Nuh Violence: नूंह में उपद्रवियों का तांडव, दो होमगार्ड की मौत, सात पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों वाहनों को जलाया

हरियाणा के नूंह जिले में हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गयी है। पथराव के बाद दर्जनों वाहनों को आग के हवालेकर दिया गया। इस उपद्रव में दो होमगार्ड की मौत हो गयी है। कई पुलिसकर्मियों सहित काफी संख्या में लोगों के घायल हुए हैं।

Nuh Violence: नूंह में उपद्रवियों का तांडव, दो होमगार्ड की मौत, सात पुलिसकर्मी घायल, दर्जनों वाहनों को जलाया
नूंह में उपद्रवियों का तांडव>
  • धारा 144 लागू , स्कूल-इंटरनेट बंद 
  • नलहड़ मंदिर में हजारों लोग फंसे, कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह जिले में हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गयी है। पथराव के बाद दर्जनों वाहनों को आग के हवालेकर दिया गया। इस उपद्रव में दो होमगार्ड की मौत हो गयी है। कई पुलिसकर्मियों सहित काफी संख्या में लोगों के घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें:Reliance का JioBook Laptop लॉन्च, पांच अगस्त से शुरू होगी बिक्रि, 16,499 रुपये है प्राइस

कई राउंड गोलियां भी चली हैं। हालात को पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी चलाए। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद करा दिया है। पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। नूंह में हिंसा की आंच गुरुग्राम के सोहना में भी पहुंच गई है। नूंह में कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है। नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।नूंह जिले में पुलिस थाने और सरकारी कार्यालय में भी आग लगाने के साथ तोड़फोड़ की सूचना है। कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है। मुस्लिम बहुल हरियाणा के इस एकमात्र जिले में कई बार सांप्रदायिक तनाव के हालात बनते रहे हैं। यह राज्य का सबसे संवेदनशील जिला भी कहा जाता है।
चार जिलों में धारा 144 लागू
नूंह जिले में हिंसा के बाद पलवल जिले में मंगलवार (1 अगस्त) को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। फरीदाबाद में भी सभी शिक्षण संस्थानों का मंगलवार को अवकाश रहेगा।

आज बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
गुरुग्राम में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश सोमवार देर रात जिलाधीश व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी किया है। जिले में धारा 144 लगाने भी लगा दी गई है। जिले के सोहना इलाके में शांतिपूर्ण माहौल के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दौरा किया। उनके साथ कई पुलिस अफसर भी थे।हिंसा से प्रभावित नूंह में विवाद बढ़ने के बाद पलवल जिले के सभी स्कूलों को बंद रखनेका निर्णय लिया गया है।
यह मामला
विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की ब्रजमंडल यात्रा सोमवार को गुरुग्राम के सिविल लाइन क्षेत्र से शुरू हुई थी। बीजेपी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया था। दोपहर में यह यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की ओर रवाना हो गई थी। खेड़ला मोड़ और तिरंगा पार्क के आस-पास यात्रा को लेकर विवाद होना शुरू हो गया। आरोप है कि यात्रियों की तरफ से नारे लगाये जा रहे थे। इसका समुदाय विशेष विरोध किया। गाड़ी में सवार युवकों ने यात्रा को रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। इस पर यात्रा पर पथराव कर दिया गया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव कर दिया। सड़कों पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने वाहनों मेंजमकर तोड़फोड़ भी की। इसके बाद नूंह शहर के अंदर भी यह उपद्रव फैल गया। होडल बाईपास, पुराना बस स्टैंड, गुरुगुग्राम-अलवर हाईवे और अनाज मंडी इलाके में भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। उपद्रवियों द्वारा धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ करने की सूचना है।
हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि अतिरिक्त बल घटनास्थल पर भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत के बाद आसपास के जिलों से सुरक्षा बलों के अलावा अतिरिक्त जवानों को नूंह में हवाई मार्ग से उतारा जा रहा है।नूंह में उपद्रव पर काबू पाने के लिए फरीदाबाद, गुरुगुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और रेवाड़ी जिले से पुलिस की 10 कंपनियां बुलवाकर तैनात कर दी हैं। नूंह में लगातार पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आईजी रेवाड़ी को हालात पर काबू पाने के आदेश दिये हैं। उपद्रव को शांत करने के लिए फ्लैग मार्च करने के आदेश दिये गये हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बिगड़े माहौल
भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद की मर्डर के मामले में मोस्ट वांटेड मोनू मानेसर ने रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होनेकी बात कही थी। इसके बाद ही यहां विवाद होने के कयास लगाये जाने लगेथे। फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति का भी इस यात्रा को लेकर एक वीडियो जारी हुआ था। इससे नूंह के कुछ लोग खफा थे। यह भी कहा जा रहा है कि यात्रा के दौरान भी नारेबाजी हो रही थी। इससे यहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इससे यहां हिंसा भड़क गई।
पुलिस की लापरवाही 
ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पहले ही हालात तनावपूर्ण हो गये थे। पुलिस नेयहां सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम नहीं किये थे। यदि पुलिस इस मामले की संवेदनशीलता को समझती तो दूसरे समुदाय के लोगों को अपने साथ लेकर इस यात्रा को सहज तरीके से निकलवा सकती थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता यहां दंगा होनेके बाद ही ज्यादा नजर आई।

