Morning news diary-9 March: लव मैरिज, माओवादियों की रैली, रेप के प्रयास, विस्फोटक जब्त, थानेदार व एसआइ भिड़ंत,अन्य

1. तमिलनाडु: मिनिस्टर की बेटी ने लव मैरिज के बाद छोड़ा घर, जान को खतरे बताया

तमिलनाडु: मिनिस्टर की बेटी ने लव मैरिज के बाद छोड़ा घर, जान को खतरे बताया

चेन्नई। तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पी के शेखर बाबू की बेटी जयकल्याणी ने बेटी ने एक बिजनेसमैन के साथ लव मैरिज कर ली है।जयकल्याणी ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई। पिता के घर छोड़कर जाने के बाद बाद बेंगलुरु में पुलिस सुरक्षा मांगी है। 

जनकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों में छह सालों से लव अफेयर था। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके हसबैंड को खतरा था इसलिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। शादी करने में दंपत्ति की मदद करने वालों के अनुसार, प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक केरायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली।वही मिनिस्टर पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि उनकी बेटी लापता हो गई है।उन्हें शक है कि हो सकता है उसका किडनैप हुआ है।

2. छत्तीसगढ: बस्तर के जंगलों में माओवादियों ने महिला दिवस पर निकाली रैली

छत्तीसगढ: बस्तर के जंगलों में माओवादियों ने महिला दिवस पर निकाली रैली

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बस्तर में हथियार थामे दोनों पक्ष के लोगों ने महिला दिवस पर बड़े-बड़े आयोजन किए इसमें फिर चाहे जंगलों में भटकने वाले नक्सली हों या माओवादियों से लोहा लेने तैनात जवान हों। दोनो ही पक्ष ने महिलाओं के उत्थान के लिए अपने-अपने स्तर पर भव्य आयोजन करने की कोशिश की। 

विश्व महिला दिवस पर माओवादी संगठन द्वारा बस्तर के घने जंगलों में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित की गई।ग्रामीणों के द्वारा माओवादियों के नेतृत्व में रैली निकाली गई।रैली के बाद ग्रामीणों की सभा को माओवादियों के कैडरों द्वारा संबोधित भी किया गया।  माओवादी संगठन के  अंग माने जाने वाले नाट्य चेतना मंडली द्वारा स्थानीय गोंडी भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर ग्रामीणों व आदिवासियों पर सरकार द्वारा प्रताड़ना किए जाने का संदेश दिया गया।

3. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रसिडेंट के खिलाफ दिल्ली में रेप के प्रयास का FIR

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन प्रसिडेंट के खिलाफ दिल्ली में रेप के प्रयास का FIR

नई दिल्ली। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के प्रसिडेंट राकेश कुमार तिवारी पर छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने का आरोप लगा है। एक इवेंट कंपनी की डायरेक्टर युवती आरोप है कि वह कंपनी की पेमेंट को लेकर बातचीत करने के लिए दिल्ली के फाइव स्टार होटल में गई थीं।  वहीं बीसीए प्रसिडेंट ने उसके साथ रेप की कोशिश की। युवती की कंपलेन पर नई दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने  FIR दर्ज कर लिया है। नई दिल्ली जिला डीसीपी गूगूलोथ अमरूथा ने बताया कि मामला सात मार्च को दर्ज हुआ है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।

एफआईआर के अनुसार गुरुग्राम निवासी 30 वर्षीय युवती की कंपनी स्पोट्स मैनेजमेंट, इवेंट ऑर्गेनाइजेशन और एडवरटाइजमेंट का काम करती है। युवती ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि कि मार्च, 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने टी-20 लीग टूर्नामेंट कराये थे। विजापन का काम उसकी कंपनी को दिया गया था। लेकिन काम पूरा होने के बाद बीसीए ने पेमेंट रोक दिया था। वह अपनी किसी जानकार के कहने पर 12 जुलाई 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलने के लिए एक फाइव स्टार होटल में पहुंची। वहां कंपनी के पेमेंट के सिलसिले में दोनों की बातचीत होने लगी।आरोप है कि तभी मौके का फायदा उठाकर राकेश युवती से जबरदस्ती करने लगा। जबरन पकड़कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। किसी तरह से युवती ने खुद को उसकी चंगुल से बचाया।आरोपी को धक्का देते हुए वहां से भाग निकली। हालांकि समाज के डर से शुरुआत में युवती ने इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।लेकिन वह इस बात को सोचकर परेशान रहने लगी। आखिरकार उसने यह फैसला लिया कि वह इस बारे में पुलिस में शिकायत करेगी। इसके बाद संसद मार्ग थाना पुलिस को कंपलेन की।

