पश्चिम बंगाल: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगारी को झारखंड आने की इजाजत

कलकत्ता हाईकोर्ट ने 49 लाख कैश के साथ हावड़ा में पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को सशर्त झारखंड आने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर सीआइडी की टीम समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाती है तो उन्हें 24 घंटे के भीतर हाजिर होना होगा। 

पश्चिम बंगाल: कांग्रेस MLA इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगारी को झारखंड आने की इजाजत

रांची। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 49 लाख कैश के साथ हावड़ा में पकड़े गये कांग्रेस के तीन एमएलए इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को सशर्त झारखंड आने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि अगर सीआइडी की टीम समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाती है तो उन्हें 24 घंटे के भीतर हाजिर होना होगा। 

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: राहुल गांधी से मिले बिहार के CM नीतीश कुमार, बोले- मैं नहीं हूं PM  पोस्ट का कैंडिडेट
कोलकाता हाई कोर्ट ने सोमवार को इन तीनों एमएलए को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। अब तीनों एमएलए झारखंड आ सकते हैं। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जस्टिस जयमाल्या बागची और जस्टिस अनन्या बनर्जी की बेंच में हो रही थी। इसी बेंच ने तीनों को घर आने की इजाजत दी है। बेंच ने यह भी कहा है कि यदि झारखंड विधानसभा का काम हो तो सीआइडी को सूचना देने के बाद तीनों एमएलए अपने घर यानी झारखंड जा सकते हैं।

झारखंड विधानसभा के काम से यहां आने की अनुमति

कुछ दिन पहले तीनों एमएलए ने कलकत्ता हाई कोर्ट से कहा कि झारखंड विधानसभा में कई काम है। इसलिए उन्हें जाने की इजाजत दी जाए। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट  ने सर्शत झारखंड आने की इजाजत दी है। उल्लेखनीय है कि कैश के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने तीनों एमएलए को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस ने तीनों एमएलए की विधानसभा सदस्यता रद करने के लिए झारखंड विधानसभा में आवेदन दिया है। इस पर स्पीकर न्यायाधीकरण में सुनवाई चल रही है। स्पीकर न्यायाधीकरण ने पिछले दिनों इनको आनलाइन सुनवाई में शामिल होने का निर्देश दिया था। इस पर एमएलए ने कह दिया कि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है।
बुलाने पर 24 घंटे में सीआइडी के सामने पेश होना होगा
कोर्ट के ताजा फैसले के बाद तीनों एमएलए झारखंड तो आ सकते हैं, लेकिन झारखंड विधानसभा का काम पूरा होने के बाद इन्हें कोलकाता जाना ही होगा। इसके लिए उन्हें झारखंड विधानसभा का पत्र भी दिखाना होगा। इस काम से इतर काम के लिए इन्हें झारखंड में रहने की इजाजत नहीं है।

झारखंड के तीनों MLA 30 जुलाई को 49 लाख कैश के साथ हुए थे अरेस्ट
हावड़ा जिला के पांचला में एनएच 16 पर हावड़ा रूरल पुलिस ने झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी सहित पांच लोगों को 49 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट किया था। तीनों एमएलए के साथगाड़ी ड्राइवर चंदन कुमार और कांग्रेस नेता कुमार प्रतीक को भी अरेस्ट किया गया था। रानीहाटी मोड़ पर 30 जुलाई की शाम पुलिस चेकिंग में 49 लाख रुपये कैश एमएलए की फारचुनर गाड़ी से मिली थी।गाड़ी में तीनों एमएलए के साथ  ड्राइवर व एक नेता भी शामिल था। हावड़ा में तीनों एमएलए के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी, 171ई व 34 के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 व 9 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गयी।हावड़ा जिला अदालत ने तीनों एमएलए को 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेजा था। सीजेएम कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन अर्थात् 14 अगस्त तक सीआईडी कस्टडी में भेज दिया था। 14 अगस्त को पूछताछ पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी ने तीनों को जेल भेज दिया था। झारखंड कांग्रेस ने तीनों एमएलए को पार्टी निलंबित कर दिया है। तीनों एमएलए के खिलाफ बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुलिस में सरकार गिरान, नयी सरकार में मिनिस्टर बनाने व 10 करोड़ रुपये प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। अनूप को फोन कर असम सीएम से मिलाने की बात कही गयी थी। इसके बाद तीनों एमएलए ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 17 अगस्त को जमानत तो दे दी लेकिन यह शर्त लगा दी कि तीनों एमएलए कोलकाता नहीं छोड़ सकते हैं। उन्हें कोलकाता में ही रहना होगा।