दोनों समुदायों के लोगों की बैठक
नूंह के पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता में हिंसा के बाद दोनों समुदाय के बीच बैठक हुई। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ कई राजनीतिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे। मंगलवार को फिर 11 बजे दोनों समुदाय की बड़ी बैठक होगी। फिलहाल नूंह जिले में स्थिति सामान्य है। जिले में धारा 144 फिलहाल लागू रहेगी और इंटरनेट पर भी पाबंदी रहेगी। प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है।
नरेंद्र बिजारणिया को दी गई एसपी की जिम्मेदारी
भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाने की तैयारी की जा रही है। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की जांच के बाद जिला में प्रवेश करने दिया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ बाजार बंद रहेंगे। रात में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी जाएगी। नरेंद्र नूंह पहुंच पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की रणनीति भी बना चुके हैं। नरेंद्र पहले भी नूंह के एसपी रह चुके हैं। हिंसा के बाद उनकी विशेष रूप से तैनाती की गई है।

पांच हजार लोगों की सुरक्षा के लिए थे सिर्फ सौ पुलिसकर्मी
नलहड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ब्रज मंडल जलाभिषेक के बाद पहली बार यात्रा नहीं निकली। यात्रा पहले भी निकलती रही है। इस बार बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। गुरुग्राम से दो हजार, रेवाड़ी से करीब पांच सौ तथा अन्य जिला को मिलाकर करीब पांच हजार लोग यात्रा में शामिल हुए थे। इसके बाद भी पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए सौ से कम पुलिस कर्मी लगाये गये थे।नलहड़ स्थित शिव मंदिर से जलाभिषेक कर निकली यात्रा पर खेड़का चौक के पास विशेष समुदाय के 200 से अधिक युवकों ने घेर कर हमला किया, जिसके बाद पूरे जिले में अराजकता फैल गई। नूंह में कई दुकानों को लूटा गया, तोड़फोड़ करने के बाद कुछ में आग लगा दी गई। दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ उग्र भीड़ का तांडव कुछ ही देर में पूरे जिला में फैल गया।
मंदिर परिसर पहुंची सीआरपीएफ
नूंह में हुई हिंसा के बाद नलहड़ मंदिर परिसर में सैकड़ों लोग फंस गए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। कुछ लोगों को निकाल लिया गया है। वहीं, सीआरपीएफ भी पहुंच गई है।
सीएम ने की शांति की अपील
सीएम मनोहर लाल नूंह जिले में उत्पन्न स्थिति पर आम जनता से शांति की अपील करते हुए कहा है कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। सीएम ने कहा कि नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए।