Morning News Diary-14 January: अश्विनी चौबे, पीके शाही, मारपीट, चाकू मारा, क्रिमिनल,अरेस्ट व अन्य 

Morning News Diary-14 January:Three Societies। बक्सर में चौसा की घटना के खिलाफ मौन व्रत पर बैठे सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे। पीके शाही फिर बिहार के एडवोकेट जनरल बने। हाजीपुर में बीच रोड पर दो सब्जी विक्रेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट। गया आरपीएफ ने रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में फरार तीन शातिर किया अरेस्ट। छपरा में  एक साल में दो जवान बेटों की मर्डर, अब गवाह बने बाप को चाकू से गोदा गुमला। वाइफ ने ही की थी आर्मी जवान हसबैंड का मर्डर, प्रेमी के साथ गयी जेल। पलामू में फिल्मी अंदाज में दौड़ाकर दो चचेरे भाइयों को मारी गोली। झारखंड के जसीडीह से 50 हजार की इनामी नक्सली रेणु कोड़ा अरेस्ट। बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता एक्स MLA निर्मला देवी बेर पर जेल से निकली।

1. बक्सर: चौसा की घटना के खिलाफ मौन व्रत पर बैठे सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे 

बक्सर: चौसा की घटना के खिलाफ मौन व्रत पर बैठे सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे 

बक्सर। सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी कुमार चौबे ने चौसा की घटना एवं श्रीरामचरित मानस के अपमान से दुखी होकर शुक्रवार को आंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा के नीचे मौन व्रत एवं उपवास रखा। वे शनिवार को 11 बजे मौन व्रत तोड़ेंगे। चौसा में पीड़ितों का हाल जानने बक्सर पहुंचे एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी उनसे मिलने पहुंचे। 'भगवान राम बिहार सरकार को सद्बुद्धि दें'।सेंट्रल मिनिस्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि अध्यात्म व धर्म की नगरी बक्सर में किसानों पर हुई पुलिस की बर्बरता, बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों तथा श्री रामचरितमानस ग्रंथ के अपमान से वे अत्यंत दुखी हैं। प्रभु श्रीराम बिहार सरकार को सद्बुद्धि दें। किसानों व युवाओं पर अत्याचार बंद हो। उधर, भाजपा ने 10 जनवरी को चौसा के बनारपुर गांव में पुलिस द्वारा रात्रि में किसानों के घरों में घुस कर महिलाओं, बच्चों एवं किसानों पर लाठी चार्ज के खिलाफ धरना दिया।

2. पीके शाही फिर बिहार के एडवोकेट जनरल बने

पीके शाही फिर बिहार के एडवोकेट जनरल बने

पटना। बिहार के एक्स मिनिस्टर और पटना  हाइ कोर्ट के एडवोकेट  प्रशांत कुमार शाही को स्टेट के एडवोकेट जनरल बनाया गया है। पीके शाही एक्स एडवोकेट जनरल ललित किशोर का स्थान लेंगे। ललित किशोर ने त्यागपत्र दे दिया है। उसके बाद नीतीश कुमार की सरकार ने पीके शाही को एडवोकेट जनरल बनाया है। उनकी नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
एडवोकेट पीके शाही पहले भी बिहार के एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। पी के शाही इससेपूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे। पीके शाही को नीतीश कुमार की सरकार में एजुकेशन मिनिस्टर बनाया गया। मंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने फिर से पटना हाईकोर्ट में वकालत करने लगे। राज्य के बड़े एडवोकेट में उनकी गिनती होती है। मिनिस्टर और एडवोकेट जनरल के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। शायद यही वजह है कि उन्हेंफइर से एडवोकेट जनरल बनाया गया है। अब वह ललित किशोर की जगह राज्य सरकार का कोर्ट मेंपक्ष प्रस्तुत करनेके लिए एडवोकेट जनरल के पद नियुक्त किया गया है। ललित किशोर पिछले 17 वर्षों सेपटना हाईकोर्ट में किसी न किसी रूप में सरकार का पक्ष रख रहे थे। 

3. हाजीपुर:  बीच रोड पर दो सब्जी विक्रेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट

