Morning news diary-9 April: मर्डर, बम विस्फोट, जेडीयू, स्कूल एनुअल फी,रामनवमी, टेली मेडिसीन, अन्य

1. बिहार: सहरसा के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह को गोलियों से भूना

बिहार: सहरसा के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह को गोलियों से भूना
सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड सौरबाजार प्रखंड के खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है।  मुखिया खजुरी से बाइक से बैजनाथपुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में ढ़ाला के समीप एक पुल के समीप मुखिया को मोबाइल पर फोन आया। इस कारण मुखिया पुल के पास ही रुककर बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन क्रिमिनल आये और मुखिया को नजदीक से गोली मार दी। क्रिमिनलों को देखकर बाइक सवार सहयोगी पुल के नीचे भाग गये। मुखिया गोली मारने के बाद तीनों क्रिमिनल बैजनाथपुर की ओर भाग निकले।लोकल लोगों के सहयोग से मुखिया को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और बैजनाथपुर चौक को जाम कर दिया।लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ में नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी।

2. बिहार: बक्सर में पटाखा निर्माण के दौरान बम विस्फोट, पिता की मौत, पुत्र घायल

बिहार: बक्सर में पटाखा निर्माण के दौरान बम विस्फोट, पिता की मौत, पुत्र घायल
बक्सर। बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर गांव के दक्षिण टोला के एक घर में हुए विस्फोट में घर के मालिक प्रेमचंद गोंड़ (55) की मौत हो गई। वहीं बेटा पुत्र राजू गोंड़ जख्‍मी हो गया है। राजू गोंड़ का आधा चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि पूरे गांव में उसकी गूंंज सुनी गई है। मौके पर पहुंची नया भोजपुुर ओपी पुलिस ने जख्मी पुत्र को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट के पहले उनके घर से पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद की तेज आवाज आ रही थी। इस बीच अचानक क्या हुआ कुछ पता नहीं चला, बस एकबारगी हुए विस्फोट के बाद पूरा इलाका दहल गया। घर में पटाखा बनाने का कारोबार चलता था।
पुराना भोजपुर गांव के दक्षिण टोला निवासी प्रेमचंद्र गोड़ पिता स्व. सरयू गोड़ के घर में काफी दिनों से अवैध रूप से पटाखा निर्माण का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार पटाखा निर्माण कर उसे शादी ब्याह आदि में वे लोग उपयोग करते थे। पटाखा निर्माण के लिए इसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। 

3. बिहार: आरजेडी प्रसिडेंट जगदानंद सिंह के बेटे 12 अप्रैल को ज्वाइन करेंगे जेडीयू

बिहार: आरजेडी प्रसिडेंट जगदानंद सिंह के बेटे 12 अप्रैल को ज्वाइन करेंगे जेडीयू
पटना। बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजित सिंह जनता दल यूनाइटेड का दामन थामने वाले हैं। अजीत ने ने कहा है कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है। मेरा मानना है कि मुझे राजद से ज्यादा जदयू में सिखने का मौका मिलेगा। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे का जदयू ज्वाइन करने का दावा किया है। अजीत सिंह आगामी 12 अप्रैल को जदयू ज्वाइन करेंगे। जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में अजीत सिंह जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता लेंगे। जेडीयू ज्वाइन करने को लेकर अजीत सिंह ने कहा है कि मेरे पिताजी जगदानंद सिंह ने मुझे राजनीतिक फैसला लेने की आजादी दी है। उन्होंने कहा कि जदयू समाजवादियों की पार्टी है। मेरा मानना है कि नीतीश कुमार की पार्टी ज्वाइन करने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे फैसले से उनके परिवार के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 
लालू यादव के खास और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के चार बेटे हैं। दिवाकर सिंह, पुनीत कुमार, रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह और सबसे छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह। इंजीनियर अजीत सिंह की चर्चा उस वक्त खूब हुई थी जब उन्होंने अंतरजातीय शादी की थी।

4. धनबाद: प्राइेवट स्कूल ने कहा- एनुअल फी पर गवर्नमेंट के आदेश का अनुपालन संभव नहीं

