कर्नाटक: तुमकुर जिले में पैसेंजर्स से भरी बस पलटी, आठ लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास पैसेंजर्स से भरी एक बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश स्टूडेंट्स हैं। 

कर्नाटक: तुमकुर जिले में पैसेंजर्स से भरी बस पलटी, आठ लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

बेंगलुरु। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास पैसेंजर्स से भरी एक बस के पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में अधिकांश स्टूडेंट्स हैं। 

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागी हाइपरसोनिक मिसाइल, आर्म्स डिपो को किया नष्ट

तुमकुर पुलिस ने बताया है कि हादसा पावागड़ा कस्बे के पास पलावल्ली कट्टे गांव में हुआ। प्राइवेट बस पावागड़ा से होसाकोटे जा रही थी। बस ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया जिससे बस अचानक पलट गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। मौकें पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुमकुर हॉस्पिटल में एडमिट कराया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही और हाइ स्पीड वाहन चलाने की बात सामने आई है। बस में 100 से अधिक पैसेंजर सवार थे। 
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कर्नाटक के तुमकुर में एक बस दुर्घटना में लोगों की जान जाने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।