झारखंड: पलामू में बनेगा छह मंजिला हाईटेक पुलिस भवन, एक ही छत के नीचे होंगे चार थाने
पलामू में अगले महीने से 17.63 करोड़ की लागत से 6 मंजिला आधुनिक पुलिस भवन का निर्माण शुरू होगा। एक ही छत के नीचे साइबर, महिला, एससी-एसटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट संचालित होंगे।
- 17.63 करोड़ की लागत से बनेगा जी+6 बहुमंजिला भवन
- अगले महीने से शुरू होगा निर्माण कार्य
पलामू। झारखंड के पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल होने जा रही है। जिले में अगले महीने से 6 मंजिला (जी+6) अत्याधुनिक पुलिस भवन का निर्माण शुरू होगा। यह भवन सदर थाना के पास फोरलेन बाइपास के किनारे बनाया जायेगा, जिस पर लगभग 17.63 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
यह भी पढ़ें: Dhanbad : नेशनल लोक अदालत ने रचा रिकॉर्ड: 3.70 लाख मामलों का निपटारा, 181 करोड़ से अधिक की रिकवरी
इस बहुमंजिला पुलिस भवन में चार महत्वपूर्ण थानों को एक ही छत के नीचे स्थापित किया जाएगा। इनमें साइबर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य पुलिस सेवाओं को सुव्यवस्थित करना और आम नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
फ्लोर वाइज होगी थानों की व्यवस्था
प्रस्तावित भवन में थानों का संचालन इस प्रकार किया जायेगा—
पहला तल: साइबर थाना
दूसरा तल: महिला थाना
तीसरा तल: एससी-एसटी थाना
चौथा तल: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
हर फ्लोर पर थाना प्रभारी कक्ष, सिरिस्ता, महिला व पुरुष हाजत, कैंटीन और गोपनीय शाखा के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे।
एक छत के नीचे सभी सुविधाएं
इस बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन के निर्माण से पुलिस कार्यों में बेहतर समन्वय स्थापित होगा। पीड़ितों को अलग-अलग स्थानों पर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मामलों के त्वरित निपटारे में मदद मिलेगी। साथ ही, एक ही परिसर में थानों के संचालन से भूमि की बचत और लागत में कमी भी होगी।
वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर संचालित हैं थाने
फिलहाल साइबर थाना पलामू जिला स्कूल के विज्ञान भवन में संचालित हो रहा है, महिला थाना शहर थाना परिसर में, जबकि एससी-एसटी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सदर थाना परिसर में कार्यरत हैं। नए भवन के बनने से इन सभी इकाइयों को एक ही परिसर में लाया जाएगा।
आवासीय सुविधा भी होगी उपलब्ध
प्रस्तावित भवन में आधुनिक कार्यालय, बैठक कक्ष, रिकॉर्ड रूम और सुरक्षा मानकों के अनुरूप ढांचा विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। भवन के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण भी किया जाएगा।
टेंडर प्रक्रिया पूरी
झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य के आठ जिलों में ऐसे बहुमंजिला थानों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पलामू भी शामिल है। इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रांची के संवेदक को कार्य आवंटित किया गया है। जिला प्रशासन ने निर्माण के लिए आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी है। इस संबंध में पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि संवेदक द्वारा अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू किए जाने की संभावना है।