धनबाद: प्राइेवट स्कूल ने कहा- एनुअल फी पर गवर्नमेंट के आदेश का अनुपालन संभव नहीं
धनबाद। डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय मेंफी को लेकर राज्य सरकार के आदेश के उल्लंघन के मामले में 15 पब्लिक स्कूलों के खिलाफ सुनवाई की। इसमें जिले भर में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल ग्रुप के 12 स्कूल, धनबाद पब्लिक स्कूल के दो ब्रांच और राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल या उनके प्रतिनिधि शामिल थे। डीएवी पब्लिक स्कूल ग्रुप के सभी 12 स्कूलों के प्राचार्याें ने एक स्वर में कहा कि उनके लिए राज्य सरकार द्वारा 25 जून, 2020 को कोरोनाकाल के लिए फीस पर जारी आदेश का पूरी तरह अनुपालन संभव नहीं है, क्योंकि इस आदेश की कंडिका दो अगर वे पालन करते हैं, तो उनके लिए इसी निर्देश की कंडिका सात का पालन नहीं कर सकते हैं। कंडिका दो के अनुसार कोरोनाकाल में स्कूलों को मासिक ट्यूशन फीस छोड़कर अन्य मद में फीस नहीं लेना है। वहीं कंडिका सात के अनुसार कोरोना काल के दौरान स्कूल अपने शिक्षकों के वेतन में कटौती नहीं कर सकते हैं और न ही उन्हें काम से हटा सकते हैं। डीएवी ग्रुप के प्रिंसिपल ने कोरोना काल के दौरान उनके स्कूलों की खराब हो गयी वित्तीय स्थिति का हवाला दिया।
धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ने वर्ष 2020-21 के दौरान राज्य सरकार के आदेश का पालन किया गया था। लेकिन वर्ष 2021-22 के दौरान ट्यूशन फीस के अलावा वार्षिक शुल्क लिया गया है। धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में वर्ष 2020-21 में केवल टयूशन फीस ही लिया गया है। इनसे पूरा शुल्क लिया गया है, उसे सामंजन के लिए प्रकिया प्रबंधन में समक्ष रखी जायेगी। राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में विभागीय आदेश का पालन करते हुए केवल ट्यूशन फीस ली गयी है। अन्य मद में फीस तभी ली गयी हैं, जब कक्षाएं ऑफलाइन चल रही थी। नये सत्र 2022-23 में सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑफलाइन चल रही है, इस लिए सभी शुल्क लिया जा रहा है।
डीएसइ ने कहा कि डीएवी ग्रुप के सभी 12 स्कूल और धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम ब्रांच का जवाब संतोषजनक नहीं है। इनके द्वारा सरकार के आदेश को नहीं मानना, गंभीर मामला है। इन स्कूलों को अब शोकॉज किया जायेगा। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी से अनुशंसा करेंगे।

5. धनबाद: रामनवीन पर पुख्ता सपरक्षा इंतजाम, सात जोन में बंटा जिला

धनबाद: रामनवीन पर पुख्ता सपरक्षा इंतजाम, सात जोन में बंटा जिला
Ovyeo> रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह [rmr संदीप सिंह, SSP संजीव कुमार तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले को सात जोन में बांटा है। सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं 33 थाना क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा। सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी। जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी ज़ोन में बाटा गया है। 
कतरास: कतरास व बाघमारा के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव व एसडीएम बाघमारा निशा मुर्मू प्रभार में रहेंगे। धनबाद: एसी नन्द किशोर, चिरकुंडा: निरसा, चिरकुंडा तथा मैथन के लिए वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त  सज्जन कुमार पांडेय व एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह खरवार, तोपचांची : तोपचांची व गोमो में वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त रीतेश कुमार तथा इंस्पेक्टर तोपचांची शारदा रंजन प्रसाद, झरिया : सिंदरी, झरिया व जोरापोखर में सहायक आयुक्त उत्पाद  उमाशंकर सिंह तथा एसडीपीओरी सिंदरी श्री अभिषेक कुमार, गोविंदपुर : गोविंदपुर व बरवाअड्डा में राज्य कर पदाधिकारी  अक्षय कुमार तथा डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) अमर कुमार पांडे, टुंडी : टुंडी, मनियाडीह तथा पूर्वी टुंडी के लिए उप नगर आयुक्त  प्रकाश कुमार तथा  अरविंद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय (द्वितीय) प्रभार में रहेंगे।
 33 थाना क्षेत्र पर रहेगी विशेष निगरानी
 धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, भूली, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, सुदामडीह, पाथरडीह, बलियापुर, निरसा, चिरकुंडा, पंचेत, मैथन, कालूबथान, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, बरोरा व मधुबन थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा। एसडीओ  प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217 एवं 100 है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट के लिए 27 दंडाधिकारियों व 36 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक शिफ्ट में 9 दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 11 अप्रैल की सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा।थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों व चलंत दस्ता की प्रतिनियुक्ति*
 धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलकडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, भाटडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी एवं पंचेत ओपी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों व चलंत दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है।

6. चासनाला के सेल स्टाफ को मिलेगी टेलीमेड‍िस‍िन की सु‍व‍िधा

चासनाला के सेल स्टाफ को मिलेगी टेलीमेड‍िस‍िन की सु‍व‍िधा
चासनाला। स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोलियरीज डिवीजन के चासनाला, जीतपुर व तासरा कोलियरी के अफसर व स्टाफ को अब छोटे-छोटे बीमारियों के लिए सेल के बोकारो जेनरल अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी होगी। सेल प्रबंधन ने चासनाला हॉस्पिटल कैंपस में बीमार कर्मियो के स्वास्थ्य की जांच, विशेषज्ञ व उच्च चिकित्सक के परामर्श के लिए शुक्रवार टेलीमेडिसिन का शुभारंभ हुआ। सेल के ईडी वीरेंद्र कुमार तिवारी, सीजीएम कार्मिक संजय कुमार तिवारी, सीजीएम प्रभारी मोहम्मद अदनान, सीजीएम शिवराम बनर्जी आदि ने संयुक्त रूप से आन लाइन उद्घाटन किया। मौके पर ईडी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि चासनाला, जीतपुर व तासरा के सेल कर्मियो का ईलाज अब और भी सुविधाजनक व आन लाइन से सेल बीजीएच के चिकित्सक करेंगे।  सेल कर्मियों के प्राथमिक इलाज के बाद विशेषज्ञ व गंभीर बीमारी के जांच के लिए बीजीएच बोकारो के अस्पताल में भेजना पड़ता था। जिससे कर्मियों को दिक्कतें होती थी। अब कर्मियो का बीजीएच के चिकित्सक आन लाइन मरीज के दर्द को समझ उनको उचित जांच, परामर्श व दवा देंगे। इससे कर्मियो को समय का बचत व समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा। उद्घाटन के दौरान चासनाला अस्पताल की एक महिला मोना देवी की जांच पड़ताल व बीमारी की जानकारी बीजीएच के चिकित्सक ने आन लाइन कम्प्यूटर के माध्यम से ली।
 वरीय उप निदेशक चिकित्सा डा. एस समादार ने बताया कि टेली मेडिसिन चालू किया गया है। जल्द ही बोकारो अस्पताल प्रबंधन से बात कर विशेषज्ञ चिकित्सकों के समय व दिन तय की जाएगी। ताकि सभी को इसका सभी को लाभ मिल सके। मौके पर सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अजय कुमार, वरीय उप निदेशक चिकित्सा डा. एस समादार, डा. पूनम कुमारी, डा. कुमारी सुप्रिमा, पीएनपी बारीक, राजेश मीना, जगरनाथ दास आदि थे।

7. धनबाद:स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, रोड पर हंगामा

धनबाद:स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, रोड पर हंगामा
धनबाद। बेकारबांध के पास बाइक और स्कॉर्पियों की टक्कर के बाद दोनों वाहन चालक एक दूसरे से उलझ गये। स्कॉर्पियो में सवार चार युवक और बाइक सवार काफी देर तक तू-तू मै-मै करते रहे। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष को शांत कराया।  ट्रैफिक डीएसपी ने दोनों वाहन को जब्त कर पुलिस स्टेशन भिजवा दिया।

8. SNMMCH में पेसेंट को दी जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता,MLA राज सिन्हा हुए नाराज

SNMMCH में पेसेंट को दी जाने वाले भोजन की खराब गुणवत्ता,MLA राज सिन्हा हुए नाराज
धनबाद। जिले के सबसे बड़े गवर्नमेंट हॉस्पिटल एसएनएमएमसीएच में सेवा कार्यक्रम के तहत बीजेपी एमएलए राज सिन्हा पेसेंट को फल वितरण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बन रहे लिफ्ट की भी जानकारी ली।एमएलए ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट के द्वारा पेसेंट को दिए जाने वाले भोजन और दूध की भी जांच की। एमएलए ने दूध और भोजन की गुणवत्ता में कमी पाया।भोजन की गुणवत्ता का का निम्न स्तर देख एमएलए नाराज हो गये। मौके पर सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार बर्णवाल पहुंचे। उन्होंने दूध की क्वालिटी और अन्य खाद्य पदार्थों के क्वालिटी की जांच कराने की बात कही। एमएलए ने कहा कि वा कार्यक्रम के तहत पेसेंट को फल वितरण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लिफ्ट निर्माण की भी जांच की। पेसेेंट केैै भोजन और दूध की गुणवत्ता में कमी पाई जिसे सुपरिटेडेंटने सुधारने का आश्वासन दिया है। सुपरिटेडेंट ने कहा कि दूध सप्लाई करने वाली एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

9. इलिगल कोल माइनिंग स्थल का वीडियो वायरल, बीजेपी लीडर कर रहा मजदूरों को भुगतान

इलिगल कोल माइनिंग स्थल का वीडियो वायरल, बीजेपी लीडर कर रहा मजदूरों को भुगतान
धनबाद। जिले के रामकनाली ओपी एरिया स्थित इलिगल कोल माइनिंग का स्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मजदूर कोयला कटाई, ढुलाई करते नजर आ रहे हैं। जिन रास्त्तों से कोयला कटाई और ढुलाई की जा रही है, उन रास्तों की हालत काफी जर्जर है। रामकनाली ओपी एरिया बुट्टू बाबू बंगला समीप इलिगल कोल माइनिंग जोरो से चल रहा है।वायरल वीडियो में कुर्सी में बैठा एक व्यक्ति मजदूरों को राशि भुगतान करते दिख रहा है। कहा जा रहा है कि व्यक्ति कतरास निवासी बीजेरी लीडर धर्मेंद्र गुप्ता है। हलांकि थ्री सोसाइटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।