Karnataka: कर्नाटक में नया नाटक, विधानसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठने को कोई तैयार नहीं 

कर्नाटक में सीएम, डिप्टी सीएम व मिनिस्टर्स की शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव चुनौती बन गया है। स्पीकर की कुर्सी को लेकर नया नाटक शुरु हो गया है। कांग्रेस के जिस किसी सीनीयर लीडर को स्पीकर पद की पेशकश की जा रही है, वह इस जिम्मेदारी को लेने से मना कर रहा है। 

Karnataka:  कर्नाटक में नया नाटक, विधानसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठने को कोई तैयार नहीं 
विधानसभा अध्यक्ष बनना नहीं चाहते हैं एमएलए।
  • स्पीकर बनने के लिए कोई तैयार नहीं 
  • 19 साल में जो भी इस कुर्सी पर बैठा है वह चुनाव हार गया 

बेंगलुरु। कर्नाटक में सीएम, डिप्टी सीएम व मिनिस्टर्स की शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव चुनौती बन गया है। स्पीकर की कुर्सी को लेकर नया नाटक शुरु हो गया है। कांग्रेस के जिस किसी सीनीयर लीडर को स्पीकर पद की पेशकश की जा रही है, वह इस जिम्मेदारी को लेने से मना कर रहा है। 

Jharkhand : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप अरेस्ट, स्टेट पुलिस ने 25 लाख का इनाम कर रखा था घोषित
जानकार सोर्सेज का कहना है कि उन्हें इस कुर्सी से जुड़ी मनहूसियत का डर सता रहा है। कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले नेताओं को अगले चुनाव में हार मिली है।  उनका राजनीतिक करियर पूरी तरह समाप्त हो गया है। पिछली बीजेपी सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी भी चुनाव हार गये हैं। उनकी हार ने पार्टी के साथ-साथ स्टेट एक मजबूत नेता के रूप में उनकी ताकत पर सवाल खड़ा कर दिया।
बताया जाता है कि 2004 के बाद से जो भी कर्नाटक में विधानसभा स्पीकर के प्रतिष्ठित पद पर बैठा, उसे अपने राजनीतिक करियर में गहरा झटका लगा है। के.आर. पेट सीट से कृष्णा जो एस.एम. कृष्णा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में 2004 में विधानसभा अध्यक्ष बने 2008 में चुनाव हार गये। इसके बाद 2013 में विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले सीनीयर कांग्रेसी कगोडू थिम्मप्पा 2018 में चुनाव हार गये। वर्ष 2016 में इस कुर्सी पर बैठने वाले पांच बार के एमएलए के.बी. कोलीवाड भी 2018 में आम चुनाव हार गये। 2019 में उपचुनाव भी हार गये।
कांग्रेस-JD (S) गवर्नमेंटर में 2018 में स्पीकर रहे रमेश कुमार 10 मई को हुए चुनाव में हार गये थे। कांग्रेस पार्टी को स्पीकर पोस्ट के लिए सीनीयर को मनाने में मुश्किल हो रही है। सीएम सिद्दारमैया ने घोषणा की थी कि कांग्रेस के सीनीयर लीडर आर.वी. देशपांडे सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के तीन दिवसीय पहले सत्र में अस्थाई अध्यक्ष बनेंगे। सेशन के दौरान नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।