कोलकाता: सौरभ गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई, पूरी तरह हैं होश में, गवर्नर व सीएम हॉस्पीटल पहुंचे

बीसीसीआइ प्रसिडेंट व टीएम इंडिया के एक्स कैप्टन सौरव गांगुली का कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पीटल एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अभी कुछ दिन हॉस्पीटल में ही रहना होगा।

कोलकाता: सौरभ गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई, पूरी तरह हैं होश में, गवर्नर व सीएम हॉस्पीटल पहुंचे

कोलकाता। बीसीसीआइ प्रसिडेंट व टीएम इंडिया के एक्स कैप्टन सौरव गांगुली का कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पीटल एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। उन्हें अभी कुछ दिन हॉस्पीटल में ही रहना होगा। गवर्नर जगदीप धनखड़, सीएम ममता बनर्जी समेत कई मिनिस्टर हॉस्पीटल पहुंचकर गांगुली का हाल जाना।
हॉस्पीटल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, सौरव का इलाज एक वीक तक चलेगा। वह अगले 48 घंटों तक वुडलैंड्स अस्पताल में ही रहेंगे।एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।डॉक्टरों के अनुसार, सौरव की धमनी में तीन ब्लॉकेज पाये गये थे। एंजियोप्लास्टी कर दो ब्लॉक हटा दिये गये हैं। उनमें एक स्टेंट लगाये गये हैं। तीसरे ब्लॉक को लेकर क्या किया जायेगा इस बारे में अभी फैसला लिया जाना बाकी है।

डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि कुल तीन स्टेंट लगाना होगा। एक स्टेंट लगाया जा चुका है जबकि दो और लगाये जायेंगे।बताया जाता है कि सौरव को सीने में दर्द और ब्लैकआउट की कंपलेन के बाद हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया।  सौरव को सुबह अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद सीने में दर्द व चक्कर आया। इसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया।
सेंट्रल होम मिनिस्टर शाह ने सौरभ की पत्नी डोना गांगुली से बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। शाह ने डोना से कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए दिल्ली भी ले आयेंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एवं गवर्नर जगदीप धनखड़ सहित स्टेट के कई मिनिस्टर शाम में सौरव को देखने हॉस्पीटल पहुंचे। सभी ने सौरव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पांच सीनीयर डॉक्टरों की मेडिकल टीम गठित

सौरव के इलाज के लिए वुडलैंड्स हॉस्पीटलल ने पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम बनाई है। इसमें तीन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सरोज मंडल, डॉ आफताब खान, डॉ एसबी रॉय के अलावा डॉ भवतोष विश्वास ( कार्डियेक सर्जन) और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ एस पांडा शामिल हैं।कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आफताब खान ने कहा, ‘सौरव गांगुली को हल्का हार्ट अटैक आया था। वह सही समय पर हॉस्पीटलल पहुंच गए थे। उनकी आर्टरी में क्रिटिकल ब्लॉकेज था। हमने एंजियोप्लास्टी की हैं। वह अब ठीक हैं। उनका इसीजी पहले से अच्छा है और दर्द भी कम हुआ है। वह फिलहाल स्टेबल हैं। लेकिन अभी वह घर नहीं जा सकते हैं। वह फिलहाल अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे रहेंगे।’

सौरव ने बेटी सना से की बात

डॉक्टरों ने बताया कि सौरव एजियोप्लास्टी के बाद पूरे होश में है। सौरव ने अपनी बेटी सना से मुलाकात की और बातचीत भी की। सोरव के जल्द स्वस्थ होने को लेकर देशभर में बड़ी संख्या में  लोग दुआ कर रहे हैं।