New Delhi: धनबाद एमपी व बाघमारा MLA की पहल, मुखिया संघ ने पंचायती राज मंत्री से की मुलाकात
धनबाद के सांसद और बाघमारा विधायक की पहल पर मुखिया संघ ने नई दिल्ली में पंचायती राज मंत्री से मुलाकात की। पंचायत सशक्तिकरण और विकास कार्यों को लेकर रखी गई अहम मांगें।

धनबाद। धनबाद एमपी ढुलू महतो व बाघमारा एमएलए शत्रुघ्न महतो ने बाघमारा के मुखिया संघ के डेलीगेशन के साथ नई दिल्ली में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री ललन सिह व एसपी सिंह बघेल से मुलाक़ात किया।
यह भी पढ़ें:धनबाद का चंदन स्टूडियो चमका: सेव द नेचर मोबाइल फोटोग्राफी एंड रील्स प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कार
पंचायत प्रतिनिधियों की लंबित समस्याओं जैसे बकाया किस्तों का भुगतान, 15वें वित्त आयोग की राशि और यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जारी करने जैसे अहम मुद्दों को मंत्री के समक्ष मजबूती से रखा गया। मंत्री ने आश्वस्त किया कि सितंबर माह तक झारखंड सरकार के साथ बैठक कर इन विषयों पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।