नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता छोड़ खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सीनीयर लीडरों पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।  हालांकि पार्टी ने उन्हें पहले ही प्रवक्ता पद से हटा दिया था।

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता छोड़ खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सीनीयर लीडरों पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।  हालांकि पार्टी ने उन्हें पहले ही प्रवक्ता पद से हटा दिया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी एक पत्र लिखाकर पार्टी के बड़े नेताओं पर उन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था। 

खुशबू ने  अपने लेटर में लिखा था  की पार्टी के अंदर कुछ तत्व उच्च स्तर पर बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है, वो आदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे लोग जो पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं उनको दबाया जा रहा है।मैंने लंबे समय तक सोच विचार करने के बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने के लिए राहुल गांधी और अन्य नेताओं का धन्यवाद किया था।

बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से खुशबू सुंदर कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रही थीं। कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी के रुख से इतर नई शिक्षा नीति का समर्थन किया था।उल्लेखनीय है कि पॉलिटिक्स  में आने से पहले खुशबू सुंदर साउथ इंडिया सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने वर्ष 2014 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी।इससे पहले खुशबु ने वर्ष 2010 में डीएमके में शामिल हुई थी।उन्हें डीएमके चीफ करणानिधि ने पार्टी  में  शामिल कराया था 

तमिलनाडु की पॉलिटिक्स पर असर नहीं

तमिलनाडु कांग्रेस ने खुशबू सुंदर के इस फैसले को लेकर उन पर 'वैचारिक प्रतिबद्धता' की कमी का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि उनके इस फैसले से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तमिलनाडु में एआइसीसी के प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने कहा कि खुशबू एक सप्ताह पहले तक बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहीं थीं। अब बीजेपी में शामिल होना, जिसकी वह आलोचना कर रहीं थीं, यह बताता है कि खुशूब में वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सबसे पार्टी पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा क्योंकि खुशबू एक एकट्रेस थीं, इसलिए हो सकता है मीडिया में कुछ दिन तक यह मुद्दा छाया रहे।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 200 फिल्मों में कर चुकी है काम
50 वर्षीय खुशबू का जन्म मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम नखत खान है। हिंदी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार करियर शुरू करने वाली खुशबू की पहली फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ थी। फिल्म के गाने 'तेरी है जमीन तेरा आसमान' में वह नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कालिया, दर्द का रिश्ता, नसीब और लावारिस जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि बॉलिवुड में उनका करियर बहुत अच्छा नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1986 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वह लगभग 200 फिल्में कर चुकी हैं।