमें 22 जंबो तथा 18 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल है।डीसी ने एमपीएल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में मैथन पावर लिमिटेड अन्य संस्थानों के साथ हमेशा जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते आ रहा है। इनमें से कुछ ऑक्सिजन सिलेंडर को संजीवनी वाहन से आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए तैयार रखा गया है।