Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अरेस्ट, आज कोर्ट में पेश करेगी CBI

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद CBI ने अरेस्ट कर लिया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आप लीडर की अरेस्टिंग हुई है। सिसोदिया को सीबीआई सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। 

Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अरेस्ट, आज कोर्ट में पेश करेगी CBI

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद CBI ने अरेस्ट कर लिया। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में आप लीडर की अरेस्टिंग हुई है। सिसोदिया को सीबीआई सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। 

यह भी पढ़ें:Womens T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप, मेजबान साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया

आम आदमी पार्टी ने डिप्टी सीएम मनीष  सिसोदिया की गिरफ्तार के विरोध में नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर सोमवार को प्रदर्शन का आह्वान किया है। मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएमभगवंत मान भी मौजूद थे।मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेरोफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन धाराओं के तहत अधिकतम सात साल सजा व जुर्माने का भी प्रविधान है।

दिल्ली गवर्नमेंट के 18 डिपार्टमें सिसोदिया के पास

आम आदमी पार्टी के लीडर मनीष सिसोदिया दिल्ली गवर्नमेंट में सबसे प्रभावशाली लीडर हैं।  मनीष सिसोदिया के पास 18 मंत्रालय हैं। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तार के बाद उनके मंत्रालय भी सिसोदिया के पास ही हैं।

गंदी राजनीति कर रही बीजेपी: केजरीवाल
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया साहसी व्यक्ति हैं, जो देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं। देश देख रहा है कि उन्होंने कैसे हर गरीब के बच्चे को शिक्षा देने की कोशिश की है। हम देख रहे हैं किस तरह से देश में शरीफों, ईमानदार को जेल में डाला जा रहा है।दिल्ली के जो लोग भ्रष्टाचारी हैं, उन्हें ये कुछ नहीं करते क्योंकि वे BJP के दोस्त हैं। मैं अभी मनीष सिसोदिया के परिवार से मिल कर आया हूं।
AAP डरने वाली पार्टी नहीं': भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो भी बोलेगा ये उसके साथ यही करेंगे। दिल्ली की तरक्की कराने वालों को ये जेल में भेजेंगे। आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है, यह डरने वाली नहीं है। 
BJP ने AAP पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। नई दिल्ली स्थिति भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस में  संबित पात्रा ने कहा कि यह शायद विश्व में पहली बार हुआ है कि कोई शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में गिरफ्तार हुआ है। शराब में कमीशन खोरी की बदबू अब भी दिल्ली में है। एक के साथ एक मुफ्त सभी को याद है। किस प्रकार स्कूलों के पास शराब के ठेके खोले गये यह दिल्ली और देश की जनता ने देखा है।
19 फरवरी को होनी थी पूछताछ
बता दें कि 19 फरवरी (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।

जिन आरोपों में सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी, अधिकतम सात साल की सजा का है प्रविधान

आबकारी घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेरोफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने आदि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन धाराओं के तहत अधिकतम सात साल सजा व जुर्माने का भी प्रविधान है।सीबीआई सोर्सेज के अनुसार, सिसोदिया का मेडिकल कराने के बाद सोमवार दोपहर बाद उन्हें राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई जज एमके नागपाल की कोर्ट में पेश किया जा सकता है।  नकारों का कहना है कि किसी मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लेने के बाद जांच एजेंसी को तीन माह के अंदर चार्जशीट दाखिल करने का समय मिलता है। ऐसे में इस मामले में सीबीआई आरोप पत्र दाखिल करने में तीन माह का समय ले सकती। तब तक उन्हें जमानत मिल पाना मुश्किल होगा। उसके बाद जांच एजेंसी पर निर्भर करता है कि वह आरोपित के बेलका किस आधार पर कब तक विरोध दर्ज करें ताकि जमानत न मिल पाए। सूत्रों के अनुसार सीनीयर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी मनीष सिसोदिया के तरफ से सीबीआई कोर्ट में पेश हो सकते हैं।

एलजी की सिफारिश पर हुई CBI की जांच
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई ने जांच की और कई को आरोपित बनाया। इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

22 जुलाई, 2022: एलजी वीके सक्सेना ने नई आबकारी नीति (2021-22) के क्रियान्वयन में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों का हवाला देकर सीबीआई जांच की सिफारिश की।17 अगस्त: सीबीआई ने नई आबकारी नीति में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी विभाग के अधिकारियों और कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।19 अगस्त: सीबीआई ने सिसोदिया और आप के तीन अन्य सदस्यों के आवास पर छापा मारा। साथ ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर भी तलाशी ली गई।
22 अगस्तः ईडी ने सीबीआई से मामले से जुड़ा विवरण मांगा और आबकारी नीति घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया।
30 अगस्त: सीबीआई की टीम ने गाजियाबाद के सेक्टर-चार स्थित वसुंधरा में पीएनबी की शाखा पहुंचकर सिसोदिया के बैंक लाकरों की तलाशी ली।
छह और 16 सितंबर: ईडी ने निजी व्यक्तियों, उनके परिसरों और संस्थाओं सहित देशभर में 35 स्थानों पर रेड मारे।
19 सितंबर: ईडी ने आप विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया और मामले में उनसे 10 घंटे तक पूछताछ की।
27 सितंबर: सीबीआई ने आप मीडिया प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया। वह आबकारी नीति मामले में प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक हैं।
28 सितंबर: ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया।

सात अक्टूबर: दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना और पंजाब में 35 जगहों पर छापेमारी कर ईडी ने लाभार्थी एक व्यक्ति के घर से एक करोड़ रुपये जब्त किये।
10 अक्टूबर: सीबीआई ने हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया। अभिषेक पर दक्षिण भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए पैरवी का आरोप है।
17 अक्टूबर: सीबीआई ने सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की।
14 नवंबर: ईडी ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया।
25 नवंबर: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली सहित सात अभियुक्तों को नामजद किया। हालांकि, सिसोदिया को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया।
30 नवंबर: ईडी ने उद्यमी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एलसी कलवकुंतला कविता को नामजद किया।
11 दिसंबर: सीबीआई ने कविता से हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पूछताछ की।
दो फरवरीः ईडी ने आरोप पत्र में दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से वीडियो काल पर विजय नायर पर भरोसा करने के लिए कहा था।
नौ फरवरी 2023: रथ विज्ञापन के राजेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया।
16 फरवरी: राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आप मीडिया प्रभारी विजय नायर, समीर महेंद्रू, शरथ रेड्डी, अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा था कि ऐसी संभावना नहीं दिखाई देती कि जमानत पर रिहा होने पर आरोपित सुबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
18 फरवरी: सीबीआई ने सिसोदिया को फिर से तलब किया। हालांकि, सिसोदिया ने बजट तैयार करने का हवाला देते हुए पूछताछ टालने को कहा।
26 फरवरी: सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया।