Land For Job Scam: राबड़ी आवास पर CBI की दबिश, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में चल रही पूछताछ

सीबीआई ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके फैमिली मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है। मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को पटना में राबड़ी आवास पर पहुंची हैं। जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआइ राबड़ी देवी पूछताछ कर रही है। 

Land For Job Scam: राबड़ी आवास पर CBI की दबिश, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में चल रही पूछताछ

पटना। सीबीआई ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके फैमिली मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है। मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को पटना में राबड़ी आवास पर पहुंची हैं। जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी देने के मामले में सीबीआइ राबड़ी देवी पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: स्काईलाइन रेंजर्स ने धनबाद बार प्रीमियर लीग का खिताब 

बताया जाता है कि सुबह 10.30 बजे सीबीआई के तीन-चार अधिकारी 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। अंदर में फिलहाल राबड़ी देवी से पूछताछ हो रही है। लालू प्रसाद सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लौटे लालू यादव फिलहाल दिल्ली में है।

15 मार्च को दिल्ली में पेश होने का आदेश
जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले के मामले में दिल्ली की कोर्ट ने 15 मार्च  को एक्स रेल मिनिस्टर लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ये समन जारी किया है। चार्जशीट में सीबीआई ने लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपित बनाया है।सीबीआई का आरोप है कि 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू परिवार को रेलवे में ग्रुप-डी में नौकरी के बदले लोगों द्वारा तोहफे में या कम दाम में जमीन दी गई। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है।

हम और हमारी पार्टी शुरू से ही इनके निशाने पर: तेजस्वी
दिल्ली में सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों कहा था कि हमारी पार्टी और हम तो शुरू से ही इनके निशाने पर रहे है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी आश्चर्यजनक नहीं है। CBI और ED जैसी संस्थाएं अब स्वायत्त नहीं, बल्कि बीजेपी के आनुषांगिक संगठन है। विपक्ष के सभी दलों को एकताबद्ध होकर इन संस्थाओं के स्वायत्त चरित्र की बहाली का आंदोलन करना चाहिए।आरजेडी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने मां राबड़ी देवी से जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ पर कहा कि आप बीजेपी के साथ रहते हैं तो राजा हरिश्चंद्र हो जाते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन बिहार में महागठबंधन को विश्वास मत हासिल हुआ था और हमारी सरकार बनी थी, मैंने कहा था कि यह सिलसिला जारी रहेगा।तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यदि आप भाजपा के साथ रहते हैं, तो राजा हरिश्चंद्र हो जाते हैं। महाराष्ट्र में जब शरद पवार के भतीजे अजित पवार बीजेपी में गये तो इनके खिलाफ सभी मुकदमे वापस ले लिए गए। जब टीएमसी के मुकुल रॉय भाजपा में गए तो सारे केस हटा लिए गए। अगर आप बीजेपी को आईना दिखायेंगे तो यह यही होगा। 15 मार्च को दिल्ली की अदालत में पेशी को लेकर उन्होंने कहा कि 15 मार्च को सुनवाई है जो बेल के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है।

रोहिणी आचार्य बीजेपी पर भड़कीं
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने शायरी के अंदाज में पटना में राबड़ी आवास पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर वार किया। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि अडानी के संग जिसकी यारी है, सीबीआई-ईडी को वहीं बनाकर रखा घर जमाई है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि छापे के बदले सत्ता पाने का इनके इरादे को धूल में मिलाना है। अस्मत चोरों की टोली को कुछ ऐसा सबक सिखाना है।

राबड़ी आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पटना में राबड़ी आवास के बाहर CBI जांच के खिलाफ RJD कार्यकर्ता धरने पर बैठे गए है। राजद समर्थक शर्ट उतार कर भाजपा और जांच एजेंसी का विरोध कर रहे हैं। सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी हो रही है।

राबड़ी देवी से सवाल-जवाब कर रही CBI, तेजस्वी और तेज प्रताप भी साथ

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआइ की टीम एक्स सीएम राबड़ी देवी) से पूछताछ कर रही है। मौके पर उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी हैं। वहीं, इस मामले में आरोपित लालू प्रसाद यादव  और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती अभी दिल्ली में हैं। लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की 15 मार्च को दिल्ली की अदालत में पेशी है। पेशी से नौ दिन पहले सीबीआई द्वारा पूछताछ ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है।

रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप
लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के दौरान सेंट्रल की यूपीए-1 गवर्नमेंट में रेल मिनिस्टर रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से उनकी जमीन ली थी। किसी ने गिफ्ट में जमीन दी, तो किसी ने कम दामों में पटना की महंगी जमीन लालू परिवार के सदस्यों को बेच दी। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव व उनकी पुत्रियों के नाम भी हैं।

मार्केट रेट से कम कीमत पर हुई डील
इस मामले में पिछले साल 10 अक्टूबर को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी।  इसमें 14 लोगों को आरोपित बनाया गया था। सीबीआई का आरोप है कि मध्य रेलवे के तत्कालीन जीएम और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ साजिश रचकर लालू परिवार ने नौकरी के बदले प्रचलित सर्किल रेट से काफी कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर हासिल की थी। 

होम मिनिस्टरी ने CBI को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी
इसी केस में पिछले साल रेलवे स्टाफ ह्रदयानंद चौधरी और लालू प्रसाद यादव के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया था। भोला यादव 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के ओएसडी थे, जब लालू रेल मिनिस्टर थे।  इसी साल जनवरी में इस मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ होम मिनिस्टरी ने सीबीआई को मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।