नई दिल्ली: सेंट्रल होम सेकरटेरी स्टेट व यूटी को किया आगाह, भीड़ के प्रबंधन को लेकर दें सख्त निर्देश

सेंट्रल होम सेकरेटरी अजय भल्ला ने बाजारों व पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़  मद्देनजर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन व चीफ सेकरटेरी को सचेत किया है। उन्होंने कहा है कि इसपर कंट्रोल करने के लिए जिला व लोकल अफसरों को सख्त निर्देश जारी करें ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। 

नई दिल्ली: सेंट्रल होम सेकरटेरी स्टेट व यूटी को किया आगाह, भीड़ के प्रबंधन को लेकर दें सख्त निर्देश
सेंट्रल होम सेकरेटरी अजय भल्ला।
  • सार्वजनिक जगहों पर उमड़ रही भीड़ के प्रबंधन को सख्त निर्देश जारी करने को कहा 
  • स्टेट को जारी की गयी एडवाइजरी 

नई दिल्ली। सेंट्रल होम सेकरेटरी अजय भल्ला ने बाजारों व पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़  मद्देनजर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन व चीफ सेकरटेरी को सचेत किया है। उन्होंने कहा है कि इसपर कंट्रोल करने के लिए जिला व लोकल अफसरों को सख्त निर्देश जारी करें ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। 

होम सेकरेटरी ने सभी स्टेट के चीफ सेकरटेरी को लेटर लिखकर कहा है कि कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए पांच नीतियों टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन व कोविड बिहेवियर का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। कुछ स्टेट में आर- फैक्टर का बढ़ना चिंता का कारण है।  
सेंट्रल होम मिनिस्टरी की एडवाइजरी में स्टेट गवर्नमेंट से कोविड-19 का प्रबंधन सही तरीके से सुनिश्चित कराने की सलाह दी गई है। कोरोना की सेकेंड वेव कमजोर पड़ने और मामले कम आने के बाद स्टेट में जारी प्रतिबंधों में अब राहत दी जा रही है। इसके बाद पर्यटन स्थलों, मॉल व बाजारों, बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन के साधनों में लोगों की भीड़ उमड़ती दिख रही है। लोग सोशल डिस्टैंसिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि यदि कोविड संबंधित उचित कदम नहीं उठाये जाते हैं तो ऐसी जगहों पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए जायेंगे। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी। कहा गया है कि कोविड की सेकेंड वेव अभी खत्म नहीं हुई है।