Jharkhand IAS Transfer: दुमका, देवघर समेत 14 जिलों के डीसी का ट्रांसफर, वरुण रंजन होंगे धनबाद के नये डीसी

झारखंड गवर्नमंट ने मंगलवार को 14 आइएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है। 14 जिले के डीसी बदल दिये गये हैं। इनमें कई जिलों के डीसी नये आइएस बने तो कई वर्तमान डीसी को हेडक्वार्टर भेजा गया है। 

Jharkhand IAS Transfer: दुमका, देवघर समेत 14 जिलों के डीसी का ट्रांसफर, वरुण रंजन होंगे धनबाद के नये डीसी
IAS वरुण रंजन होंगे धनबाद के नये डीसी।
रांची। झारखंड गवर्नमंट ने मंगलवार को 14 आइएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है। 14 जिले के डीसी बदल दिये गये हैं।  इनमें कई जिलों के डीसी नये आइएस बने तो कई  वर्तमान डीसी को हेडक्वार्टर भेजा गया है। 

ट्रांसफर को लेकर कार्मिक विभाग में अधिसूचना जारी कर दी है. जिन अधिकारियों को कोई दायित्व नहीं मिला है वो कार्मिक विभाग में अपना योगदान देंगे। देवघर डीसी मंजूनाथ भजयंत्री को पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर) का डीसी बनाया गया है। मगर उन्हें देवघर श्रावणी मेला को लेकर सभी जानकारी व्यावहारिक रूप से साझा करने के बाद ही प्रभार अदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। पलामू डीसी ए दोड्डे को दुमका, दुमका डीसी रवि शंकर को सरायकेला-खरसांवा का डीसी बनाया गया है। इन्हें भी बासुकीनाथ श्रावणी मेला की सभी जानकारी साझा करने के बाद ही प्रभार अदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। पाकुडृ डीसी वरूण रंजन को धनबाद का डीसी बनाया गया है।

नाम कहा थे कहां गये
1. ए. दोड्डे  डीसी पलामू डीसी दुमका
2. मंजूनाथ भजंत्री डीसी देवघर डीसी जमशेदपुर
3. रविशंकर शुक्ला डीसी दुमका डीसी सरायकेला खरसावां 
4. शशि भूषण मेहरा डीडीसी गिरिडीह डीसी जामताड़ा
5. मृत्यंजल वर्णवाल निबंधक सहयोग समितियां डीसी पाकुड़
6. अजय कुमार सिंह निदेशक जियाडा डीसी सिमडेगा
7. शशि रंजन डीसी खूंटी डीसी पलामू
8. वरुण रंजन डीसी पाकुड़ डीसी धनबाद
9. कर्ण सत्यार्थी उत्पाद आयुक्त डीसी गुमला
10. मेघा भारद्वाज संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग कोडरमा डीसी
11. चंदन कुमार निदेशक, कृषि रामगढ़ डीसी
12. हिमांशु मोहन संयुक्त सचिव, पर्यटन लातेहार डीसी
13. विशाल सागर निदेशक, सूचना प्रोद्यौगिकी डीसी देवघर
14. लोकेश मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त डीसी खूंटी

संदीप सिंह समेत कई आइएएस कार्मिक में भेजे गये
डीडीसी गिरिडीह शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा डीसी, निबंधक सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार वर्णवाल को पाकुडृ डीसी, क्षेत्रीय निदेशक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास अजय कुमार सिंह को सिमडेगा डीसी, खूंटी डीसी शशि रंजन को पलामू, डीसी, उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी को गुमला डीसी, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग मेघा भारद्वाज को कोडरमा डीसी, निदेशक कृषि चंदन कुमार को रामगढ़ृ डीसी, संयुक्त सचिव कला संस्कृति हिमांशु मोहन को लातेहार डीसी, निदेशक आईटी विशाल सागर को देवघर डीसी, आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा को खूंटी डीसी बनाया गया है।