Morning news diary-7 November: थानाध्यक्ष को गोली मारी, मर्डर,रेप की कोशिश, आर्म्स बरामद, नकली नोट गैंग, लूटकांड खुलासा, रंगदारी मांगी, झड़प, अन्य

1. गया:  पुलिस लाठीचार्ज से उग्र हुए मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवा, थानाध्यक्ष को गोली मारी

 गया:  पुलिस लाठीचार्ज से उग्र हुए मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवा, थानाध्यक्ष को गोली मारी

गया। जिले के टनकुप्पा पुलिस स्टेशन एरिया के बरतारा बाजार में डीजे की धुन पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे युवकों की भीड़ में से किसी ने थानाध्यक्ष अजय कुमार को गोली मार दी। उनकी जांघ में दो गोली लगी हैं। वह जमीन पर गिर पड़े। भीड़ के बीच अफरातफरी मच गयी। मौके से सभी फरार हो गये। इस घटना में एक सैप जवान कृष्णदेव शर्मा भी जख्मी हुए हैं। उन्हें सिर पर पत्थर लगा है।
 एसआई शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि बरतारा बाजार में माता लक्ष्मी की प्रतिमा बिठाई गई थी।  प्रतिमा के विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में युवक डीजे के साथ वंशी नदी में मूर्ति विसर्जित करने के लिए निकले थे। वंशी नदी में मूर्ति विसर्जित कर लौटने में शाम हो गई थी। युवक डीजे की धुन पर नाचते झूमते लौट रहे थे। डीजे बजाये जाने की सूचना पर गश्ती में रहे टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ वंशी नदी की ओर पहुंचे। पुलिस डीजे जब्त करने लगी। पुलिस की कार्रवाई पर युवकों की भीड़ उग्र हो गई। पुलिस व युवकों के बीच बहस होत-होते झड़प हो गयी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। आक्रोशित युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। युवकों की भीड़ में से किसी ने दो गोली चला दी। दोनों गोलियां एक-एक कर थानाध्यक्ष की बायीं जांघ को भेदती हुई निकल गईं। इसके बाद पुलिसकर्मी थानाध्यक्ष को कवर कर उन्हें बचाकर टनकुप्पा सरकारी अस्पताल ले गये। वहां से उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

2. बांका: करहरिया मदरसे से चार पिस्टल व आठ गोली बरामद, बोले मौलाना-मुझे फंसाया गया

 बांका: करहरिया मदरसे से चार पिस्टल व आठ गोली बरामद, बोले मौलाना-मुझे फंसाया गया

बांका। पुलिस ने धोरैया-सन्हौला मेन रोड में करहरिया मदरसे से शनिवार को चार देसी कट्टा व आठ गोली बरामद किया है। थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर मदरसे में रेड की गई। इस दौरान चारा की बोरी के नीचे से कट्टा व कारतूस जब्त किया गया है। यहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

बताया जाता है कि करहरिया गांव में मेन रोड पर जामिया अरबिया तालीमुल कुरान मदरसा वर्ष 2003 से संचालित है। सिंहपुर गांव के मौलाना शोएब आलम द्वारा यहां लगभग दो दर्जन बच्चों को कुरान शरीफ की शिक्षा दी जाती है। ऐसी स्थिति में मदरसा से इलिगल कट्टा व कारतूस के बरामद होने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। कोई घटना को सोची समझी साजिश बता रहा है, तो कोई फसाने की साजिश कह रहा है। मदरसा का संचालक मु फजीरुद्दीन ने बताया कि यह मदरसा 18 वर्ष पुरानी है। यहां दर्जनों बच्चों को कुरान शरीफ की शिक्षा दी जाती है। कुछ बालू कारोबारियों ने उन्हें फसाने का प्रयास करते हुए मवेशी की चारा की बोरी के नीचे कट्टा व कारतूस रखकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। वे महादेव इंनक्लेव बालू कंपनी से जुड़े होने के कारण करहरिया घाट से चोरी छुपे बालू उठाव करने वाले माफियाओं की जानकारी पुलिस को अक्सर दिया करते थे। इस कारण बालू माफियाओं ने साजिश के तहत उन्हें फसाने की मंशा से यह काम किया है।

3. बेगूसराय: नयागांव में दिनदहाड़े बालू कारोबारी की गोली मारकर मर्डर

   बेगूसराय: नयागांव में दिनदहाड़े बालू कारोबारी की गोली मारकर मर्डर

बेगूसराय। नयागांव पुलिस स्टेशन एरिया नयागांव निवासी विजय सिंह उर्फ छेदी सिंह के  नीरज कुमार उर्फ गोलू (25) की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर मर्डर कर दी गई। क्रिमिनलों ने सोनापुर भराठ में सोहन सिंह डेरा के निकट गोलू को कनपटी में और पंजरा में गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोकल लोगों की सूचना पर नयागांव थानाध्यक्ष माधव कुमार मौके पर पहुंच छानबीन की। गोलू कीमर्डर से गांव के लोग आक्रोशित हो गये और एक आरोपित बलहपुर निवासी के घर पर धावा बोल दिया। घर में जमकर तोड़फोड़ की।

लोगों ने बताया कि गोलू सोनापुर भराठ के सोहन सिंह के डेरा के निकट सड़क पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। वह बाइक पर पीछे बैठा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक बलहपुर गांव की ओर से आये और गोलू से कहा कि उसका बेल टूट गया है अब क्या होगा। इतना कहते ही एक आरोपित ने पिस्टल निकालकर गोलू की कनपटी में गोली मार दी। उसके बाद उसके पीछे बैठे दूसरे ने भी एक गोली गोलू कुमार को मार दी। इससे गोलू बाइक से गिर गया। बाइक चला रहे धर्मराज ने भागकर अपनी जान बचाई।  घटना में शामिल दो युवक की पहचान हो गई है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हुई है।

4. पटना: मां के सहकर्मी ने नाबालिग की इज्जत लूटने की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

पटना: मां के सहकर्मी ने नाबालिग की इज्जत लूटने की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल

पटना। बाढ़ पुलिस स्टेशन एरिया बाहर रहकर पढ़ाई करनेवाली किशोरी जब घर लौटी तो यहां उसकी मां के साथ काम करने वाले युवक ने उससे रेप का प्रयास किया। एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित कंपाउंडर रितेश कुमार को अरेस्ट कर ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि नर्स का काम करने वाली महिला की पुत्री बाहर में रहकर पढ़ाई करती है। छठ पूजा में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही वह घर आई थी। किशोरी कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसकी मां के साथ काम करने वाला  रितेश कुमार पहुंच गया। आरोप है कि किशोरी को अकेला देखकर उसने छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने रेप का प्रयास किया। हालांकि लड़की ने किसी तरह खुद को बचाया।

5. सारण: नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा, जाली नोट सहित चार कारोबारी अरेस्ट

 सारण: नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा, जाली नोट सहित चार कारोबारी अरेस्ट

छपरा। सारण जिले की पुलिस ने खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के हल्दी छपरा गांव में जाली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन लाख 33 हजार रुपये का जाली नोट जाली नोट के साथ एक प्रिंटर जब्त कर ली गई है। गैंग के चार सदस्य भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।  पुलिस गिरफ्त में आये कारोबारी शोएब पिता रुस्तम अली,राजा कुमार पिता रामाधार सिंह,मो.गुड्डू पिता कलाम,अनवर अली पिता अल्लाउदीन (सभी खैरा) है।

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खैरा के हल्दी छपरा गांव में जाली नोट छापे जा रहे हैं। स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी की गई। इन बदमाशों के तार नेपाल से लेकर देश के कई अन्य राज्योंे से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इनका नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगो जाली नोट का कारोबार नेपाल से लाकर लोकल लेवल पर किया करते थे। नेपाल से फर्जी नोट लाकर स्थानीय स्तर पर प्रिंटर से प्रिंट कर लोगो के बीच चलाया करते थे।  नेपाल से लाई गई जाली नोट के साथ साथ प्रिंटर से प्रिंट किया गया नोट भी बरामद किया गया है।

6. देवघर: डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाला दो अरेस्ट, लूटा गया सामान बरामद

 देवघर: डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट करने वाला दो अरेस्ट, लूटा गया सामान बरामद

देवघर। पुलिस ने ईकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से पिछले माह बुढ़ई में हुए लूटपाट का खुलास कर लिया है। पुलिस ने लूट के सन के साथ दो क्रिमिनलों बुढ़ई पुलिस स्टेशन एरिया के सुग्गापहाड़ी निवासी फुरकान और मारगोमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के ओलदहा निवासी अकबर को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूट गये एक मोबाइल, कपड़ा हैंड क्लैप, जूता और बेल्ट इत्यादि सामान बरामद किया  है। वही घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है।मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी ने शनिवार को बताया कि पिछले माह 18 अक्टूबर को डिलीवरी ब्वॉय धमनी गांव में कंपनी का सामान डिलीवरी कर दूसरे स्थान पर डिलीवरी के लिए बाइक से जा रहा था। बुढ़ई के आस्ता और मेदनीसराय गांव के बीच पुल के समीप से दो क्रिमिनलों ने पिस्टल का भय दिखाकर ईकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय का मोबाइल, कैश समेत सारा सामान लूट लिया था। डिलीवरी ब्वॉय देवघर जिले के अमडीहा गांव निवासी कार्तिक प्रसाद राय की कंपलेन पर बुढ़ई पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज किया गया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज मधुपुर रामदयाल मुंडा के नेतृत्व में बुढ़ई थाना प्रभारी जिशान अख्तर, एएसआइ भागीरथ महतो समेत पुलिस बल के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान दोनों क्रिमिनलों को उनके घर से अरेस्ट किया गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।ईकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से पिछले माह हुए लूट का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

7. धनबाद: अमन सिंह के गुर्गों ने फोन पर जोड़ापोखर के कंट्रेक्टर से मांगी रंगदारी

धनबाद: अमन सिंह के गुर्गों ने फोन पर जोड़ापोखर के कंट्रेक्टर से मांगी रंगदारी

धनबाद। रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गों ने जोड़ापोखर एक नंबर निवासी गेल कंपनी के कंट्रेक्टर मिठू खान को फोन कर रंगदारी मांगी है। मोबाइल पर फोन कर 50 हजार से 20 हजार प्रतिमाह रंगदारी की मांग की गई है।
कंट्रेक्टर ने मिठू ने जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है वह गेल कंपनी में पाइप लाइन का काम डिगवाडीह में करता है। डिगवाडीह के साजिद खान और सद्दाम खान ने मोबाइल पर कहा कि अमन सिंह और वासेपुर के शेरू खान भैया से जल्द से जल्द बात कर 50 हजार से 20 हजार तक प्रतिमाह रंगदारी दो।मिठू ने पुलिस को बताया कि रंगदारी मांगने वाला युवक साजिद खान आपराधिक प्रवृत्ति का है। कुछ दिन पहले ही धनबाद जेल से छूट कर आया है। उस पर छेड़खानी, रंगदारी और प्रतिबंधित जानवर चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे नहीं तो हमारी मर्डर भी हो सकती है।

8. हजारीबाग : गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

हजारीबाग : गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त

हजारीबाग। टाउन के पंचमंदिर चौक के पास गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार की शाम दो पक्षों में झड़प हो गयी। इसमें दोनों पक्षों की ओर से पथराव की बात कही जा रही है। पथराव में कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त होने की सूचन है। कुछ कुर्सियां भी तोड़ी गयी।सूचना मिलते ही डीएसपी महेश प्रजापति, सीसीआर डीएसपी और सदर इंस्पेक्टर गणेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया।मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
पुलिस का कहना है कि गोवर्धन प्रतिमा विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी। मामले को शांत करा दिया गया है। अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हजारीबाग एमएलए मनीष जायसवाल ने कहा है कि यहां के लोग अमन, शांति और सौहार्द के साथ लोग रहना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें और शहर में अमन- चैन कायम रखें।

