दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले एमपी ढूलू महतो, बोकारो-धनबाद से जुड़े मुद्दों पर हुई गंभीर चर्चा
बाघमारा विधायक ढूलू महतो ने दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री H D Kumaraswamy से मुलाकात कर बोकारो और धनबाद के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

दिल्ली। झारखंड बीजेपी के कद्दावर लीडर व धनबाद एमपी ढूलू महतो ने मंगलवार को में दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी से मुलाकात की। यह भेंट महज औपचारिक नहीं थी, बल्कि इसमें बोकारो और धनबाद क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
एमपी ढुलू महतो ने सेंट्रल मिनिस्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिससमें बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को पांच से बढ़ाकर 50 मिलियन टन तक विस्तार देने की मांग की गयी है। एमपी ने ज्ञापन में गर्गा डैम और सिटी पार्क जैसे ऐतिहासिक स्थलों के पुनरुद्धार एवं पर्यटन विकास, बोकारो जनरल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाओं की स्थापना, ठेका श्रमिकों को ESIC स्वास्थ्य बीमा जैसी सामाजिक सुरक्षा सुविधा और बोकारो सयंत्र के प्रशिक्षित अप्रेंटिस युवाओं को नियुक्ति में आयुसीमा में राहत देने का आग्रह किया है।
ठक के दौरान ढूलू महतो ने क्षेत्र की इस्पात इकाइयों की स्थिति, रोजगार के अवसरों, स्थानीय युवाओं की भागीदारी, खनन और औद्योगिक परियोजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सामने रखा। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार नीति तैयार की जाए और बंद पड़ी इस्पात इकाइयों को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाया जाएं।
श्री कुमारस्वामी ने भी आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार झारखंड के औद्योगिक विकास को लेकर गंभीर है। सभी जायज मांगों पर सकारात्मक विचार किया जायेगा।ढूलू महतो ने बताया कि बोकारो और धनबाद जैसे क्षेत्रों में अपार संसाधन हैं, लेकिन नीतिगत बाधाओं के कारण विकास की गति धीमी है। मैंने मंत्री जी से आग्रह किया है कि क्षेत्र को विशेष औद्योगिक जोन का दर्जा दिया जाए जिससे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।"यह मुलाकात क्षेत्रीय विकास और केंद्र-राज्य समन्वय के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।