 हाजीपुर:  बीच रोड पर दो सब्जी विक्रेताओं के बीच हुई जमकर मारपीट

हाजीपुर। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के जढ़ुआ सब्जी मंडी के पास बीच रोड पर दो सब्जी विक्रेताओं के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना के कारण रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोकल  दुकानदार और मारपीट से रास्ता बाधित होने के कारण खड़े कई वाहन चालकों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और वाहनों का आना-जाना भी शुरू हो गया। बताया जाता है कि जढ़ुआ के पास सड़क किनारे सब्जी मंडी प्रतिदिन लगती है। मंडी में अधिसंख्य दुकानदार अपनी सब्जी की दुकान लगाते है। दर्जनों की संख्या में फल दुकान, सब्जी दुकान तथा नाश्ता इत्यादि की दुकान रोड किनारे में लगती है। रोड  किनारे ही दुकान लगाने को लेकर दो सब्जी विक्रेता आपस में उलझ गये। गाली-गलौज से शुरू यह मामला देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों सब्जी विक्रेताओं में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान काफी संख्या में मौजूद सब्जी विक्रेता तमाशबीन ही बने रहे। बीच रोड पर हो रही मारपीट के कारण एक लेन में यातायात भी बाधित हो गया। काफी देर तक जब दोनों झगड़ते रहे तो बाद में लोकल दुकानदार एवं वाहन चालकों ने इस मामले में हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया।

4. गया: रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में फरार तीन शातिर को RPF ने किया अरेस्ट

 गया: रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में फरार तीन शातिर को RPF ने किया अरेस्ट

गया। मालगाड़ी से 30 नंवबर 2022 को गेहूं की चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन शातिरो आरपीएफ ने अरेस्ट कर लिया है। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में एक छापेमारी दल बनाकर फरार चल रहे तीनों क्रिमिनलों के ठिकानों पर लोकल पुलिस के सहयोग से रेड की गई। रेडके क्रम में फरार चल रहे तीनों क्रिमिनल सुमित कुमार उर्फ हगना, अजीत कुमार उर्फ मूतना पिता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद तथा चंदन कुमार उम्र पिता अजय प्रसाद मानपुर जवाहर नगर पम्पुपर थाना बुनियादगंज जिला गया को अरेस्ट किया गया। आरपीएफ तीनों शातिर अपराधियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई को लेकर रेल कोर्ट गया को अग्रसारित किया गया। सात शातिर क्रिमिनलों का दल प्लानिंग कर नंवबर 2022 फल्गु ब्रिज,मानपुर के पास मालगाड़ी से सात बोरे गेहूं की चोरी के लिए ले जा रहे थे। मौके पर आरपीएफ की टीम ने पहुंचकर छापेमारी कर सात में से चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया था। इनमें से तीन क्रिमिनल भागने में सफल हो गये थे। वहीं, मालगाड़ी से चोरी किये गये सभी सात बोरे गेहूं को जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर लाया गया था।

5. छपरा: एक साल में दो जवान बेटों की मर्डर, अब गवाह बने बाप को चाकू से गोदा

 छपरा: एक साल में दो जवान बेटों की मर्डर, अब गवाह बने बाप को चाकू से गोदा

छपरा। सारण जिले के डोरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के दफ्तरपुर गांव में वर्ष 2020 से खूनी अदावत का दंश झेल रहे एक फैमिली में फिर गुरुवार की शाम रक्तपात हो गया। दो पुत्र की मर्डर का झंझावात झेल चुके सुदीश राय (50) पिता जमादार राय को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देख डॉक्टर्स ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। उन्होने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के सत्येंद्र राय, जितेंद्र राय, धनेश्वर राय, मनोज राय सहित कुछ अन्य लोग उनके भतीजे विशाल को घेरकर मार रहे थे। बचाव के लिए उनके जाते ही सभी अचानक उनपर हमलावर हो गए। चाकू से शरीर के कई हिस्सों पर वार कर दिया। गले में चाकू घोंप कर जान लेने की कोशिश की गई।सुदीश राय के बड़े पुत्र राजीव कुमार की मर्डर छपरा पटना मेन रोड पर गांव से थोड़ी दूरी पर 28 मार्च 2020 कोगोली मार कर की गई थी। इसके एक साल बाद उनके दूसरे पुत्र संजीव कुमार की मर्डर भी छपरा पटना मेन रोड पर डोरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया महदीपुर गांव में गोली मार कर दी गई। दोनों भाईयों की मर्डर एक साल के अंतराल में हो गई। संजीव एवं राजीव हत्या कांड में सुदीश राय गवाह हैं। पूर्व में केस वापस लेने के लिए आरोपितों द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत उन्होने डोरीगंज पुलिस व सीनियर पुलिस अफसरों से की थी।

