धनबाद: पांडरपाला में कपड़ा व्यवसायी के घर फायरिंग, प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए दी थी धमकी

धनबाद पुराना बाजार अप्सरा ड्रेसेस के प्रोपरााइटर मो सलीम के पांडरपाला गफ्फार कॉलोनी स्थित घर पर शुक्रवार की रात 9:22 बजे बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों ने हवाई फायरिंग की। घर पर धमकी भरा एकपत्र फेंककर दोनों भाग निकले। इस घटना से कपड़ा व्यवसायी का फैमिली दहशत में है।

धनबाद: पांडरपाला में कपड़ा व्यवसायी के घर फायरिंग, प्रिंस खान ने रंगदारी के लिए दी थी धमकी
  • पुलिस ने बरामद किया तीन खोखा
  • अप्सरा बाजार के मालिक मो शमीम की फैमिली दहशत में
  • बाइक पर सवार दो लोगों ने की फायरिंग किया
  • , घर के अंदर धमकी भरा चिट्ठी भेजा

    धनबाद। पुराना बाजार अप्सरा ड्रेसेस के प्रोपरााइटर मो सलीम के पांडरपाला गफ्फार कॉलोनी स्थित घर पर शुक्रवार की रात 9:22 बजे बाइक पर सवार दो क्रिमिनलों ने हवाई फायरिंग की। घर पर धमकी भरा एकपत्र फेंककर दोनों भाग निकले। इस घटना से कपड़ा व्यवसायी का फैमिली दहशत में है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह व भूली ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच छानबीन कीी। पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है।

    सेंट्रल डेपुटेशन पर पोस्टेड बिहार कैडर के 11 आइपीएस अफसरों से होम डिपार्टमेंट ने मांगा स्पष्टीकरण

    बताया जाता है कि पिछले दो माह से गैंगेस्टर प्रिंस खान लगातार मो शमीम को रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। मो शमीम ने मामले की कंपलेन एसएसपी व बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में की थी। गुरुवार को प्रिंस खान का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद मो शमीम  अपने पूरे परिवार के साथ खुद को घर में कैद कर लिया है। घर से निकलना बंद कर दिया है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार भयभीत है। 

    लोकल लोगों का कहना है कि बाइक पर सवार दो क्रिमिनल मुंह पर मास्क लागाकर पहुंचे। शमीम के दरवाजे को धक्का दिया। धमकी भरा पत्र घर के अंदर फेंक दिया। इसके बाद एक ने कमर से पिस्टल निकाली और तीन राउंड फायरिंग की। दोनों भाग निकले। मो शमीम ने बताया किदो माह से प्रिंस खान 50 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है।एसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन  किया था। मिलते ही पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल भी पहुंच मामले की जानकार ली। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा है कि फायरिंग हुई है। घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। क्रिमिनल जल्द पकड़े जायेंगे।