धनबाद जिले में 20 अप्रैल को 175 कोरोना वायरस संक्रमित मिले, छह की मौत,79 स्वस्थ होकर घर लौटे

धनबादजिले में मंगलवार 20 अप्रैल को 175 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है। कोरोना को हराकर 79 लोग हॉस्पीटल से घर लौटे हैं।

धनबाद जिले में 20 अप्रैल को 175 कोरोना वायरस संक्रमित मिले, छह की मौत,79 स्वस्थ होकर घर लौटे

धनबाद।जिले में मंगलवार 20 अप्रैल को 175 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है। कोरोना को हराकर 79 लोग हॉस्पीटल से घर लौटे हैं।

जिले में आज एसएनएमएमसीएच के आरटी पीसीआर में 17, ट्रूनेट जांच में 107 और रैपिड से हुए जांच में 51 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9857 हो गयी है। इनमें से 8544 ठीक हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से 165 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 1148 एक्टिव केस हैं। 

कार्मिक नगर से 13, हीरापुर से 11, सरायढेला, भूली, जामाडोबा से सात-सात, धैया, भूईफोड़ से छह:छह, बैंक मोड़, कुसुम विहार, बरमसिया से पांच-पांच, गोविंदपुर मार्केट, डिगवाडीह से चार-चार,  नवाडीह, मनईटांड़, स्टील गेट, केंदुआ, गोमो, निरसा मार्केट से तीन-तीन, चिरकुंडा, बाघमारा मार्केट, सिंदरी रांगामाटी, कुसुंडा, भौरा, झरिया मार्केट, कोर्ट मोड़, दामोदरपुर, बाबूडीह, बेकारबांध, मटकुरिया से दो-दो, जगजीवन नगर, चनचनी कॉलोनी, जोड़ा फाटक, अनुग्रह नगर, वीआइपी कॉलोनी, बारामुड़ी, धनसार, हाउसिंग कॉलोनीनी, गोसाईडीह, शास्त्री नगर, नया बाजार, ऑफिसर कॉलोनी, पुटकी, एलसी रोड, तेतुलमारी, लोयाबाद, रेलवे कॉलोनी, जियालगोड़ा, पाथरडीह, जयरामपुर, लोदना, भागा, जोरापोखर, देशबंधु गोलघर, सुदामडीह, कतरास, टुंडी मार्केट, झारूडीह, बरवाअड्डा, मैथन, अंकदोरा, आकाश किनारी से एक-एक, समेत अन्य है।
1228 रेल पैसेंजर्स की जांच में 46 मिले पॉजिटिव,187 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1228 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप, उदय रजक दीपमाला, अनुज बांडो व इंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में 46 पैसेंजर पॉजिटिव मिले।साथ ही बस स्टैंड पर 187 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
कोरोना को हराकर 79 डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 79 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 79 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।