लातेहार: पंचायती में पिटाई से युवक की मौत के बाद बवाल, थाना प्रभारी हटाये गये, चार अरेस्ट

लातेहार जिले के हेरहंज ब्लॉक के हेसातू गांव में अवैध संबंध के आरोप में युवक की पिटाई से हुई मौत मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।

लातेहार: पंचायती में पिटाई से युवक की मौत के बाद बवाल, थाना प्रभारी हटाये गये, चार अरेस्ट

लातेहार। जिले के हेरहंज ब्लॉक के हेसातू गांव में अवैध संबंध के आरोप में युवक की पिटाई से हुई मौत मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।

बिहार: बेगुसराय में शिक्षामंत्री कुर्सी पर, डीईओ, डीपीओ व बीईओ को जमीन पर मिली बैठने की जगह, वीडियो वायरल

पलामू के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि मामले में शनिवार शाम तक तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। मामले में कार्रवाई नहीं करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए हेरहंज थाना प्रभारी हटा दिया गया है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार की रात हेसातू गांव में पंचायत में दिनेश सिंह की एक महिला से अवैध संबंध के आरोप में जमकर पिटाई की गई। पंचायत में दिनेश सिंह की पत्नी और उसके अन्य परिजनों की भी पिटाई की गई थी। पंचायत में  51 हजार रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।  पिटाई से दिनेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान दिनेश की शुक्रवार को मौत हो गई।


दिनेश की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को हेरहंज-पांकी मुख्य सड़क पर भंडार चौक पर बॉडी रखकर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। हत्या में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि युवक की पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ-साथ मुआवजा दिया जाए। सूचना मिलने पर एसडीओ शेखर कुमार, डीटीओ संतोष सिंह एवं एसडीपीओ अजित कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। दो घंटे तक रोड जाम रखा। मृतक दिनेश की पत्नी ने गांव के मुखिया पति समेत कई लोगों के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज करायी है। 

ग्रामीणो ने मर्डर के मुख्य आरोपी सोहराई सिंह की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी की कंपलेन पर मुखिया पति समेत अन्य के खिलाफ नेम्ड FIR दर्ज की गई है। तीन गिरफ्तार आरोपियों में दशरत सिंह पिता-जलजीत सिंह, सूरजदेव सिंह, पिता-वृक्ष सिंह और राजकुमार सिंह, पिता-लखन सिंह सभी हेसातु शामिल हैं। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है।