Money Laundering Case : कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल सात दिनों के लिए ईडी रिमांड पर

कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को शनिवार को रांची स्थित ईडी की प्रभारी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी को अमित अग्रवाल से पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड मिली है। ईडी ने 14 दिन के रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दाखिल किया था, लेकिन कोर्ट ने मात्र सात दिन की रिमांड दी है।

Money Laundering Case : कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल सात दिनों के लिए ईडी रिमांड पर

रांची। कोलकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को शनिवार को रांची स्थित ईडी की प्रभारी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी को अमित अग्रवाल से पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड मिली है। ईडी ने 14 दिन के रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दाखिल किया था, लेकिन कोर्ट ने मात्र सात दिन की रिमांड दी है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad Muthoot Finance Robbery: मुथुट फिनकोर्प डकैती कांड में एक और अरेस्ट, पुलिस ने कार किया जब्त

बिजनमैन अमित अग्रवाल पर जाल बिछाकर झारखंड हाईकोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार को 50 लाख रुपये के साथ अरेस्ट करवाने का आरोप है। इसी मामले में ईडी ने कोलकाता के साल्टलेक स्थित आवास से अमित अग्रवाल को शुक्रवार को अरेस्ट किया है। अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में हड़कंप मचा है। कई बड़े राजनेताओ व ब्यूरोक्रैट्स से अमित का संबध होने की बात कही जा रही है। 

कोलकाता में 31 जुलाई को हुई थी एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी
अमित अग्रवाल ने कोलकाता के हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। उसने दावा किया था कि एक जनहित याचिका मैनेज करने के नाम पर एडवोकेट ने उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की थी। पहली किश्त में 50 लाख रुपये लेने कोलकाता गये थे। अमित अग्रवाल ने दावा किया था कि एडवोकेट राजीव कुमार 50 लाख रुपये ले ही रहे थे कि उन्हें कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई को अरेस्ट कर लिया।

ईडी के रडार पर झारखंड व बंगाल के दो-दो पुलिस अफसर
बताया जा रहा है कि ईडी के रडार पर झारखंड के दो व बंगाल पुलिस के दो अफसर भी हैं। इन पुलिस अफसरों पर अमित अग्रवाल के साथ मिलकर एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध साजिश रचने का संदेह है। एडवोकेट राजीव कुमार की गिरफ्तारी के बाद मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन दौरान ईडी को भारी मात्रा में अवैध तरीके से रुपयों के लेन-देन की जानकारी मिली है।इस मामले में अमित अग्रवाल से पूछताछ भी की गई थी, जिसमें उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। 

ईडी ने संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये के इलिगल माइनिंग में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव पर दाखिल चार्जशीट में भी अमित अग्रवाल के बारे में जानकारी दी थी।ईडी ने खुलासा किया था कि प्रेम प्रकाश ने संताल से इलिगल माइनिंग का रुपया मंगवाकर लकाता के बिजनसमैन अमित अग्रवाल को दिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल के बयान के आधार पर इस तथ्य को ईडी ने चार्जशीट में शामिल किया है। ईडी ने गत 21 जुलाई को रवि केजरीवाल का बयान कलमबद्ध किया था।