चाईबासा: नौ नक्सली अरेस्ट,आर्म्स लूटने के लिए हुई थी एक्स MLA गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड का मर्डर

चाईबासा पुलिस ने नौ नक्सलियों को अरेस्ट कर एक्स एमएलए गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड की मर्डर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बॉडीगार्ड की मर्डर की  साजिश करने के आरोप में बेला पंचायत के पूर्व मुखिया को भी अरेस्ट किया है।पुलिस ने प्रधान कोड़ाह (28), पुसा लुगुन (40), कुजरी केराई (48), श्रीराम तुबीड़ (24), शैलेंद्र बाहान्दा (22), मंगल सिंह लुगुन (20), मंगल सिंह दिग्गी (25), रंगिया लुगुन (20) और सुनिया सुरीन (23) को अरेस्ट किया है।

चाईबासा: नौ नक्सली अरेस्ट,आर्म्स लूटने के लिए हुई थी एक्स MLA गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड का मर्डर
  • पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने नौ नक्सलियों को अरेस्ट कर एक्स एमएलए गुरुचरण नायक के बॉडीगार्ड की मर्डर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने बॉडीगार्ड की मर्डर की  साजिश करने के आरोप में बेला पंचायत के पूर्व मुखिया को भी अरेस्ट किया है।पुलिस ने प्रधान कोड़ाह (28), पुसा लुगुन (40), कुजरी केराई (48), श्रीराम तुबीड़ (24), शैलेंद्र बाहान्दा (22), मंगल सिंह लुगुन (20), मंगल सिंह दिग्गी (25), रंगिया लुगुन (20) और सुनिया सुरीन (23) को अरेस्ट किया है। सभी आरोपी चाईबासा जिले के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया के रहने वाले हैं।

लातेहार: पंचायती में पिटाई से युवक की मौत के बाद बवाल, थाना प्रभारी हटाये गये, चार अरेस्ट

ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
एक्स एमएलए के बॉडीगार्ड की मर्डर आर्म्स व गोली लूटने के लिए सुनियोजित तरीके से की गयी थी। इसके लिए 27 दिसम्बर और दो जनवरी को खुआहातु गांव में बैठक की गयी थी। बैठक में ये सभी मसदस्य मौजूद थे।इसी मीटिंग में योजना बनी कि चार जनवरी को झुलुवा हाईस्कूल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट के रुप में एक्स एमएलए गुरुचरण नायक को लाना है। नायक को पुरस्कार वितरण के लिए शाम ढलने तक रोक कर रखना है। इसी क्रम में बॉडीगार्ड का आर्म्स गोली लूट लेना है। एमएलए को रोककर रखने का जिम्मा बेला पंचायत के पूर्व मुखिया कुजरी केराई को सौंपा गया था।
प्रधान कोहाड़ और पुसा लुगुन को पुलिस गतिविधि की रेकी करने, प्लान में शामिल सदस्यों को लाने और ठहराने की जिम्मेदारी दी गई थी।घटना के दिन सभी सदस्य एवं सहयोगी आये थे। सभी सदस्यों को घटनास्थल के चारों तरफ तैनात किया गया था। माओवादी के पास तीन चाकू एवं अन्य के पास मिर्च पाउडर था।

प्रोग्राम समाप्ति के बाद योजना के अनुसार तीनों बॉडीगार्ड के चेहरे पर मिर्च पाउडर पर हमला कर दिया गया। इसके बावजूद जवानों ने मोर्चा संभाला लेकिन दो बॉडीगार्ड की चाकू से वार कर मर्डर कर दी गई। पुलिस आरोपी के पास से तीन देशी कारबाइन, 42 राउंड गोली, नक्सली बैनर एक बाइक सहित कई समान बरामद किया। इन माओवादी ने ही अमराई जंगल में मुंशी बेहराम लुगुन की मर्डर कर जेसीबी में आग लगा दी थी। इससे पूर्व प्रेम सिंह सुरीन की भी मर्डर की गयी थी।
दो पुलिस जवान हुए थे शहीद
स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में चार जनवरी को भाग लेने गये मनोहरपुर के एक्स बीजेपी एमएलए गुरुचरण नायक पर हार्डकोर नक्सली मोछू नक्सली दस्ते ने हमला कर दिया। एक्स एमएलए पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया के झीलरुवां गांव स्थित प्रोजेक्ट विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने गये थे। एमएलए ने घटना के दौरान भीड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचायी। फिर वहां से भागकर सोनुवा पुलिस स्टेशन पहुंचे।
नक्सलियों ने एमएलए के दो बॉडीगार्ड शंकर नायक और जवान ठाकुर हेम्ब्रम की गला रेतकर मर्डर कर दी। जबकि तीसरे बॉडीगार्ड ने अपना एके-47 फेंकने के बाद भागकर जान बचायी। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया।