झारखंड के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में BDS-BHMS सीटों का नया आवंटन, 25% सीटें स्टेट कोटा से

झारखंड सरकार ने BDS और BHMS कोर्स की प्राइवेट कॉलेज सीटों पर 25% स्टेट कोटा लागू किया है। इससे राज्य के छात्रों को मेडिकल-डेंटल एडमिशन में बड़ा फायदा मिलेगा।

झारखंड के प्राइवेट इंस्टीट्यूट में BDS-BHMS सीटों का नया आवंटन, 25% सीटें स्टेट कोटा से
हेल्थ डिपार्टमेंट झारखंड।
  • लोकल कैंडिडेट से भरेंगी बीडीएस व बीएचएमएस की 25 प्रतिशत सीटें 
  • 25% सीटें झारखंड के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व

रांची। झाारखंड के प्राइवेट इंस्टीच्युट में संचालित बीडीएस तथा बीएचएमएस पाठ्यक्रमों की 25 परसेंट सीटें अब झारखंड के स्टूडेंट्स से भरी जायेंगी। इसी तरह, 60 परसेंट सीटें आल इंडिया कोटे से भरी जायेंगी। शेष 15 परसेंट सीटें एनआरआइ कोटे के लिए रिजर्व की गयी है।
यह भी पढ़ें:आरक्षण का लाभ लिया तो जनरल सीट पर मौका खत्म : सुप्रीम कोर्ट 
हेल्थ डिपार्टमेंट ने उक्त मामले में नोटिफिकेशन जारी कर दी है। साथ ही एडमिशनको लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को दिशा-निर्देश जारी कर दी है। सीटों का नये सिरे से किया गया यह आवंटन पहली काउंसलिंग से ही लागू होगा। विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पहले, दूसरे एवं तीसरे राउंड की काउंसलिंग में सीटों का यह विभाजन लागू होगा। तीनों राउंड की काउंसलिंग के बाद रिक्त रहने वाली सीटों पर माप अप राउंड की काउंसलिंग आल इंडिया मेरिट लिस्ट से आल इंडिया व एनआरआई की सीटों को आल इंडिया सीट मानते हुए की जाएगी तथा सीटें भरी जायेंगी।
माप अप ऑफ राउंड की काउंसलिंग तथा एडमिशन के बीच कम से कम एक सप्ताह का अंतर रखा जायेगा। इस राउंड की काउंसलिंग से एडमिशन के बाद भी रिक्त रहने वाली सीटों पर नामांकन के लिए विशेष काउंसलिंग आयोजित की जायेगी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे।
एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएमएस की दूसरे राउंड की काउंसलिंग स्थगित
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के निर्देश पर एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएचएम की दूसरे राउंड की काउंसलिंग स्थगित कर दी है। यह काउंसिलिंग छह सितंबर से ही शुरू हो गई थी, जो 19 सितंबर तक होनी थी। एमसीसी ने कुछ संस्थानों में सीटें बढ़ाई जाने आदि कारणों से इसे स्थगित किया है।इससे पहले भी दूसरे राउंड की काउंसलिंग की डेट बढ़ायी गयी थी। नयी डेट की घोषणा शीघ्र की जायेगी।