ममता गवर्नमेंट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर लगा बैन कोर्ट ने हटाया

सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी गवर्नमेंट को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट के आठ मई के आदेश पर फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर लगे रोक को हटा दिया है।

ममता गवर्नमेंट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर लगा बैन कोर्ट ने हटाया
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी गवर्नमेंट को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट के आठ मई के आदेश पर फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर लगे रोक को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें:Karnataka: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM और डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी सीएम

बंगाल गवर्नमेंट ने फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दायर किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के 8इस मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई ने कहा  हम पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से फिल्म पर आठ मई को लगाई गई रोक को हटा रहे हैं।  इस रोक का कोई पुख्ता आधार नज़र नहीं आ रहा है। 'द केरल स्टोरी' मामले में गुरुवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी। 
ज़रूरत पड़ने पर जज देख सकते हैं फ़िल्म
सुप्रीम कोर्ट ने निर्माताओं को कहा कि, 'निर्माता भी डिस्क्लेमर लगायें कि 32000 लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा पुख्ता नहीं है।' चीफ जस्टिस ने कहा कि फ़िल्म पर रोक से मना करने के मद्रास और केरल हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ 18 जुलाई को सुनवाई होगी। तब ज़रूरत पड़ने पर जज फ़िल्म देखेंगे।इससे पहले बीते शुक्रवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं की ओर से दायर याचिका पर पश्चिम | बंगाल और तमिलनाडु सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा था। पश्चिम बंगाल सरकार ने सिनेमाघरों में दिखाये जाने के तीन दिन बाद ही इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।