6. गुमला: वाइफ ने ही की थी आर्मी जवान हसबैंड का मर्डर, प्रेमी के साथ गयी जेल

 गुमला: वाइफ ने ही की थी आर्मी जवान हसबैंड का मर्डर, प्रेमी के साथ गयी जेल

गुमला। पुलिस ने छुट्टी में घर आये आर्मी जवान के मर्डर के मामले का 24 घंटे के कांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मृतक जवान परना उरांव की वाइफ बुधेश्वरी देवी और उसके प्रेमी विनय लकड़ा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।।गुमला पुलिस स्टेशन प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने कहा कि खोरा जामटोली निवासी बुधेश्वरी देवी की गांव के ही विनय लकड़ा के साथ अवैध संबंध था। इसको लेकर आर्मी जवान परना उरांव और उसकी वाइफ बुधेश्वरी देवी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। परना उरांव 26 जनवरी तक छुट्टी लेकर पांच जनवरी को अपना घर आया था। 11 जनवरी 23 की रात भी वाइफ-हसबैंड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बुधेश्वरी देवी ने गुस्से में आकर लोहे का रॉड से अपने परना उरांव के सिर पर वार कर दिया। परना के सिर से काफी खून बह गया। बुधेश्वरी देवी घबरा गई। अपने बचाव के लिए परिजनों के साथ मिलकर एक कहानी बनाई। इलाज के लिए घायल परना को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी बुधेश्वरी ने चार-पांच क्रिमिनलों द्वारा मर्डर करने और उसे घायल कर बेहोश करने की बयान देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रही थी। उसके ही बयान पर पुलिस ने गुमला थाने में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की। जांच में वाइफ का नाम सामने आने पर पुलिस ने मृतक जवान की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

7. पलामू:  फिल्मी अंदाज में दौड़ाकर दो चचेरे भाइयों को मारी गोली

   पलामू:  फिल्मी अंदाज में दौड़ाकर दो चचेरे भाइयों को मारी गोली

पलामू।  मेदिनीनगर नगर निगम के चैनपुर में शुक्रवार की शाम फिल्मी अंदाज में दो चचेरे भाइयों को गोली मारी गई। एक को बचाने के लिए आए दूसरे भाई को हमलावरों ने दौड़ाकर गोली मारी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है। चैनपुर मुख्य बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान पर लगभग 6:30 राजू कुमार कमलापुरी खड़ा था। इस दौरान आनंद सोनी और कंचन सोनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी कहासुनी में राजू के सिर में गोली मार दी गई। बाजार में ही मौजूद उसका चचेरा भाई रंजीत कमलापुरी उसे बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने उसे दौड़ाया। वह जान बचाने के लिए भागकर एक सैलून में छुप गया। दोनों सैलून में घुस गये और रंजीत के पेट में गोली मार दी। इसके बाद दोनों पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले।गोली की आवाज सुनते ही चैनपुर में दहशत का माहौल बन गया लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लोग भागने लगे। सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में यह घटना घटी है। राजू कमलापुरी का बड़ा वेद प्रकाश जमीन कारोबारी हैं। राजू का पहले टीवीएस का शोरूम था। अभी बंद है। जबकि रंजीत ऑटो चलाता है।

8. झारखंड के देवघर से बिहार की नक्सली रेणु कोड़ा अरेस्ट

झारखंड के देवघर से बिहार की नक्सली रेणु कोड़ा अरेस्ट

पटना। बिहार जमुई जिले की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से नक्सली कमांडर सिदो कोड़ा व प्रवेश की सहयोगी रही हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को अरेस्ट कर लिया है। झारखंड के देवघर के जसीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के चापरिया गांव से  पकड़ा गया है। महिला नक्सली के पास से एक आर्म्स भी बरामद हुआ है। नक्सली रेणुपर 50 हजार का इनाम घोषित था। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गयी है। महिला नक्सली रेणु कोड़ा बिहार के मुंगेर जिले के लवरियाताड़ पुलिस स्टेशन एरिया के सराधी गांव की रहनेवाली है।नक्सली रेणु पर पर सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ लखीसराय, मुंगेर व जमुई जिले में दो दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। यह पूर्व में भाकपा माओवादी जोनल कमेटी की सचिव रह चुकी है। हार्डकोर नक्सली प्रवेश व सिदो की करीबी रेणु के खिलाफ  मुंगेर, लखीसराय, जमुई जिले में कुल 19 केस दर्ज है। इनमें मर्डर, लेवी, फिरौती, रंगदारी समेत अन्य मामले हैं।  वह भागलपुर जिलेके सुल्तानगंज जोनल कमेटी की सचिव रह चुकी है। लखीसराय के सुंदर हॉल्ट ट्रेन पर हमला कर पुलिस के आर्म्स लूटने में इसने कमांडर की भूमिका निभाई थी।कजरा कांड, झाझा रेलवे स्टेशन के जीआरपी ऑफिस पर हमला कर आर्म्स लूटने में भी यह शामिल रही है।

9. पटना: नौतबपुर में हथियार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

पटना: नौतबपुर में हथियार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

पटना। फुलवारीशरीफ एएसपी ने नौतबपुर में रेड कर अवैध आर्म्स बनाने का खुलासा करते हुए चार लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें मर्डर के मामले में फरार एक एक्युज्ड भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से आर्म्स बनाने में प्रयोग होने वाला सामान भी बरामद किया है। इस संबंध एएसपी फुलवारी शरीफ मनीष कुमार ने बताया कि धुपारचक में हुए एक मर्डर के मामले फरार एक्युज्ड नीतीश कुमार की तलाश में रेड का जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नौबतपुर के शेखपुरा गांव में इलिगल आर्म्स बनाया जाता है। इस धंधे को बाप-बेटे की जोड़ी मिल कर अंजाम दे रहे थे। बाप आर्म्स बनाता है और बेटा उससे बेचने का काम करता है। ऑर्डर आने पर आर्म्स बना कर उससे तय स्थान पर पहुंचाने का काम भी करते हैं।पुलिस की टीम ने नौबतपुर के शेखपुरा गांव में संजीत विश्वकर्मा के घर रेड कर उसके बेटे साेनू कुमार को अरेस्ट किया। इनके पास से अवैध आर्म्स बनाने का सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के क्रम में इनके निशानदेही पर शाहपुर निवासी राधेश्याम और धुपारचक में मर्डर के मामले में फरार नीतीश कुमार को पकड़ा गया। एएसपी ने बताया कि संजीत और साेनू अवैध आर्म्स बनाने और बेचने का काम थे। यह आर्म्स क्रिमिुों को बेचे जाते थे। गिरफ्तार चारों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। चारों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता उपरोक्त घटना में स्वीकार किया और बताया कि यह काम बहुत दिनों से किया जा रहा है। इतना ही नहीं, गिरफ्तार विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 20 साल से पहले भी वह अवैध हथियार बनाने के मामले जेल भी गया था। जेल से छुटने के बाद द्वारा अवैध हथियार बनाने का धंधा फिर से शुरू कर दिया।वर्तमान में इस काम में बेटा सोनू कुमार भी सहयोग करता है और तैयार समान को पार्टी के पास पहुंचाता है। इनके द्वारा तैयार किया गया हथियार सुनिल दास पिता स्व० मौजी दास निवासी चकिया थाना पिपरा, राधेश्याम कुमार उर्फ बीरू यादव पिता अर्जुन राय निवासी नसोपुर थाना नौबतपुर, संजीत कुमार उर्फ नीतीश उर्फ मन्त्री पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी धूपारचक थाना जानीपुर और मो० बरफाती निवासी ग्राम श्रीवर गोपालपुर थाना नौबतपुर को बेचते रहे हैं।पुलिस की पूछताछ में हथियार बनाने वालों ने बताया कि देसी कट्टा 10 से 12 हजार में और पिस्टल 32 से 35 हजार में बेचते थे। पुलिस ने इनके इलिगल आर्म्स बनाने की फैक्ट्री से बेस मशीन , हेक्सा ब्लेड फेम, चैरल का खोखला रड, गुणा काटने वाला उपकरण, छोटा बड़ा रेती ,छोटा बड़ा छेनी, हथौड़ी, सुम्मा, पेचकस, इलेक्ट्रीक कटर भारी मात्रा में बरामद किया है।