9. धनबाद:.जीनागोरा में तस्करी का भंडाफोड़, चार सौ बोरा कोयला जब्त

 धनबाद:.जीनागोरा में तस्करी का भंडाफोड़, चार सौ बोरा कोयला जब्त

धनबाद। बीसीसीएल के लोदना एरिया के सीआइएसएफ के जवानों ने शनिवार को जीनागोरा माड़ी गोदाम के पास काली मंदिर के नीचे चल रहे इलिगल माइनिंग स्थल पर रेड किया। यहां बड़े पैमाने पर हो रहे इलिगल कोल माइनिंग का खुलास कर मौके से  लगभग चार सौ बोरियां कोयला जब्त की। सीआइएसएफ के जवानों को आते देख इलिगल माइनिंग में लगे दर्जनों चोर व सरगना सज्जन मुहाने के पास से निकलकर भागने में सफल रहे हैं। रेड से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है। यहां कुछ दिनों से अवैध कोल माइनिंग किया जा रहा था। जब्त कोयले को जीनागोरा कोलियरी प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट व रेल लाइन की बैरियर में माड़ी गोदाम के लगभग दो दर्जन कोयला चोर सरगना सज्जन के इशारे पर डेली बड़े पैमाने पर इलिगल कल माइनिंग कर रहे थे। बीसीसीएल की बंद प्रोजेक्ट से भी इलिगल माइनिंग किया जा रहा है। सीआइएसएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार ने नेतृत्व में रेड की गयी।

10. धनबाद: एसपी ने निरसा थाने का किया निरीक्षण, आर्थिक अपराध पर नकेल कसने की दी हिदायत

धनबाद: एसपी ने निरसा थाने का किया निरीक्षण, आर्थिक अपराध पर नकेल कसने की दी हिदायत

धनबाद। रुरल एसपी रिष्मा रमेशन ने शनिवार को निरसा पुलिस स्टेशन, एमपीएल व कालूबथान ओपी का निरीक्षण किया। एसपी ने थाना व ओपी प्रभारी को लंबिक केस, वारंट व कुर्की डिस्पोजल में तेजी लाने का निर्देश दिया।एसपी सबसे पहले निरसा थाना पहुंचे स्टेशन डायरी, लंबित मामलों, एससी व एसटी से संबंधित मामलों, कुर्की वारंट की जानकारी ली। एससी एसटी एक्ट के मामला के कंपलेनेंट निरंजन किस्कू से जानकारी प्राप्त की। एसपी ने एसडीपीओ व थानेदार को हिदायत दी कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें। कुर्की वारंट तामिला जल्द से जल्द हो, फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। क्राइम कंट्रोल व आर्थिक अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत दी। उन्होंने पुलिस व पब्लिक के बीच मधुर संबंध कायम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता के लिए पुलिस है इसलिए जनता के सुख दुख का ख्याल रखना हमारा पहला दायित्व बनता है। कालूबथान ओपी में कांडों की समीक्षा की। 10 माह पूर्व लखीपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद पर लखीपुर गांव निवासी जलेश्वर मुर्मू से पूछताछ की। कालूबथान ओपी प्रभारी को पुराने मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह, एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान, कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा मौजूद थे।

11. धनबाद: जामाडोबा ओवरब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लायें अफसर : रागिनी सिंह

धनबाद: जामाडोबा ओवरब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लायें अफसर : रागिनी सिंह

धनबाद। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह शनिवार को आद्रा रेलवे डिवीजन अंतर्गत फूसबंगला, भौंरा, पुटकी मेन रोड पर भागा रेलवे फाटकओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कि जमाडा, रेलवे एवं जिला प्रशासन से मिलकर कार्य में तेजी लाने के लिए फिर वार्ता की जायेगी, ताकि जनता की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

उन्होंने जमाडा एवं रेलवे प्रशासन से आग्रह किया कि पाइप शिफ्टिंग के नाम पर एक दूसरे पर फेंकाफेंकी बंद करें। फिलहाल कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। मौके पर  विपिन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने रागिनी सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, अखिलेश सिंह, छोटु सिंह, प्रवीण वर्णवाल, अनिल ठाकुर, पप्पू विश्वकर्मा, जगरनाथ चक्रवर्ती, लंबू मिश्रा अन्य मौजूद थे।

12. बोकारो में डिवाइडर से टकरायी कार पलटी, धनबाद के भाई बहन समेत तीन जख्मी

बोकारो में डिवाइडर से टकरायी कार पलटी, धनबाद के भाई बहन समेत तीन जख्मी

बोकारो। बीएस सिटी सेक्टर टू हेड पोस्ट ऑफिस के पास तिराहे के नजदीक कार (जेएच10सीए-2051) अनकंट्रोल होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। कार में सवार धनबाद के स्टील गेट निवासी शशांक कुमार, उनकी बहन आकांक्षा कुमारी व ड्राइवर प्रभाकर कुमार जख्मी हो गये हैं। भाई-बहन को इलाज के लिये बीजीएच भेजा गया।  शशांक कुमार बहन के साथ रांची एयरपोर्ट जा रहे थे। मोड़ पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।