मध्यप्रदेश: इंदौर प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपी बिल्डर का फार्म हाउस किया धवस्त, अय्याश की डायरी में 100 महिलाओं के नंबर

इंदौर में टीचर पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा का युवराज फार्म हाउस को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है। अय्याशी के इस अड्‌डे को जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस को आरोपी के यहां से एक डायरी भी मिली है। इसमें करीब 100 महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर दर्ज हैं।

मध्यप्रदेश: इंदौर प्रशासन ने गैंगरेप के आरोपी बिल्डर का फार्म हाउस किया धवस्त, अय्याश की डायरी में 100 महिलाओं के नंबर
आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा।

भोपाल। इंदौर में टीचर पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा का युवराज फार्म हाउस को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है। अय्याशी के इस अड्‌डे को जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस को आरोपी के यहां से एक डायरी भी मिली है। इसमें करीब 100 महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर दर्ज हैं।

धनबाद: शहीद हीरा झा के परिजनों को डीसी ने प्रदान किए भूमि के कागजात
पीड़िता को पुलिस कमिश्नर के पास ले गये वकील
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ की टीचर बिल्डर की वाइफ पीड़िता ने पहले पीड़िता ने करीब तीन दिन तक दो वकीलों को पूरी कहानी बयां की थी। इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। इसका नतीजा है कि आरोपी सलाखों के पीछे है। छत्तीसगढ़ की रहने वाली 32 वर्षीय महिला इंदौर के जनहित याचिका लगाने वाले वकील विनय वी जोशी और शक्तिपाल तोमर के पास पीड़िता ने तीन दिन में लगभग 18 घंटे वकीलों के सामने प्रदेश में अब तक का सबसे घिनौना अपराध की कहानी बयां की। दोनों वकीलों ने पीड़िता को कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के पास ले गये। पीड़िता ने कमिश्नर के सामने पीड़िता ने आरोपी बिल्डर की घिनौनी हरकतें बयां की। पुलिस कमिश्नर ने आरोपी राजेश विश्वकर्मा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
बिल्डर ने कार में छिपा रखा था VIDEO और MMS बनाने वाला मोबाइल
पुलिस ने फार्म हाउस की तलाशी ली तो यहां से सेक्स टॉय और चाइनीज आर्म्स मिले। पीड़िता ने पुलिस को वह मोबाइल दिया, जो पहले ही टूटी हुई हालत में था। इसमें राजेश ने कई लड़कियों के VIDEO और MMS बनाये थे। बिल्डर यह मोबाइल कार में छिपाकर रखता था। आरोपी राजेश का एक मोबाइल अभी भी गायब है। उसके पास से एक डायरी भी मिली, जिसमें लगभग 100 युवती और महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर और पते दर्ज हैं। राजेश को लड़कियों को दोस्त बनाना ओर बातें करना भी पसंद है।
वॉयस चेंजिंग ऐप से पीड़िता बन करता था बातें
पुलिस को राजेश के बारे में पता चला है कि वह छत्तीसगढ़ में पीड़िता के कई परिचित लोगों से वॉयस चेंज ऐप के जरिए बातें करता था। उन्हें अनाप-शनाप कहता रहता था। राजेश ने पीड़िता की मर्डर कराने के बाद विपिन को अपने साथ विदेश ले जाने की बात भी कही थी। संदेह होने के बाद पीड़िता को इंदौर आ गई। इससे राजेश की साजिश विफल हो गई। विपिन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अरेस्ट किया है। राजेश ने उसे पीड़िता को मारने के लिए भेजा था। 
चौथी शादी की फिराक में था गैंगरेप का आरोपी बिल्डर,थाईलैंड की लड़की के था टच में 
आरोपी राजेश विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ़ की युवती से तीसरी शादी की थी। राजेश थाइलेंड की युवती से चौथी शादी करने वाला था। पहली पत्नी से राजेश के तीन बच्चे थे। वहीं दूसरी पत्नी से एक बेटी है।मेट्रीमोनियल साइट के जो मैसेज (इमेल) मिले हैं, उसमे राजेश चौथी शादी की तैयारी का उल्लेख है। इधर, तीन शादी की बाद पीड़िता पुलिस को अपने बयानों में बता चुकी थी, लेकिन आरोपी ने इससे इंकार करते हुए सिर्फ दो शादी की बात की कबूली है।राजेश विश्वकर्मा थाईलेंड की युवती से लगातार सम्पर्क में था। उसे भी अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। राजेश थाईलेंड की युवती से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उसे अपने फॉर्म हाउस भी वीडियो चैट पर दिखाता था। राजेश उसे यही दिखाकर और खुद को कुंवारा बताकर शादी करना चाहता था। लेकिन उस युवती से कुछ आगे बात बढ़ती आरोपी राजेश पुलिस गिरफ्त में आ गया।