4. साहिबगंज: विस्फोटक लोडेड वाहन के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

साहिबगंज: विस्फोटक लोडेड वाहन के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

साहिबगंज। पुलिस ने जिरवाबाड़ी पुलिस स्टेशन एरिया के काटरगंज मोड़ से मंगलवार की सुबह विस्फोटक लोडेड एक वाहन के साथ उसके ड्राइवर वखलासी को दबोचा है। पुलिस पिछले दिनों बिहार के भागलपुर में हुए विस्फोट कांड से भी जोड़कर मामले की जांच कर रही है। भागलपुर में विस्फोट के दाैरान 15 लोगों की माैत हो गई थी। माना जा रहा है कि विस्फोटों को साहिबगंज में जमा करना था। यहां से बिहार के भागलपुर इलाके और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सप्लाई की जाती। वाहन (बीआर 10 जीए 3421) के बिहार के शेखपुरा से आने की बात कही जा रही है। उसे तालझारी के राजीव नामक व्यक्ति के पास पहुंचाना था। पुलिस ड्राइवर जमशेद व खलासी मिस्टर को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है। दोनों साहिबगंज के छोटी कोदरजन्ना के रहनेवाले हैं।

5. साहिबगंज: पुलिस ने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के आरोपी नाजो को किया अरेस्ट

साहिबगंज: पुलिस ने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के आरोपी नाजो को किया अरेस्ट

साहिबगंज। पुलिस ने शिवगादी धाम में आपत्तिजनक फोटो खींचवाने व उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल करने के आरोपित नजरुल अंसारी उर्फ नाजो अंसारी(21) को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। वह भोगनाडीह मोमिनटोला का रहनेवाला है। वही, बरहेट में अब स्थिति सामान्य हो गई है। वहां से पुलिस बल वापस लौट गयी है। बरहेट में विगत कई दिनों से उक्त फोटो वायरल हो रही थी। मामले के संज्ञान में आने के बाद शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से रविवार को पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया गया था। बरहेट पुलिस ने रविवार की रात रेड कर नजरुल अंसारी उर्फ नाजो अंसारी को भोगनाडीह मोमीन टोला से गिरफ्तार कर लिया।

6. पाकुड़: हिरणपुर थानेदार और सब इंस्पेक्टर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

पाकुड़: हिरणपुर थानेदार और सब इंस्पेक्टर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

पाकुड़। हिरणपुर पुलिस स्टेशन कैंपस में शनिवार की शाम थानेदार मदन कुमार व एसआइ जफर आलम के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच धक्कामुक्की व मारपीट भी हुई। इस घटना में एसआइ जफर को चोट भी लग गई। थाना प्रभारी ने जफर को पेट्रोलिंग पर जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही दोनों में विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने पर एसपी एचपी जनादर्नन इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का से जांच करवाई। इंस्पेक्टर ने जांच में में दोनों को ही दोषी माना है। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में दोनों को सस्पेंड कर दिया।

7. धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा का कार्यक्रम

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा का कार्यक्रम

धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित  सामाजिक संस्थाओं में कार्य कर रही महिलाओं को कुछ भेंट प्रदान किए।  इसमें समृद्धि शाखा की  सचिव विनीता लीला कोषाध्यक्ष जया अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक नेहा जालान, नीतू अग्रवाल, शाखा सदस्य रीता ड्रोलिया प्रीति अग्रवाल रितु अग्रवाल अनीता शर्मा आरती जालूका मुस्कान अग्रवाल आदि मौजूद थी।

8. बीजेपी MLA ढूल्लू महतो का आरोप,धनबाद में जेल से कराई जा रही मर्डर, रंगदारी

बीजेपी MLA ढूल्लू महतो का आरोप,धनबाद में जेल से कराई जा रही मर्डर, रंगदारी

रांची। बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने जेल मैनुअल के हो रहे उल्लंघन का मामला तारांकित प्रश्न काल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि  जेल से रंगदारी मांगी जा रही है। जेल से मर्डर कराई जा रही है और सरकार चुप है। धनबाद में तो लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं। बिजनसमैन को जेल से धमकाया जा रहा है। रंगदारी मांगी जा रही है। ढुल्लू ने जेल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए  सरकार से कठोर करवाई की मांग की। जवाब में प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने कहा की इस मामले पर सरकार गंभीर है। बहुत जल्द कार्रवाई होगी। राज्य के सभी जेलों में धार्मिक अनुदेशक एवं जेल विजिटर के रूप में गैर सरकारी सदस्य को मनोनीत किया जायेगा।

