नई दिल्ली: राहुल गांधी से मिले बिहार के CM नीतीश कुमार, बोले- मैं नहीं हूं PM  पोस्ट का कैंडिडेट

बिहार में बीजेपी से अगल होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लग गये हैं। इसी सिलसिले में सीएम नीतिश  सोमवार को तीन दिवसीय दौरे को पर दिल्ली पहुंचे। सीएम नीतीश कुमारे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। 

नई दिल्ली: राहुल गांधी से मिले बिहार के CM नीतीश कुमार, बोले- मैं नहीं हूं PM  पोस्ट का कैंडिडेट
नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी से अगल होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लग गये हैं। इसी सिलसिले में सीएम नीतिश  सोमवार को तीन दिवसीय दौरे को पर दिल्ली पहुंचे। सीएम नीतीश कुमारे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। 
अपने अभियान में नीतीश कुमार सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमपी राहुल गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास 12 तुगलक लेन में मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत चली। राहुल गांधी से विपक्षी दलों को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद नीतीश कुमार एक्स पीएम एचडी देवगौड़ा के आवास पहुंचे। वहां उनकी कुमार एचडी कुमार स्वामी से बातचीत हुई।  कुमार स्वामी ने नीतीश कुमार की विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम की सराहना की। कहा कि आपके आने एक माहौल बना है। आप आगे बढ़िये हम आपके साथ हैं।
पीएम बनने आकांक्षा नहीं,विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास 
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार कहा कि पीएम बनने की मेरी कोई आकांक्षा नहीं है। मैं विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज देश में क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की साजिश चल रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हो जायेगा तो बहुत अच्छा माहौल बनेगा। मेरी बस इतनी इच्छा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा कोई दावा नहीं है। 
सेंट्रल गवर्नमेंट पर हमला
उन्होंने कहा कि देश में कौन सा विकास का काम हो रहा है। सब एकतरफा हो रहा है। क्षेत्रिए दलों के साथ क्या किया जा रहा है, ये सबको पता है। विपक्ष की पार्टियां एकजुट हो जायेंगी तो लोकसभा 2024 चुनाव पर असर पड़ेगा।
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने आवास पर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात की। pic.twitter.com/SChdNBDdi8

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 5, 2022

दिल्ली रवाना होने से नीतीश पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर गये। नीतीश के साथ जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह भी थे। राबड़ी आवास पहुंचने पर सीएम का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया। 
केजरीवाल, येचुरी, राजा, चौटाला से मिलेंगे
नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीएम महाचसिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे।