Morning news diary-7 May: तीन आतंकी ढ़ेर,सीएम का फरजी साइन,मर्ड, लूटपाट, रोड एक्सीडेंट, बीआईटी सिंदरी व अन्य

1. जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर किये तीन आतंकी

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में ढेर किये तीन आतंकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने पहलगाम में एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों  में हिजबुल का शीर्ष कमांडर भी शामिल है। ये आतंकी काफी दिनों से जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप में डेरा डाले हुए थे। नंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप में छिपे इन आतंकवादियों के बारे में जब पुलिस को पता चला तो वे आर्कीमी  3 आरआर बटालियन, सीआरपीएफ व एसओजी के जवानों के साथ वहां सर्च ऑपरेशन  शुरू किया। जंगल में पेड़ों के बीच छिपे इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी  सुरक्षाबलों ने आतंकियों से कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया। जबावी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को मार गिराया।

2. रांची: सीएम हेमंत सोरेन के फर्जी साइन कर स्कूल में एडमिशन की कोशिश, एक अरेस्ट

रांची: सीएम हेमंत सोरेन के फर्जी साइन कर स्कूल में एडमिशन की कोशिश, एक अरेस्ट

रांची। झारखंड CMO के फर्जी लेटरपैड का इस्तेमाल कर रांची के जेल रोड स्थित पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय में एडमिशन की कोशिश की गई। मामले में गोंदा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुंडू कॉलेज के स्टूडेंट लीडर मुकेश कुमार महतो को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि इस मामले में शामिल बुंडू निवासी साइबर कैफे संचालक असीत कुम्हार फरार हो गया है। बुंडू निवासी गणेश महतो की भगिनी का एडमिशन पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू बालिका विद्यालय में कराने के नाम पर ठगी का सनहा सीएमओ ऑफिस की ओर से गोंदा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दमुकेस बोच लिया।  झारखंड सरकार के लेटर हेड पर सीएम हेमंत सोरेन का फर्जी साइन कर उपनिदेशक कल्याण विभाग रांची को एडमिशन के लिए पत्र भेजा गया था।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की बुंडू के रहने वाले मुकेश कुमार महतो ने राजकीय पिछड़ी जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय जेल मोड़ में  एडमिशन करासााइनहस्ताक्षर से कल्याण विभाग को पत्र भेजा गया। यह दाखिला तमाड़ निवासी गणेश महतो की भगिनी से संबंधित था। गणेश की भगिनी को स्कूल में एडमिशन के लिए परीक्षा दिलाया था। लेकिन वह परीक्षा में सफल नहीं हो पाई। इसके बाद गणेश महतो काफी परेशान हो गए। उनकी मुलाकात बुंडू कॉलेज के छात्र नेता मुकेश कुमार महतो से हुई। मुकेश महतो ने बताया कि अगर सीएम का पत्र मिल जाए तो नामांकन हो जायेगा। इसके बाद एक आवेदन मुकेश महतो द्वारा सीएम सचिवालय कांके रोड में दिया गया और उसकी रिसीविंग कराई गई।

गणेश महतो से बुंडू के ओम साइबर कैफे का संचालक असीत कुम्हार ने कहा कि मेरे पास फारमेट है, इस फारमेट के जरिए दाखिला किया जा सकता है। उसने झारखंड सरकार के लेटर हेड पर सीएम हेमंत सोरेन का फर्जी हस्ताक्षर कर उपनिदेशक कल्याण विभाग रांची को एडमिशन के लिए पत्र भेजा गया।झारखंड सरकार के लेटर हेड पर मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के फर्जी हस्ताक्षर से कल्याण विभाग रांची को नामांकन के लिए लेटर तैयार करवाया गया। इसे लेकर विकास आयुक्त कार्यालय में जमा किया गया था। जांच के क्रम में मुकेश महतो को पूछताछ के लिए थाना लाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के आप्त सचिव झारखंड सुनील कुमार श्रीवास्तव के नाम से जमा किए पत्र पूरी तरह से फर्जी है। उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर नामांकन कराने का प्रयास किया गया।

3. गुमला: पेड़ काटने से मना करने पर वन समिति अध्यक्ष की लाठी से पीट कर मर्डर

गुमला: पेड़ काटने से मना करने पर वन समिति अध्यक्ष की लाठी से पीट कर मर्डर

गुमला। गुमला जिले के भरनो ब्लॉक के रायकेरा जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काटने वालों ने रायकेरा वन समिति के अध्यक्ष शमीम अंसारी की लाठी डंडों से पीट कर मर्डर कर दी है। शमीम अंसारी लकड़ी माफियाओं को जंगल काटने से मना करने गये थे।  लकड़ी माफिया उनसे उलझ गये।  उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। देखते ही देखते ग्रामीणों ने शमीम अंसारी पर हमला बोल दिया। लाठी और डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी।  ग्रामीणों ने उनपर पत्थर भी बरसाना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने शमीम अंसारी को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर जब वन विभाग के वनरक्षी नवल किशोर मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। वनरक्षी नवल किशोर ने भाग कर अपनी जान बचाई। शमीम अंसारी ( 40) भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा बांधटोली निवासी थे।

