झारखंड: चार फेज में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, गवर्नर ने दी मंजूरी

झारखंड में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार फेज में 14, 19, 24 मई और 27 मई को कराये जायेंगे। गवर्नर रमेश बैश ने राज्य निर्वाचन आय़ोग द्वारा भेजे गये प्रोपोजल को शनिवार को अपनी सहमति दे दी है। 

झारखंड: चार फेज में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, गवर्नर ने दी मंजूरी
  • 14, 19, 24 मई और 27 मई को चुनाव की डेट

रांची। झारखंड में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार फेज में 14, 19, 24 मई और 27 मई को कराये जायेंगे। गवर्नर रमेश बैश ने राज्य निर्वाचन आय़ोग द्वारा भेजे गये प्रोपोजल को शनिवार को अपनी सहमति दे दी है। 

Morning news diary-9 April: मर्डर, बम विस्फोट, जेडीयू, स्कूल एनुअल फी,रामनवमी, टेली मेडिसीन, अन्य
आयोग की ओर से आठ अप्रैल को राजभवन को चार फेज में चुनाव कराने का प्रोपोजल भेजा गया था। गवर्नर की स्वीकृति मिलते ही अब पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन का फस्ट फेज 14 मई, सेकेंड फेज 19 मई, थर्ड फेज 24 मई और फोर्थ फेज के लिए 27 मई का डेट चुनाव के लिए फाइनल हुआ है। अब राज्य निर्वाचन आयोग इसी डेट पर अपनी चुनावी तैयारियों को फाइनल टच देगा।

4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद एवं वार्ड सदस्यों का होगा चुनाव
पंचायत चुनाव में 4,345 मुखिया, 5,341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद एवं वार्ड सदस्यों का चुनाव कराया जाना है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों में कई तरह के कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों ठीक ढ़ंग से काम करे इसके लिये जिलों के सीनियर अफसरों को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।  उनके साथ नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने का काम भी पूरा कर लिया गया है। सभी कोषांगों के प्रभारी के रूप में जिले के सबसे सीनियर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। 48 घंटे के अंदर जांच कर मतपेटियों का विवरण बनाने का निर्देश दिया है।
स्ट्रांग रूम पूरी तरह तैयार
पंचायत चुनाव में मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रखने के लिये जिलों के डीसी के स्तर से स्ट्रांग रूम तैयार कर लिया गया है।स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये जरूरी घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया है। जिलों की पुलिस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर फोर्स की तैनाती की रणनीति तैयार कर लिया है। 
बैलेट पेपर पर होंगे चुनाव
बताया जाता है कि पंचायत चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर पर कराया जा सकता है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 50 हजार बैलेट बॉक्स पड़ोसी राज्यों से मंगाया है। फिलहाल राज्य में लगभग 52 हजार बैलेट बॉक्स उपलब्ध हैं। किसी भी जिला में उपलब्ध सुरक्षा बलों की संख्या, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता के आधार पर किस जिला में कितने चरणों में चुनाव होगा यह तय किया जायेगा।
जिन पदों के लिये होंगे चुनाव
फेस्ट फेज में 72 प्रखंडों में 1127 ग्राम पंचायतों, 72 प्रखंडों में 14 मई को चुनाव होंगे। सेकेंड फे में 50 प्रखंडों में 872 पंचायतों में चुनाव 19 मई को कराये जायेंगे। 24 मई को 70 प्रखंडों में 1047 पंचायतों में चुनाव कराया जाना है। लास्ट फेज में 27 मई को शेष 72 प्रखंडों और 1299 पंचायतों में चुनाव कराया जायेगा। कुल 4345 ग्राम पंचायतों में इतने ही मुखिया, ग्राम पंचायत के 53479 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड सदस्य), 5341 पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के 536 पदों के लिये चुनाव कराये जाने हैं।

2020 से लंबित था चुनाव
झारखंड में  में त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था का कार्यकाल दिसंबर 2020 तक था. इसके बाद राज्य सरकार के विशेष प्रावधानों के चलते राज्यभर में 4000 से अधिक पंचायतों और पंचायत समिति, जिला परिषदों में कार्यकारी समितियों के जरिये व्यवस्था का संचालन हो रहा था। झारखंड गठन के 10 वर्षों के बाद पहली बार 2010 में चुनाव हुए थे। इसके बाद 2015 में पंचायत चुनाव हुए थे। कोरोना महामारी और अन्य संकट के कारण 2020 में संभावित चुनाव नहीं हो पा रहा था।