झारखंड: जेएमएम कैंडिडेट बसंत सोरेन ने दुमका से किया नॉमिनेशन, सीएम हेमंत ने की छोटे भाई की हौसला अफजाई

सीएम हेमंत सोरेन के अनुज बसंत सोरेन ने सोमवार को दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम कैंडिडेट के रुप में नॉमिनेशन किया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन दुमक पहुंचकर अपने भाई की हौसला अफजाई की।  

झारखंड: जेएमएम कैंडिडेट बसंत सोरेन ने दुमका से किया नॉमिनेशन, सीएम हेमंत ने की छोटे भाई की हौसला अफजाई
  • सीएम हेमंत द्वारा दुमका विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफे के कारण हो रहा है उपचुनाव

दुमका। सीएम हेमंत सोरेन के अनुज बसंत सोरेन ने सोमवार को दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम कैंडिडेट के रुप में नॉमिनेशन किया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन दुमक पहुंचकर अपने भाई की हौसला अफजाई की।  

सीएम हेमंत सोरने, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत कई मिनिस्टर व एमएलए दुमका पहुंचे थे। हालांकि चुनाव के आयोग के निर्देश के कारण निर्वाची पदाधिकारी के ऑफिस में सीएम व मिनिस्टर नहीं गये।

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा दुमका विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव हो रहा है। हेमंत 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका व  बरहेट दोनों विधानसभा सीट से से चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने दुमका से इस्तीफा दे दिया। दुमका में जेएमएम कैंडिट  बसंत सोरेन का भाजपा प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी से सीधी लड़ाई होने की संभावना है। 2019 की विधानसभा चुनाव में बसंत सोरेन ही संभाल रहे थे।जेएमएम कैंडिडेट हेमंत सोरेन ने बीजेपी कैंडिडेट डॉ. लुईस मरांडी को 13188 वोट से पराजित किया था।