फार्म हाउस में कराता था न्यूड पार्टियां 

वाइफ का दोस्तों से गैंगरेप कराने वाला राजेश फार्म हाउस में न्यूड पार्टियां कराता था। पुलिस को यहां से महंगी शराब की बोतलें और सेक्स टॉय तक मिले हैं। फार्म हाउस में बार-कॉटेज बना रखा था। घूमने के लिए छोटी ट्रैवल गाड़ी और ऑडी जैसी लग्जीरियस कार तक उसके पास है। अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर वह अपने शौक पूरे किया करता था। पुलिस को युवराज फॉर्म हाउस से अलमारी में लड़कियों के कई अलग-अलग तरह के कपड़े व कई तरह की ड्रेस मिली है। जिन्हें आरोपी राजेश युवतियों को पहनाकर डांस करवाता था। आरोपी के फार्म हाउस में अक्सर पार्टियां होती थी। वहां पर आरोपी अपनी पत्नी को दोस्तों के सामने पेश करता था। इसके बाद उसके साथ में गैंगरेप और अननेचुरल सेक्स किया जाता था। विरोध करने पर उसके साथ शारीरिक हिंसा की सारी हदें पार कर दी जाती थी। चाकू से उसके शरीर पर जख्म किए जाते थे। उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाये जाते थे।

कई रोगों से पीड़ित है अय्याश राजेश
आरोपी राजेश कई बीमारियों से ग्रसित है। इस कारण उससे अधिक सख्ती से पुलिस पूछताछ नहीं कर पा रही है। आरोपी के अन्य साथी की गिरफ्त के बाद अब जल्द छतीसगढ़ पुलिस राजेश को रिमांड पर ले जायेगी।
फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से ज्यादा
राजेश 20 साल से इंदौर के निपानिया स्थित युवराज फार्म हाउस में रह रहा था। पिता जगदीश विश्वकर्मा की नागदा (उज्जैन) में थ्रेशर बनाने की फैक्ट्री है। बड़ा भाई पिता के साथ बिजनेस संभालता है। राजेश की गलत हरकतों की वजह से परिवार उससे मतलब नहीं रखता। वह पुश्तैनी संपत्ति बेचकर अय्याशी करता था। फार्म हाउस की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। फार्म हाउस के नजदीक एक जमीन का टुकड़ा उसने कुछ साल पहले करोड़ों में बेचा था।
पिता ने 2018 में निकाल दिया था घर से
राजेश को पिता ने 2018 में घर से निकाल दिया था। इसके बाद से वह इंदौर रहने लगा। इंदौर में ही अंकेश बघेल, विपिन और विवेक (तीनों भी गैंगरेप में आरोपी हैं। अंकेश नौकर है।) के साथ राजेश की दोस्ती हुई। अंकेश और विवेक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सभी लोग मूलतः नागदा के हैं। राजेश दो साल से इंदौर के निपानिया स्थित युवराज फार्म हाउस में ही रहता था। अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता और फार्म हाउस में रहता था। पिता की बेहिसाब संपत्ति बेचकर अय्याशी करता था। परिवार के लोगों ने राजेश को पैतृक घर नागदा आने जाने से मना कर दिया था।