धनबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 लाख की अवैध शराब और स्प्रिट के साथ मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़
धनबाद में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनारडीह और तेतुलमारी में अवैध अंग्रेजी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 70 लाख रुपये की शराब, 800 लीटर स्प्रिट और उपकरण बरामद हुए। आरोपी सूरज महतो और दिनेश टुडू फरार।

- सोनारडीह और तेतुलमारी में छापेमारी
- शराब बनाने की मशीनें, बोतलें, स्टीकर और 800 लीटर स्प्रिट जब्त
- दो आरोपी फरार
धनबाद। उत्पाद विभाग धनबाद की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनारडीह और तेतुलमारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया, जहाँ से करीब 70 लाख रुपये की शराब, स्प्रिट और उपकरण बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: Manish Kashyap को मिला चनपटिया विधानसभा सीट से जन सुराज का टिकट
सोनारडीह में 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने सुबह सोनारडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह में छापा मारा। यहाँ बीसीसीएल के एक मकान से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह मकान सूरज महतो का बताया जा रहा है। टीम ने मौके से सभी शराब की पेटियां और शराब बनाने से जुड़े सामान जब्त कर लिए। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गयी।
तेतुलमारी में 800 लीटर स्प्रिट और शराब बनाने का सामान मिला
पूछताछ के दौरान पता चला कि सूरज महतो इस कारोबार में तेतुलमारी निवासी दिनेश टुडू के साथ मिलकर काम करता था। इसके बाद टीम ने तेतुलमारी के तीलाटांड स्थित दिनेश टुडू के घर पर छापेमारी की।यहाँ की स्थिति देखकर अधिकारी दंग रह गए — घर में 150 बोरे शराब की भरी बोतलों से भरे पड़े थे। साथ ही 800 लीटर स्प्रिट, ढक्कन, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर, शराब बनाने के उपकरण, पंचिंग और बॉटलिंग मशीनें भी जब्त की गईं। बरामद शराब की मात्रा करीब 700 लीटर बताई जा रही है।
दोनों आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी
उत्पाद विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बरामद सामग्री और शराब की कुल कीमत करीब 70 लाख रुपये है। छापेमारी के दौरान सूरज महतो और दिनेश टुडू मौके से फरार हो गये।यह कार्रवाई धनबाद में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
टीम में उत्पाद विभाग के जोय हेम्ब्रम, कुलदीप कुमार, सत्येंद्र समेत सोनारडीह और तेतुलमारी थाना पुलिस के जवान भी शामिल थे।