झारखंड: तीन सीनीयर आईपीएस का ट्रांसफर, अनिल पाल्टा एडीजी रेल व प्रशांत सिंह सीआइडी चीफ होंगे

झारखंड गवर्नमेंट ने सोमवार को एडीजी रैंक  के तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा को एडीजी रेल बनाया गया है। 

झारखंड: तीन सीनीयर आईपीएस का ट्रांसफर, अनिल पाल्टा एडीजी रेल व प्रशांत सिंह सीआइडी चीफ होंगे
  • स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा को एडीजी हेडक्वार्टर का एडीशनल चार्ज
  • आरके मल्लिक होंगे एडीजी वायरलेस

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने सोमवार को एडीजी रैंक  के तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा को एडीजी रेल बनाया गया है। 


एडीजी रेल प्रशांत सिंह अब एडीजी सीआईडी होंगे। एडीजी हेडक्वार्टर आरके मल्लिक को एडीडी वायरलेस बनाया गया है। स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारीलाल मीणा को एडीजी हेडक्वार्टर का एडीशनल चार्ज दिया गया है।
पुलिस हेडक्वार्टर में अचानक तीन महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट के एडीजी ट्रांसफर को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। स्टेट में कई दिनों से बड़े पैमाने पर एसपी रैंक के आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर के कयास लगाये जा रहे हैं। इस बीच एडीजी का ट्रांसफर कर दिया गया है।