Dhanbad: अभिजीत मुखर्जी के आर्म्स से बैंकमोड़ में राजा तिवारी पर चली थी गोली, जेल भेजे गये अमन व विशाल

कोयला राजधानी धनबाद के बैंकमोड़ तिवारी गली में फैमिली पार्टी के दौरान राजा तिवारी पर अभिजीत मुखर्जी के आर्म्स से गोली चली थी। पुलिस छानबीन कर रही है कि गोली जान बुझकर चलाई गई थी या फिर दुर्घटना थी। पुलिस आर्म्स बरामदगी के लिए बैंकमोड़ रे टाकिज के समीप निवासी अभिजीत मुखर्जी को ढूंढ़ रही है। 

Dhanbad: अभिजीत मुखर्जी के आर्म्स से बैंकमोड़ में राजा तिवारी पर चली थी गोली, जेल भेजे गये अमन व विशाल
  • पुलिस पूछताछ में दोनों ने दी जानकारी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बैंकमोड़ तिवारी गली में फैमिली पार्टी के दौरान राजा तिवारी पर अभिजीत मुखर्जी के आर्म्स से गोली चली थी। पुलिस छानबीन कर रही है कि गोली जान बुझकर चलाई गई थी या फिर दुर्घटना थी। पुलिस आर्म्स बरामदगी के लिए बैंकमोड़ रे टाकिज के समीप निवासी अभिजीत मुखर्जी को ढूंढ़ रही है। 

यह भी पढे़ं:Bihar: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान 70 साल के बुजुर्ग गाने लगे गाना, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है... 
अभिजीत की मां रेलवे में कर्मचारी है। घटना के दिन से ही वह घर छोड़कर फरार है। फायरिंग मामले में जेल भेजे गये दो नेम्ड आरोपी अमन कुमार तिवारी तथा विशाल कुमार पाडंये उर्फ राहुल ने पुलिस को बयान दिया है कि आर्म्स अभिजीत मुखर्जी के पास था। भिज आर्म्स लेकर उस दिन पार्टी में आया था। हालांकि, राजा तिवारी ने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया है।राजा तिवारी ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आर्म्स किसके पास था। कौन गोली चलाया था। यह जानकारी उसे नहीं है। राजा तिवारी ने पार्टी में अमन कुमार, विशाल पांडेय उर्फ राहुल पांडेय, अभिषेक मुखर्जी तथा विकास के होने की बात पुलिस को बताया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज की है।

बैंक मोड़ पुलिस फायरिंग मामले में अमन व राहुल को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है। दोनों बिहार के गया मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया रहनेवाला है। अब पुलिस विकास कुमार तथा अभिजीत मुखर्जी को अब भी ढूंढ़ रही है। विकास भी बिहार के गया का है। पुलिस की एक टीम विकास को खोजने बिहार जाने की तैयारी में जुटी है। इस कांड में अभिजीत मुखर्जी छोड़ सभी आरोपित गोतिया भाई है। जेल गये अमन कुमार तिवारी रिश्ते में राजा तिवारी का भतीजा लगता है।
यह है मामला
बैंक मोड़ तिवारी गली में पिछले मंगलवार की देर रात राजा तिवारी को गोली लगी थी। राजा को गोली उस वक्त लगी जब वह अपने कुछ रिश्तेदार, दोस्तों के साथ छत पर पार्टी कर रहा था। राजा तिवारी के भाई विकास की दो दिन बाद शादी थी। उसी शादी में उसके रिश्तेदार व करीबी घर पर आये थे। घर में काफी चहल पहल का माहौल था। देर रात घर की छत पर राजा तिवारी के रिश्तेदार खाना खा रहे थे। छत पर छोटी पार्टी चल रही थी इसी दौरान गोली चली और राजा तिवारी को लगी।गोली किसने चलाई, किसके आर्म्स से चली यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।

गोली चलने के बाद बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन भी की। पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल पर अभिजीत मुखर्जी नामक युवक पर पुलिस को शक था, जो राजा का दोस्त था। हालांकि, अभिजीत के परिवार व राजा के परिवार के बीच बेहतर संबंध है। दोनों परिवार का एक दूसरे के घर आना जाना था। घटना के दो दिन बाद पुलिस जख्मी राजा का बयान लेने के बाद पार्टी में मौजूद राजा के करीबी रिश्तेदार अमन, विकास, राहुल पांडे तथा अभिजीत मुखर्जी पर एफआइआर दर्ज की थी।