9. धनबाद जिला परिषद में करोड़ों का घोटाला, हाई कोर्ट ने दिया  FIR करने का निर्देश

धनबाद जिला परिषद में करोड़ों का घोटाला, हाई कोर्ट ने दिया  FIR करने का निर्देश

रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट में धनबाद जिला परिषद में एमपी-एमएलए राशि की अवैध निकासी की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एसीबी के एडीजी को उन अफशरों के खिलाफ  FIRदर्ज करने का निर्देश दिया है, जिनकी मिलीभगत से जिला परिषद से 7.62 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई है। कोर्ट ने इस मामले में एडीजी को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी।

जिला परिषद राशि की अवैध निकासी के संबंध में राबिन चंद्र गोराई की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि धनबाद के जिला परिषद के एमपी-एमएलए 7.62 करोड़ रुपये की राशि अवैध तरीके से निकाली गई है। इसमें जिला परिषद के अफसरों की मिलीभगत है। इसको लेकर महालेखाकार ने भी आपत्ति जताई है। महालेखाकार की रिपोर्ट कहा गया है कि 7.62 करोड़ रुपये का भुगतान नियम विरुद्ध किया गया। उक्त गड़बड़ी के बाद राबिन चंद्र गोराई ने एसीबी को आवेदन देकर मामले से जुड़े अफसरों के खिलाफ  FIR दर्ज कर जांच करने का आग्रह किया था। अब तक एसीबी ने न तो  FIR दर्ज की और न ही कोई जांच शुरू की है। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में एसीबी के एडीजी को  FIR दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया है। अदालत ने इसकी जानकारी कोर्ट को शपथ पत्र के माध्यम से देने का भी निर्देश दिया है।

10. पलामू : ACB ने पलामू में घूस लेते ASI को दबोचा

पलामू :  ACB  ने पलामू में घूस लेते  ASI को दबोचा

पलामू। ACB पलामू टीम ने मंगलवार को पंडवा पुलिस स्टेशन के एएसआइ मुन्ना लाल जामुदा को पांच हजार रूपये घूस लेते अरेस्ट किया है।  ग्राम-झरी, लामीपतरा, थाना-पंडवा निवासी मुन्ना प्रसाद पिता- कपिल देव प्रसाद ने एसीबी को आवेदन देकर एएसआइ मुन्ना लाल पर केस डायरी कोर्ट में भेजने के लिए 15 हजार रूपये रिश्वत मांगने की कंपलेन किया था।  एएसआई ने तत्काल में कम से कम पांच हजार रूपये की व्यवस्था करने को कहा। कंपलेन आवेदन के आलोक में एसीबी ने जांच में एएसआइ मुन्ना लाल जामुदा द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी आरोप को सही पाया गया। इसके बाद मामला को दर्ज कर धावादल का गठन कर मंगलवार को आराेपित मुन्ना लाल जामुदा को पांच हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद एएसआइ को जेल भेज दिया गया है।

11. गिरिडीह: मिनिस्ट बन पुलिस को धमकानेवाले पिता-पुत्र अरेस्ट

गिरिडीह: मिनिस्ट बन पुलिस को धमकानेवाले पिता-पुत्र अरेस्ट

गिरिडीह। झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी बन पुलिस अफसरों को धमकाने के आरोप में पुलिस ने पचंबा बोड़ो हवाई अड्डा एरिया से सुनील अग्रवाल और उसका पुत्र विनीत अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया।  सुनील अग्रवाल लीज अवधि समाप्त होने के बाद भी पत्थर खदान का संचालन कर रहा था। माइनिंग डिपार्टमेंट व पुलिस द्वारा सोमवार को माइंस में रेड कर वहां से विस्फोटक और गाड़ियां जब्त की गयी थीं। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। 

