झाारखंड: सेंट्रल एजेंसियों के एक्शन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन-यह बीजेपी की गीदड़ भभकी , हम नहीं हैं अपवाद

स्टोन माइंस लीज मामले में कानूनी व तकनीकी  मुश्किलों में घिरे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई  को गीदड़ भभकी बताया है। उन्होंने कहा कि हम अपवाद नहीं हैं।

झाारखंड: सेंट्रल  एजेंसियों के एक्शन पर  बोले सीएम हेमंत सोरेन-यह बीजेपी की गीदड़ भभकी , हम नहीं हैं अपवाद
  • बाबूलाल मरांडी गये  दिल्ली, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

रांची। स्टोन माइंस लीज मामले में कानूनी व तकनीकी  मुश्किलों में घिरे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में सेंट्रल एजेंसियों की कार्रवाई  को गीदड़ भभकी बताया है। उन्होंने कहा कि हम अपवाद नहीं हैं।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जबाव, कहा- माइंस लीज मामले में याचिका राजनीतिक साजिश

सीएम ने कहा कि बीजेपी राजनीति की जो परिभाषा गढ़ना चाह रही है, उसे समझने के लिए उन्होंने बच्चों के खेल-खेल में हारने पर विकेट-बाल लेकर भागने की प्रवृति का उदाहरण दिया। सीएम ने कहा कि भाजपा राजनीतिक लड़ाई के मैदान में नहीं जीत पाती है तो अपनी मशीनरी का 'सदुपयोग' करके उसे लगता है कि वह पार पा लेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा है नहीं और न ही होगा। प्रोजेक्ट भवन में शुक्रवार को चुनाव आयोग की त्वरित कार्रवाई से जुड़े मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग से ही पूछना बेहतर होगा लेकिन देश में कानून है, संविधान है। इसके विरुद्ध जो जाता है उसे परिणाम भी भुगतना पड़ता है।

 बीजेपी का खेल सबको पता

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम राज्य का अधिकार केंद्र से मांगते रहेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने मीडिया को इसे सकारात्मक रूप से समझने की सलाह देते हुए कहा कि जो हो रहा है, उसका परिणाम और उद्देश्य पता है। हेमंत ने कहा कि बीजेपी ने 20 वर्षों में कुछ नहीं किया। इन बीस वर्षों में बीजेपी ने सबसे बड़े दल का दर्जा खोया और सत्ता भी खोई तो तकलीफ होना लाजिमी है। ये येन-केन-प्रकारेण जुगत लगा रहे हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है। सरकार पूरी मजबूती के साथ अपना काम करेगी। सवाल किया कि जेपीएससी की सीबीआई जांच का आजतक क्या परिणाम निकला ? वह दिन दूर नहीं, जब सरपंच और मुखिया की भी केंद्र सरकार ईडी जांच कराने पहुंचेगी।

बाबूलाल मरांडी गये  दिल्ली, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

रांची। झारखंड के एक्स सीएम नव बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गये। बताया जाता है कि वे प्रदेश के राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करायेंगे।बाबूलाल मरांडी के खिलाफ स्पीकर न्यायाधिकरण में दल-बदल मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। बीजेपी को आशंका है कि मरांडी के खिलाफ प्रतिकूल फैसला आ सकता है। न्यायाधिकरण की अगली सुनवाई सोमवार को निर्धारित है। बाबूलाल मरांडी भी स्वयं स्पीकर की मंशा पर संदेह जता चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण से वे नेताओं को अवगत करायेंगे ताकि प्रतिकूल फैसला आने की स्थिति में प्रभावी कदम उठाया जा सके।