धनबाद में 22 अगस्त को 30 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2455 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में जिले में  शनिवार 22 अगस्त को कोरोना का कहर थोड़ी धीमी रही। जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकेे साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2455 हो गयी है। 

धनबाद में 22 अगस्त को 30 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 2455 हुई

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में जिले में  शनिवार 22 अगस्त को कोरोना का कहर थोड़ी धीमी रही। जिले में 30 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकेे साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2455 हो गयी है। 

धनबाद सदर से एक, सीएस ऑफिस धनबाद से एक,जय प्रकाश नगर से एक, बाबूडीह से एक, पाटलीपुत्रा नर्सिंग होम से एक,  बैंक मोड़ से एक, कार्मिक नगर से दो, डीसीएचसी से एक पेसेंट मिले हैं।  सिंदरी से चार, रोड़ाबांध सैंप कैंप से दो, रंगामाटी से एक, कांड्रा से एक, जोडा़पोखर से एक, जामाडोबा से एक, झरिया मार्केट  से एक, साउथ तिसरा से एक, जयरामपुर से एक संक्रमित मिले हैं।  बरवाअड्डा से एक, गोविंदपुर से एक, कतरास से एक तथा अन्य से दो संक्रमित मिले हैं। 

पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ा फाटक में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। नर्सिंग होम में अब तक लगभग आठ पेसेंटसंक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को भी एक पेसेंट संक्रमित मिले हैं। सिविल सर्जन ऑफिस का एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले सिविल सर्जन ऑफिस में तीन लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिले में 1700 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 29 की मौत हुई है। जिले में छह सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 

कोरोना को हराकर पांच हॉस्पीटल से 63 हुए डिस्चार्ज
जिले में शनिवार को जिले के पांच कोविड हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 63 व्यक्ति स्वस्थ हुए। सभी को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज किया गया है।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज 63 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। इसमें रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 42, कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटल) से 14, निरसा पॉलिटेक्निक से 5 तथा सदर एवं एसएसएलएनटी हॉस्पीटल से एक - एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया।सभी को डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।