Jharkhand : गुमला में 15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा एनकाउंटर में मारा गया
झारखंड के गुमला में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 15 लाख का इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर। क्षेत्र में लंबे समय से आतंक फैला रहा था मार्टिन।

रांची। झारखंड के गुमला मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंगलवार की देर रात कामडारा पुलिस स्टेशन एरिया के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में हुई एनकाउंटर में पीएलएफआई कमांडर 15 लाख इनामी मार्टिन केरकेट्टा को ढेर कर दिया है। मारे गये उग्रवादी पास से आर्म्स बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद एमपी ढुलू महतो की दिल्ली में बड़ी पहल — कोयला व कृषि मंत्री से की अहम मुलाकात
गुप्त सूचना पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन
बताया जाता है कि गुमला एसपी हरिश बिन जमा को कामडारा पुलिस स्टेशन एरिया के चंगाबाड़ी ऊपरटोली में पीएलएफआई उग्रवादी के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में एसपी ने पुलिस की एक टीम गठित की। पुलिस टीम को एरिया में सर्च ऑपरेशन चला आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मारा गया। ऑपरेशन टीम में गुमला जिले की नक्सली क्यूआरटी और दो पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ-साथ लोकल पुलिस स्टेशन का आर्म्स गाार्ड भी शामिल थे।
दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद मार्टिन संभाल रहा था पीएलएफआई की जिम्मेवारी
उल्लेखनीय है कि मार्टिन केरकेट्टा मूल रूप से गुमला जिले के कामडारा के रेड़मा गांव का निवासी था। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद उस पर संगठन की जिम्मेवारी थी। मार्टिन पीएलएफआई के केंद्रीय समिति का सदस्य था।
बचपन में साथ पढ़े हैं दिनेश और मार्टिन
मार्टिन शुरुआती दिनों से ही दिनेश गोप के साथ रह रहा था। दोनों बचपन में लापुंग के महुगांव स्थित स्कूल में एक साथ पढ़े थे। बाद में दोनों ने एक साथ पीएलएफआई संगठन का विस्तार भी किया। मार्टिन कई घटनाओं में दिनेश गोप के साथ शामिल रहा है। सरकार ने मार्टिन पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा था।