कर्नाटक: विधानसभा में भाषण के वक्त खुल गयी एक्स सीएम सिद्धारमैया की धोती, शिवकुमार ने बताया तो कस लिया

कर्नाटक विधानसभा में एक्स सीएम सिद्धारमैया खड़े होकर अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच एमएलए सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अचानक उन्हें बीच में ही टोका। शिवकुमार ने एक्स सीएम के कान में धीरे से कहा कि उनकी धोती गिरने वाली है। इसके बाद तो विधानसभा में ठहाके लगने लगे। अपने सहयोगी से यह बात सुन सिद्धारमैया ने कहा, 'अच्छा ऐसा है क्या।' इसके बाद अपनी सीट पर बैठने से पहले उन्होंने ऐलान किया कि धोती कसने के बाद वो अपनी बात पूरी करेंगे।

कर्नाटक: विधानसभा में भाषण के वक्त खुल गयी एक्स सीएम सिद्धारमैया की धोती, शिवकुमार ने बताया तो कस लिया
  • बोले- कोरोना रिवकवरी के बाद बढ़ गया है 4-5 किलो वजन 

बंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में एक्स सीएम सिद्धारमैया खड़े होकर अपनी बात रख रहे थे। इसी बीच एमएलए सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अचानक उन्हें बीच में ही टोका। शिवकुमार ने एक्स सीएम के कान में धीरे से कहा कि उनकी धोती गिरने वाली है। इसके बाद तो विधानसभा में ठहाके लगने लगे। अपने सहयोगी से यह बात सुन सिद्धारमैया ने कहा, 'अच्छा ऐसा है क्या।' इसके बाद अपनी सीट पर बैठने से पहले उन्होंने ऐलान किया कि धोती कसने के बाद वो अपनी बात पूरी करेंगे। उस वक्त सिद्धारमैया मैसूर गैंगरेप को लेकर पुलिसिया कार्रवाई के विषय में अपनी बात रख रहे थे।

जम्मू-कश्मीर : उड़ी में एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में आर्म्स और गोला-बारूद बरामद

अपनी धोती कसने के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि कोविड-19 से उबरने के बाद उनका वजन चार-पांच किलोग्राम बढ़ गया है। इस वजह से उनके पेट का साइज बढ़ गया जिसकी वजह से धोती खुल कर गिरनी शुरू हो गई थी। इसके बाद आरडीपीआर मिनिस्टर केएस ईश्वरप्पा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी धोती उतर गई ईश्वरप्पा। जब ट्रेजरी बेंच से किसी ने मदद की पेशकश की तो सिद्धारमैया ने जवाब दिया, 'चूंकि आप दूसरी तरफ बैठे हैं, इसलिए मैं आपसे मदद नहीं मांगूंगा।

महाराष्ट्र: आठ महीने तक प्रेमी और दोस्तों ने किया गैंगरेप, 33 पर FIR, पुलिस ने 26 को किया अरेस्ट
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल 
कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सिद्धारमैया अपनी सीट के पास खड़े होकर भाषण दे रहे थे तब ही डीके शिवकुमार उन्हें बीच में आकर टोकते हैं। उनके टोकने के बाद विधानसभा के अंदर ठहाके लगने लगते हैं। कांग्रेस एमएलएरमेश कुमार ने कहा, 'हमारे अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया के कान में कहा कि अपनी और अपनी पार्टी की इमेज को बचाइए। लेकिन सिद्धारमैया ने पूरे हाउस में इसका ऐलान किया। हम बीजेपी के लोग हमारी छवि खराब करने का इंतजार कर रहे हैं।