4. गिरिडीह से नालंदा जा रहे लोगों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट,मारपीट 

गिरिडीह से नालंदा जा रहे लोगों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट,मारपीट 

गिरिडीह। बेंगाबाद-गिरिडीह मेन रोड केसोनबाद के पास शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने कार सवार राहगीरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की। मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। इस दौरान एक युवक को पुलिस दबोच ली। नालंदा बिहारशरीफ निवासी व्यवसायी मनोज कुमार वर्मा की पुत्री की शादी गिरिडीह के डॉ संजीव संजय के पुत्र के साथ हुई थी।  रिसेप्शन पार्टी में मनोज कुमार वर्मा अपने परिजनों के साथ . गुरुवार की रात गिरिडीह पहुंचे थे। पार्टी में शरीक होने के बाद शुक्रवार दिन को दो अलग अलग वाहनों से वे लोग नालंदा लौट रहे थे। डॉक्टर पुत्र अपनी दुल्हन के साथ रिश्तेदारों को सोनबाद के पतारी में स्थित अपने फार्म हाउस दिखाने ले गये। फार्म हाउस को देखने के बाद वे लोग जैसे ही गिरिडीह कॉलेज के पास मुख्य मार्ग के पास पहुंचे सोनबाद से गिरिडीह की ओर जा रही एक स्कूटी में सवार दो किशोरियां अनियंत्रित होकर उनकी कार से टकरा गयी।कार सवार और किशोरियों बीच बातचीत चल ही रही थी कि एक होटल में बैठे आधा दर्जन युवक वहां पहुंच ड्राइवर के साथ उलझ गये।भला-बुरा कहने लगे। ड्रावर अंकित कुमार व कुबेर कुमारके साथ मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल छीन लिया। राहगीर मोहनपुर निवासी मो सागर वहां पहुंचे तो उसके साथ भी पिटाई कर चांदी की चेन छीन ली। महिलाओं के साथ भी मारपीट व दुर्व्यहार किया। पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने कहा है कि मारपीट व छिनतई हुई है। युवकों की पहचान कर ली गयी है।

5. धनबाद: झरिया में हाइवा के धक्के से तीन की मौत, तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव

धनबाद: झरिया में हाइवा के धक्के से तीन की मौत, तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव

धनबाद। झरिया-सिंदरी मेन रोड पर सुराटांड़ में शुक्रवार को हााई स्पीड हाइवा की टक्कर से बाइ सवार पिता व दो पुत्रियों की मौत हो गयी। इस दौरान कई राहगीर बाल-बाल बच गये। मृतकों में बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ टोला आमटांड़ निवासी हीरेन गोराईं (42), उसकी पुत्री लक्ष्मी कुमारी (20) और मोनिका कुमारी (15) शामिल थे। हीरेन बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी प्रखंड के मानपुर से अपने साला के विवाह समारोह में भाग लेकर दोनो बेटियों के साथ करमाटांड़ लौट रहा था। हादसे में मोनिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं हीरेन व लक्ष्मी ने एसएनएमएमसीएच में दम तोड़ दिया।घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने टायर जला व बांस लगाकर रोड जाम कर दिया। हाइवा व ट्रक में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा ने पुलिस बल के साथ बॉडी उठाने का प्रयास किया तो लोग भड़क गये। पुलिस के नारेबाजी करने लगे। एमपी व झरिया एमएलए के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी। आसपास पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची व रोड से बॉडी उटाने की की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।सीओ की पहल पर शाम में बॉडी उठाया गया। 

6. अमेजन ने बीआइटी सिंदरी के दो और स्टूडेंट्स को दिया 44 लाख का पैकेज

अमेजन ने बीआइटी सिंदरी के दो और स्टूडेंट्स को दिया 44 लाख का पैकेज

धनबाद। इंटरनेशनल कंपनी अमेजन ने बीआइटी सिंदरी के दो और स्टूडेंट  44 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के  श्याम कुमार सिंह और आइटी इंजीनियरिंग अरशद जमाल को यह ऑफर मिला है। श्याम गिरिडीह व अरशद धनबाद के रहने वाले हैं।  कंपनी ने अबतक तीन स्टूडेंट्स को यह पैकेज ऑफर किया है। इससे पहले एक छात्र अनुराग सिंह को यह 28 अप्रैल को यह ऑफर दिया गया था। अमेजन ने तीनों स्टूडेंट्स का सलेक्शन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर किया है। वर्ष 2021-22 के दौरान बीआइटी सिंदरी के अबतक 525 स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट से नौकरी हासिल किया हैं। इतनी संख्या में अबतक किसी इंस्टीच्युट में स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं हुआ है। यह बीआइटी के लिए रिकार्ड है।

