धनबाद में 30 नवंबर  को नौ कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले मे संक्रमितों की संख्या 7017 पहुंची

धनबाद जिले में  सोमवार 30 नवंबर को नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 7017 हो गयी है।

धनबाद में 30 नवंबर  को नौ कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले मे संक्रमितों की संख्या 7017 पहुंची
  • कोरोना संक्रमित 6834 पेसेंट ठीक हुए
  • अब तक 90 की मौत ,जिले में  93 एक्टिव केस 

धनबाद। जिले में  सोमवार 30 नवंबर को नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 7017 हो गयी है। आज 12 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। 


सीआईएसएफ कोयला नगर से तीन संक्रमित मिले हैं।  धनबाद रेलवे स्टेशन पर 974 तथा गोमो में 145 पेसेंजेर्स की जांच में सभी नेगेटिव मिले हैं।कोरोना संक्रमित 6834 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 90 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के  93 एक्टिव केस हैं। स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत840 लोगों की जांच की गई जिसमें एक पॉजिटिव मिला।मैथन चेक पोस्ट में 50, चिरकुंडा चेकपोस्ट में 350 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट पर 440 लोगों की जांच की गई।

कोरोना को हराकर  12 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 12 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।