MCD Standing Committee Election: APP और BJP पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, मेयर से भी हाथापाई

दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों में रिजल्ट के बाद से सदन में हंगामा हो रहा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हो गई। महापौर शैली ओबेरॉय के साथ भी हाथापाई है। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई हैं।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, बीच-बचाव करने के बाद भी पार्षद नहीं माने। मारपीट में बीजेपी की मीनाक्षी शर्मा (नांगलोई वार्ड से पार्षद) घायल हो गईं। उन्होंने कहा कि उनपर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है। वहीं, एक पार्षद मारपीट की वजह से बेहोश भी हो गया।

MCD Standing Committee Election: APP और BJP पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, मेयर से भी हाथापाई
  • जमकर लात-घूंसे चले
  • कई पार्षद घायल

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के चुनावों में रिजल्ट के बाद से सदन में हंगामा हो रहा है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हो गई। महापौर शैली ओबेरॉय के साथ भी हाथापाई है। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई हैं।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, बीच-बचाव करने के बाद भी पार्षद नहीं माने। मारपीट में बीजेपी की मीनाक्षी शर्मा (नांगलोई वार्ड से पार्षद) घायल हो गईं। उन्होंने कहा कि उनपर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है। वहीं, एक पार्षद मारपीट की वजह से बेहोश भी हो गया।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: अभिजीत मुखर्जी के आर्म्स से बैंकमोड़ में राजा तिवारी पर चली थी गोली, जेल भेजे गये अमन व विशाल

स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में हंगामा
दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में शुक्रवार को काउंटिंग के दौरान एक वोट को मेयर ने अनवैलिड घोषित कर दिया था। इसके बाद मेयर ने रीकाउंटिंग का आदेश दिया। इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में कई पार्षद घायल हो गये। एक पार्षद की हालत खराब हो गई। स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में दोनों पार्टी के तीन-तीन सदस्य जीते थे। इन चुने हुए सदस्यों की लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया। उन्होंने एक वोट को अनवैलिड बताकर रिकॉउंटिंग का आदेश दिया। रीकाउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया। इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच तल्ख बातचीत हो गई।दोनों के बीच हुई तनातनी के दौरान बीजेपी पार्षदों ने अनवैलिड वोट को वैलिड करने की मांग की तो मेयर ने कहा कि अनवैलिड वोट को मान्य नहीं कर सकते। इस पर बीजेपी पार्षद टेबलों पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने के लिए AAP पार्षद आगे बढ़े तो दोनों पार्टियों के पार्षदों में मारपीट शुरू हो गई। हंगामे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि  अब चुनाव 27 फरवरी को होगा।

आप एमएलए का आरोप-बीजेपी की गुंडागर्दी 
आम आदमी पार्टी की एमएलए आतिशी ने कहा है कि  MCD के हाउस में बीजेपी ने अपनी गुंडागर्दी अपनी लफंगई का नमूना पेश किया। हमारी मेयर पर बुरी तरह से हमला किया। उन्हें जान बचाकर हाउस से भागना पड़ा। वे हाउस से बाहर गईं। तब बीजेपी के पुरुष पार्षदों ने उन्हें फिजिकली असॉल्ट किया।काउंटिंग के समय जब उन्हें समझ आया कि वे एक वोट से हारने वाले हो तो उन्होंने (बीजेपी पार्षदों ने) हमला शुरू कर दिया। भाजपा की यह गुंडागर्दी देखकर पूरा देश शर्मसार है। भाजपा वालों अपनी गुंडागर्दी बंद करो। लोकतंत्र का सम्मान करो। जनादेश को स्वीकार कीजिए। महिला मेयर पर हमला हुआ है इस मामले में हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

बीजेपी एमएलए का आरोप-बेईमानी कर रही थी आप
बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि आप बेईमानी करना चाहती है। जबरन वोट को अमान्य घोषित किया गया। चुनाव परिणामों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। बीजेपीबेईमानी नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी का यह व्यवहार दिल्ली की जनता के लिए चिंता का विषय है। हमारे कई पार्षद घायल हो गये। जिस तरह से पार्षदों को पीटा गया है, AAP ने दिखा दिया है कि वे गुंडों की पार्टी हैं। अदालत को मामले का संज्ञान लेना चाहिए।
250 में से 242 सदस्यों ने ही वोट डाले
मेयर चुनाव बीत जाने के दो दिन बाद शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। 250 सदस्यों वाली MCD में 242 सदस्यों ने ही वोट डाले। वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अनवैलिड हुआ तो बीजेपी पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मेयर शैली ओबेरॉय ने रीकाउंटिंग का आदेश दिया था।मेयर शैली ओबेरॉय ने निगम सचिव से चर्चा करके एक वोट को अनवैलिड घोषित किया।इससे पहले, AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि MCD स्थाई समिति के छह सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 138 वोट मिले हैं, जबकि उनके पास 134 पार्षद हैं। इनमें से एक सुबह बीजेपी में चले गये। 138 वोट मिलने का मतलब है कि भाजपा के 5 पार्षदों ने AAP को वोट दिया है।

MCD की स्टैंडिंग कमेटी 
स्टैंडिंग कमेटी ही MCD में सबसे ताकतवर है। यह कमेटी कॉर्पोरेशन का कामकाज और मैनेजमेंट का काम देखती है। इसके अलावा प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मंजूरी, नीतियों को लागू करने से पहले चर्चा और उसे अंतिम रूप देने का काम भी इसी कमेटी के हाथ में है। यानी निगम की मुख्य डिसीजन-मेकिंग बॉडी यह कमेटी ही है।स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं। इस कमेटी में एक चेयरपर्सन और डेप्युटी चेयरपर्सन होता है। इन्हें स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों में से चुना जाता है। मेयर चुनाव के बाद 6 सदस्यों को MCD हाउस में सीधे चुना जाता है। दिल्ली में MCD 12 जोन में बंटी है। हर जोन में एक वार्ड कमेटी होती है जिसमें क्षेत्र के सभी पार्षद और नॉमिनेटेड एल्डरमैन शामिल होते हैं। स्टैंडिंग कमेटी में जोन प्रतिनिधि भी होते हैं। ऐसे में अगर यहां भी बीजेपी हारती है तो उसके पास MCD में कुछ नहीं बचेगा।