10. धनबाद:  जेल में बढ़ी MLA ढुल्लू महतो की सुरक्षा, वाइफ ने जताई थी खतरे की आशंका

धनबाद:  जेल में बढ़ी MLA ढुल्लू महतो की सुरक्षा, वाइफ ने जताई थी खतरे की आशंका

धनबाद। धनबाद जेल में बंद बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो की जान को खतरा की आशंका जताने के बाद जेल के अंदर ढुल्लू महतो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल प्रशासन चौकस है। वैसे जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के अंदर एमएलए को कोई खतरा नहीं है। जेल के अंदर जो भी बंदी हैं, सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बीजेपी विधायक दल दल के नेता बाबूलाल मरांडी गुरुवार को जेल जाकर ढुल्लू महतो से मिले हैं। उन्होंने जेल के अंदर ढुल्लू महतो को पूरी सुरक्षा देने की मांग जेल प्रशासन से की है। विदित हो कि ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आशंका जताई थी कि जेल के अंदर ढुल्लू महतो की जान को खतरा है। उन्होंने कोर्ट से अपने पति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को उचित प्रबंध करने का आदेश देने की गुहार लगाई थी। आरोप लगाया था कि सत्ताधारी दल के लोग उनके पति को रास्ते से हटाने के लिए कुचक्र रच रहे हैं। इसमें एक्स एमएलए जलेश्वर महतो एवं विजय कुमार झा जैसे नेता भी शामिल हैं।

11. बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता एक्स MLA निर्मला देवी बेर पर जेल से निकली

बड़कागांव गोलीकांड में सजायाफ्ता एक्स MLA निर्मला देवी बेर पर जेल से निकली

हजारीबाग। झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद बड़कागांव की एक्स एमएलए निर्मला देवी शुक्रवार को होटवार जेल से बाहर आ गयी। निर्मला देवी के हसबैंड एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव, बेटी बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद,पुत्र अंकित राज, छोटी पुत्री अनुप्रिया समेत अन्य परिजन उन्हें लेनेहोटवार जेल पहुंचे थे।  एनटीपीसी से बड़कागांव वासियों को हक एवंअधिकार दिलाने के लिए हुए आंदोलन में गोलीबारी मामले में  निर्मला देवी को रांची केएमपी एमएलए की  कोर्ट  ने सजा सुनाई थी। जेल से निकलने पर निर्मला देवी ने कहा कि कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा और विश्वास था कि मुझे एवं मेरे पूरे परिवार को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार एवं कंपनी के अफसरों ने साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाया है। योगेंद्र साव ने कहा कि बड़कागांव वासी हमारे परिवार हैं। उनके लिए कुछ भी करना पड़े, उसके लिए मेरा परिवार कभी पीछे नहीं हटा है। मेरी पत्नी निर्मला देवी जैसी एक साधारण महिला को भी कंपनी एवं पूर्ववर्ती सरकार की मिलीभगत से जेल की सजा काटनी पड़ रही है। एमएलए अंबा प्रसाद ने कहा कि वर्षों के बाद हमारा परिवार पूरा हुआ है। इससेअच्छी ख़ुशी कुछ नहीं हो सकती। क्षेत्रवासियों के हक एवं अधिकार के लिए उनके पिता योगेंद्र साव एवं मां क निर्मला देवी जेल गये।