12. बोकारो: नक्सली संगठन NSPM के नाम पर वसूली करने वाले चार क्रिमिनल अरेस्ट

बोकारो: नक्सली संगठन NSPM के नाम पर वसूली करने वाले चार क्रिमिनल अरेस्ट

बोकारो। पुलिस की स्पेशल टीम ने बोकारो जिला मेंनक्सली संगठन न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) के नाम पर  वसूली करने वाले चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। चतरोचट्टी पुलिस स्टेशन एरिया के जरकुंडा बाजार एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा, दो मैगजीन, 11 गोली, चोरी की दो बाइक और तीन मोबाइल के साथ चारों को दबोचा गया। इनमें  देवघर जिला के अलकबारा निवासी लंबोदर गोस्वामी का  पुत्र राजकुमार गोस्वामी, बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पिरोंछा निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र राहुल कुमार सिंह, हजारीबाग के चुरचू निवासी गोकुल सोरेन का  पुत्र महावीर सोरेन और हजारीबाग के विष्णुगढ़  नावाडीह निवासी महावीर महतो का पुत्र छोटू मंडल उर्फ छोटू प्रसाद शामिल हैं। इनके खिलाफ बोकारो जिला के अलावा देवघर, हजारीबाग और गिरिडीह जिला के विभिन्न पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं।  बोकारो थर्मल पुलिस स्टेशन एरिया की सीसीएल जारंगडीह कोलियरी और रेलवे साइडिंग में 27 दिसंबर 2021 की रात इसी गैंग ने फायरिंग व पोस्टरिंग की थी। 

एसपी चंदन कुमार झा ने बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह, संदीप कृष्णा, विक्रांत मुंडा, अजय कुमार यादव, प्रभाष कुमार बर्णवाल, चतरोचट्टी थानेदार नीरज कुमार, रितेश कुमार केसरी शामिल थे। एसपी को सात मार्च को सूचना मिली कि एनएसपीएम संगठन का कुख्यात रमेश करमाली और राजेश महतो सहयोगियों के साथ तुइयो रजडेरवा जंगल से बाइक से हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनासो और विष्णुगढ़ क्षेत्र में रंगदारी और लेवी की वसूली करने जाने वाला है। पुलिस टीम ने चतरोचट्टी जरकुंडा के पास रेड कर चारों को दबोच लिया। रेड सीआरपीएफ 26वीं बटालियन तथा सुरक्षाकर्मी के अलावा हजारीबाग और गिरिडीह जिला पुलिस शामिल थी।

13. धनबाद: रामअवतार शर्मा मर्डर केस के 10 एक्युज्ड  को उम्रकैद व 20 हजार रुपये फाइन

धनबाद: रामअवतार शर्मा मर्डर केस के 10 एक्युज्ड  को उम्रकैद व 20 हजार रुपये फाइन

धनबाद। पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया के रामअवतार शर्मा मर्डर केस के 10 एक्युज्ड को कोर्ट ने मंगलवार को आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी है। कोर्ट भागाबांध  निवासी जेल में बंद संजय नोनिया, तिलक नोनिया, मुरली प्रसाद तांती, प्रकाश कुमार तांती, बबलू ठाकुर, प्रमोद तांती, प्रमिला देवी, राजेश नोनिया, लाला राम मास्टर व श्रुति देवी को हत्या की धारा 302 में उम्रकैद की सजा सुनायी है. फैसला सुनाये जाने के वक्त जेल में बंद आठ दोषियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करायी गयी। कोर्ट ने तीन मार्च 2022 को साक्ष्य के अभाव में नंदलाल साव उर्फ नंदू साव, दीपू ठाकुर, प्रेम साव, सकलदेव पासवान, दिलीप तांती को रिहा कर दिया है। वहीं आठ दोषियों को जेल भेज दिया। दो एक्युज्ड  लाला राम मास्टर व श्रुति देवी गैरहाजिर थे।

14. धनबाद: मोदीडीह में झामुमो समर्थक मजदूर व पुलिस में झड़प, कई घायल

धनबाद: मोदीडीह में झामुमो समर्थक मजदूर व पुलिस में झड़प, कई घायल

धनबाद। बीसीसीएल की मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी पैच में संचालित हिल टॉप राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार की रात जमकर बवाल हुआ। जेएमएम के बैनर तले लोकलबेरोजगार नियोजन देने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। जेएमएम समर्थकों का आरोप है कि रात को पुलिस ने आंदोलनकारियों के साथ मारपीट की। पार्टी का झंडा फाड़ दिया. सूचना पाकर झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू पहुंचकर आंदोलनकारियों की हौसला अफजाई की। वहीं पुलिस ने मारपीट से इनकार किया है। आंदोलन के कारण कंपनी की चेन मशीन, ओबी लदा वॉल्वो खड़ा है। अंडरपास के समीप मंगलवार की रात तेतुलमारी, जोगता, लोयाबाद पुलिस स्टेशन की  पुलिस पहुंचकर आउटसोर्सिंग चालू करने की पहल शुरू की। लेकिन बात नहीं बनी। जेएमएम समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प हो गयी।  इससे मामला गरम हो आंदोलनकारियों ने आउटसोर्सिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। जेएमएम समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ता गुड्डू चौहान, दिनेश चौहान, रवि चौहान, सुनील चौहान, पनवा देवी को बेरहमी से पिटाई की।