जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर में विस्फोट, एक की मौत-14 घायल, आर्मी व पुलिस का सर्च ऑपरेशन

ऊधमपुर टाउन के सलाथिया चौक सब्जी की रेहड़ी में बुधवार दोपहर को हुए बम विस्फोट में एक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान तलपड़ निवासी जुगल पुत्र किकरू राम के रूप में हुई है।14 घायल हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।  गंभर रुप से  एक घायल को जम्मू रेफर किया गया है। 

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर में विस्फोट, एक की मौत-14 घायल, आर्मी व पुलिस का सर्च ऑपरेशन

जम्मू। ऊधमपुर टाउन के सलाथिया चौक सब्जी की रेहड़ी में बुधवार दोपहर को हुए बम विस्फोट में एक की मौत हो गई है। मृत युवक की पहचान तलपड़ निवासी जुगल पुत्र किकरू राम के रूप में हुई है।14 घायल हो गये हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।  गंभर रुप से  एक घायल को जम्मू रेफर किया गया है। 

Morning news diary-9 March: लव मैरिज, माओवादियों की रैली, रेप के प्रयास, विस्फोटक जब्त, थानेदार व एसआइ भिड़ंत,अन्य

घायलों की लिस्ट

हीरा लाल पुत्र लोकमन निवासी दोलपुर राजस्थान
सोनी कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी कोट पटियारी
साहिल कुमार पुत्र रोमेश कुमार निवासी पखलेई
अनिल कुमार पुत्र सतपाल निवासी बवाली नाला
अशोक कुमार पुत्र बेली राम निवासी सारसू
राकेश कुमार पुत्र खेम राज निवासी बरमीन
अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी बेंत
बोधराज पुत्र मुंशी राम निवासी गोल मिल्ला
ओम प्रकाश पुत्र दीकू राम निवासी हरतेयान बलेतर
अनिता पत्नी जुगल निवासी जगानू
काकू राम पुत्र डोडी राम निवासी कगोट
राज राम पुत्र धर्मचंद निवासी कुपरीला
कुलदीप कुमार पुत्र धर्मु निवासी कुपरीला
वरुण पुत्र जुगल निवासी दोनाल

एक घायल की स्थिति गंभीर
पुलिस ने आशंका जताई है कि विस्फोट के लिए हल्की आइईडी का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। डॉक्टर्स  के अनुसार घायलों को छर्रे लगे हैं। साफ है कि विस्फोटक के साथ छर्रों का इस्तेमाल किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा जनहानि हो। विस्फोट में गंभीर रूप से एक घायल की पहचान हीरा लाल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। वह मोबाइल की दुकान में काम करता था। उसे जम्मू के जीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

सथालिया इलाका सुरक्षा के लिए काफी संवेदनशील क्षेत्र है। पास ही तहसील ऑफिस है।सामान्य दिन में यहां किसी प्रकार कि कोई सुरक्षा नहीं दिखती और संभव है कि इसका ही फायदा उठाकर आतंकी यह वारदात को अंजाम देने में सफल रहे।  विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस के आर्मी के अफसर जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है। एरिया में सुरक्षा बलों ने नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। 

पीएमओ में राज्यमंत्री डा जितेन्द्र सिंह ने इंटरनेट मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऊधमपुर में तहसीलदार कार्यालय के समीप रेहड़ी में विस्फोट हुआ है। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई है जबकि 13 अन्य घायल हो गये हैं। मैं ऊधमपुर की डीसी इंदु चिब से लगातार संपर्क में हूं। उनसे पल-पल की जानकारी हासिल कर रहा हूं। विस्फोट कैसे किया गया और कैसे हुआ, इस बारे में जांच जारी है।