7. BCCL अफसरों को नहीं मिलेगा पिछले साल का पीआरपी

BCCL अफसरों को नहीं मिलेगा पिछले साल का पीआरपी

धनबाद। BCCL के लगभग दो हजार अफसरों  वर्ष 2020-21 का परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) नहीं मिलेगा.।सीएमडी समीरन दत्ता की अध्यक्षता में कोयला भवन में आयोजित कंपनी की 398वीं बोर्ड मीटिंग में  पूअर एमओयू रेटिंग के प्रोपोजल को मंजूरी दी गयी। इस कारण किसी अफसर को पीआरपी की राशि नहीं मिलेगी। इस दौरान बोर्ड ने 2021-22 का लेखा-जोखा पास किया। कंपनी सोर्सेज के अनुसार वर्ष 2021-22 में बीसीसीएल को लगभग 190 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है।बैठक में  वित्त वर्ष 2022-23 के रेवेन्यू बजट को मंजूरी दी गयी। चालू वित्त वर्ष में 32 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच का टारगेट फिक्स किया गया है। इससे कंपनी को अनुमानित 48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा।

8. नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस से प्रभारीसे मिले रणविजय सिंह

नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस से प्रभारीसे मिले रणविजय सिंह

नई दिल्ली। झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे से नई दिल्ली में रणविजय सिंह ने मुलाकात की। श्री सिंह ने प्रभारी महोदय से झारखंड में चल रहे राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की। झारखंड प्रदेश में संगठन को मजबूती कैसे मिले उस पर विचार विमर्श किया।

9. धनबाद: बलियापुर में अवैध शराब जब्त, कारोबारी अरेस्ट

धनबाद: बलियापुर में अवैध शराब जब्त, कारोबारी अरेस्ट

धनबाद। बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने सुरुंगा लाइन पार स्थित एक दुकान में रेड कर अवैध विदेशी शराब की बोतलें जब्त किया। पुलिस ने दुकान संचालक हेमाल रजक को अरेस्ट किया।  पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

10. झारखंड में JEE और NEET की तैयारी के लिए आकाश+बायजू ने हिंदी मीडियम कोर्सेस शुरू किया

झारखंड में JEE और NEET की तैयारी के लिए आकाश+बायजू ने हिंदी मीडियम कोर्सेस शुरू किया

धनबाद। सरायढेला मेन रोड उर्मिला एंक्लैव स्थित आकाश+बायजू ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल के जेईई और एनईईटी को क्रैक करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए हिंदी मीडियम बैच शुरू किया है।नीट और जेईई परीक्षा में भाषाई बाधा को दूर करने व अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ और समान रूप से प्रतिस्पर्धा करने के लिए छात्रों की सहायता के लिए हिंदी भाषा में पढाया जायेगाा।हाई क्वालिटी स्टडी मैटेरियल कक्षा 11 और कक्षा 12 के पूरे करिकुलम को कवर करेगी जिससे छात्र स्टेट एजुकेशन बोर्ड के साथ-साथ एनईईटी और जेईई जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकेंगे। इस मौके पर आकाश+बायजू ने धनबाद में अपने पहले कॉर्पोरेट सेंटर का भी उद्घाटन किया। बदलते दौर के साथ तालमेल बिठाने के लिए, यह ब्रांच डिजिटली तैयार है जो इसे न्यू एज लर्निंग की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनो तरह की क्लासेज का आयोजन करने में सक्षम बनाती है। यह ब्रांच शहर के एनईईटी और जेईई उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके स्कूल/बोर्ड के कक्षा 8 से 10वीं के छात्रों, ओलंपियाड्स और स्कॉलरशिप एक्जाम्स एनटीएसई, आईओक्यूजेएस, आईओक्यूएम आदि की प्रिपरेशन के लिए ऑफ़लाइन और 'हाइब्रिड'(फेस-टू-फेस और वर्चुअल क्लासेज का सही मिश्रण) कोर्सेस के आयोजन के लिए अच्छी तरह से तैयार है। दिल्ली और कोटा जैसे शहरों की तरह, आकाश+बायजू किफायती शुल्क पर पटना के छात्रों को बेहतरीन क्लासरूम एक्सपीरिएंस और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के प्रति समर्पित है। इसलिए,  सेंटर को लीड करने के लिए एक अनुभवी लीडरशिप टीम को भी लेकर आई है। आकाश+बायजू के डिप्टी डायरेक्टर  शैलेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में धनबाद क्लासरूम सेंटर का संचालन किया जाएगा। 
हिंदी मीडियम कोर्सेस और धनबाद कॉर्पोरेट ब्रांच के उद्घाटन के बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में, आकाश+बायजू के मैनेजिंग डायरेक्टर,  आकाश चौधरी ने कहा, “स्टूडेंट फर्स्ट एप्रोच के साथ, हम छात्रों को बेहतरीन शैक्षिक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंदी मीडियम कोर्सेस की शुरूआत से छात्रों को भाषाई बाधा को पार करने के साथ ही अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ बराबर उत्साह से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।